81. जाहरपीर के नाम से कौन से लोक देवता को जाना जाता है?
(A) हड़बू जी
(B) गोगा जी
(C) देवनारायण जी
(D) रामदेवजी
Show Answer
Hide Answer
82. कथन- रेतीली मिट्टी में उपजाऊ तत्वों की मात्रा कम तथा लवण की मात्रा अधिक होती है। कारण- लवणीय मिट्टी में कुछ घास अवश्य उत्पन्न हो जाती है।
(B) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(C) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(D) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
Show Answer
Hide Answer
83. नागदा में स्थित सहस्त्र बाहु मंदिर किस देवता को समर्पित है ?
(A) लक्ष्मी
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) विष्णु
Show Answer
Hide Answer
84. जयपुर में ब्ल्यू पोटरी निर्माण की शुरूआत का श्रेय किसे है ?
(A) महाराजा मानसिंह
(B) महाराजा रामसिंह
(C) महाराजा ईश्वरी सिंह
(D) महाराजा जयसिंह
Show Answer
Hide Answer
85. Cwg प्रदेश के अन्तर्गत आने वाला राजस्थान का भूभाग कौनसा है ?
(A) अरावली पर्वत के उत्तरी तथा उत्तरी पश्चिमी भाग
(B) अरावली पर्वत के पश्चिमी भाग केवल
(C) इस जलवायु प्रकार में राजस्थान का कोई भूभाग नहीं है।
(D) अरावली पर्वत के दक्षिणी पूर्वी एवं पूर्वी भाग
Show Answer
Hide Answer
86. सुमेलित किजिए:
प्राकृतिक भाग औसत वर्षा
(अ) उत्तरी-पश्चिमी रेगिस्तान 1. 12 से 15 सेमी.
(ब) पूर्वी मैदान 2. 40 से 80 सेंमी.
(स) मध्यवर्ती पहाडी प्रदेश 3. 20 में 90 सेंमी.
(द) दक्षिण-पूर्वी पठार 4. 75 सेंमी.
(A) 4, 3, 2, 1
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 2, 3, 1, 4
(D) 1, 2, 3, 4
Show Answer
Hide Answer
87. रजिया रा सोरठा नामक ग्रन्थ के लेखक कौन है ?
(A) गोपीनाथ
(B) किसनो
(C) कृपाराम
(D) सागरदान
Show Answer
Hide Answer
88. सूरज प्रकाश ग्रंथ में किस राज्य के शासकों की जानकारी मिलती है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
89. राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर अंकित की गई थी?
(A) 1991
(B) 2001
(C) 2011
(D) 1981
Show Answer
Hide Answer
90. राजस्थान सरकार ने बजट 2018-19 में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए कुल कितने पदों पर भर्ती जारी करने की घोषणा की थी ?
(A) 74 हजार
(B) 77 हजार
(C) 75 हजार
(D) 70 हजार
Show Answer
Hide Answer
91. किस अवधि में राजस्थान में संभागीय व्यवस्था अस्तित्व में नहीं रही है ?
(A) 1970 – 1990 ई.
(B) 1962 – 1987 ई.
(C) 1966 – 1987 ई.
(D) 1965 – 1989 ई.
Show Answer
Hide Answer
92. जेम्स टॉड ने किसे राठौडो का यूलीसैस कहां है ?
(A) राव चन्द्रसेन
(B) महाराजा अजीतसिंह
(C) महाराजा जसवन्त सिंह
(D) वीर दुर्गादास
Show Answer
Hide Answer
93. फूलडोल-उत्सव मनाया जाता है –
(A) वल्लभ पंथ द्वारा
(B) परनामी पंथ द्वारा
(C) रामस्नेही पंथ द्वारा
(D) सतनामी पंथ द्वारा
Show Answer
Hide Answer
94. 1948 में किनको मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया था ?
(A) कुंवर मान सिंह
(B) महाराजा विजेन्द्र सिंह
(C) महाराजा उदयभानसिंह
(D) महाराजा भीमसिंह
Show Answer
Hide Answer
95. लोकदेवता रामदेवजी ने किस सन में जीवित समाधि ली थी ?
(A) 1468 ई.
(B) 1448 ई.
(C) 1458 ई.
(D) 1438 ई.
Show Answer
Hide Answer
96. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का दायित्व है
(A) भारत निर्वाचन आयोग का
(B) मुख्य चुनाव अधिकरी, राजस्थान का
(C) पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार का
(D) राज्य निर्वाचन आयोग का
Show Answer
Hide Answer
97. राजस्थान साहित्य अकादमी स्थित है –
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
98. गड़ीसर सरोवर कहां स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) माउण्ट आबू
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
99. दलपत विजय द्वारा लिखित ग्रंथ है ?
(A) खुम्माण रासो एवं जसवंत रासो
(B) खुम्माण रासो, जसवंत रासो एवं सगत रासो
(C) खुम्माण रासो एवं विजयपल रासो
(D) केवल खुम्माण रासो
Show Answer
Hide Answer
100. आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आन्दोलन का सूत्रपात कब किया ?
(A) 1945 ई.
(B) 1949 ई.
(C) 1942 ई.
(D) 1952 ई.
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |