41. 5 क्रमागत संख्याओं का औसत 125 है, तो सबसे बड़ी संख्या क्या है?
(A) 121
(B) 127
(C) 128
(D) 126
Show Answer
Hide Answer
42. 21 लड़कियों की किसी पक्ति में जब मोनिका चार स्थान दायीं ओर चली जाती है तो उसका स्थान बायीं ओर से 12वां हो जाता है। पंक्ति में दायीं ओर से उसका मुल स्थान क्या था?
(B) 11वां
(C) 9वां
(D) 10वां
Show Answer
Hide Answer
43. किसी घन के सभी फलकों को आसमानी रंग से रंगा हुआ है तथा इसको 125 छोटे एवं बराबर घनों में काटा गया है, तो नए घनों में कितने घनों की एक ही फलक रंगीन है?
(A)16
(B) 24
(C) 8
(D) 54
Show Answer
Hide Answer
44. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) N
(B) P
(C) D
(D) X
Show Answer
Hide Answer
45 आग : राख :: विस्फोट : ?
(A) ज्वाला
(B) मृत्यु
(C) ध्वनि
(D) मलबा
Show Answer
Hide Answer
46. मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट कौनसा संगठन जारी करता है ?
(A) UNDP
(B) UNO
(C) WTO
(D) WHO
Show Answer
Hide Answer
47. तेल अबीब किस देश का प्रमुख शहर है ?
(A) सऊदी अरब
(B) इजराइल
(C) इराक
(D) ईरान
Show Answer
Hide Answer
48. रजिया सुल्तान का शासन काल कितने वर्ष का था ?
(A) 4 साल लगभग
(B) 2 साल लगभग
(C) 6 साल लगभग
(D) 8 साल लगभग
Show Answer
Hide Answer
49. अक्रिय गैसे है।
a. Ar b, Kr c. xe d. Rn
(A) c,d
(B) a,b,c
(C) केवल a
(D) a,b,c,d
Show Answer
Hide Answer
50. तीस्ता नदी का उद्गम किस राज्य में है ?
(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर
Show Answer
Hide Answer
51. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया?
(A) विष्णुगुप्त
(B) बहमगुप्त
(C) वृहद्रथ
(D) उपगुप्त
Show Answer
Hide Answer
52. Rohini Prison Complex कहां स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) अंदमान निकोबार
(C) पंदुचेरी
(D) लक्ष्यद्वीप
Show Answer
Hide Answer
53. कौन भारतीय राष्ट्रपति लोक सभा के अध्यक्ष भी रहे है ?
(A) वी.वी. गिरी
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(D) एम. हिदायतुल्ला
Show Answer
Hide Answer
54. रोमेलु लुकाकू किस देश के फुटबॉलर है ?
(A) बेल्जियम
(B) फ्रांस
(C) क्रोएशिया
(D) ब्राजील
Show Answer
Hide Answer
55. ओ.पी. कोहली किस राज्य के राज्यपाल है?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
Show Answer
Hide Answer
56. The Spirit of Law किस लेखक की पुस्तक है ?
(A) वाल्टेयर
(B) मॉण्टेस्क्यू
(C) रूसो
(D) अब्राहम लिंकन
Show Answer
Hide Answer
57. विश्व स्वस्थ संगठन (डब्लूएचओ) ने विश्व के सबसे प्रदूषित 20 शहरों की रिपोर्ट 1 मई 2018 को जारी
की। इसमें भारत के कितने शहरों को शामिल किया गया?
(A) 18
(B) 14
(C) 10
(D) 12
Show Answer
Hide Answer
58. किस दिनांक को पंडित नेहरु के नेतृत्व में भारत की पहली अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का गठन किया गया ?
(A) 24 अगस्त 1946
(B) 28 अगस्त 1946
(C) 30 अगस्त 1946
(D) 20 अगस्त 1946
Show Answer
Hide Answer
59. मच्छर किस संघ के जन्तु है ?
(A) आथ्रोपोडा
(B) निमेटोडा
(C) एनीलीडा
(D) मोलस्का
Show Answer
Hide Answer
60. महान धार्मिक घटना महामस्तकाभिषेक निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिये की जाती है ?
(A) बाहुबली
(B) महावीर
(C) नटराज
(D) बुद्ध
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |