41. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 142
(B) 127
(C) 158
(D) 188
Show Answer
Hide Answer
42. एक द्विअंकिय संख्या के अंको का योग 12 है। अंको को उलट देने पर प्राप्त नयी संख्या मूल संख्या से 54 अधिक है, तो मूल संख्या कितनी है?
(A) 93
(B) 39
(C) 48
(D) 28
Show Answer
Hide Answer
43. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज अस्पताल की नर्स का, वृत विवाहित का और वर्ग प्रशिक्षित नर्स का प्रतिनिधित्व करता है, तो प्रशिक्षित नर्स की संख्या क्या है?

(A) 7, 5
(B) 1, 5
(C) 3, 6
(D) 5, 6
Show Answer
Hide Answer
44. यदि किसी संख्या में 40 प्रतिशत की कमी की जाती है, तो वह किसी दूसरी संख्या का दो तिहाई बन जाती है। पहली संख्या का दूसरी संख्या से क्या अनुपात है ?
(A) 9:10
(B) 8:9
(C) 10:9
(D) 9:8
Show Answer
Hide Answer
45. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
A1 M 3 b
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer
Hide Answer
46. मुगल शासक बाबर द्वारा लिखित पुस्तकें किस भाषा में है ?
(A) फारसी
(B) उर्दू
(C) अरबी
(D) तुर्की
Show Answer
Hide Answer
47. बॉलीवुड के किस अभिनेता द्वारा 27 मई, 2018 को नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विज्ञापन अभियान की शुरुआत की?
(A) मनोज वाजपेयी
(B) अमिताभ बच्चन
(C) अक्षय कुमार
(D) रणवीर सिंह
Show Answer
Hide Answer
48. कौनसे एशियाई देश को अभी तक फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी प्राप्त नहीं हुई है ?
(A) रूस
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) जापान
Show Answer
Hide Answer
49. माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार किसने किया था ?
(A) IBM ने
(B) इंटेल ने
(C) APPLE ने
(D) HCL ने
Show Answer
Hide Answer
50. संख्या की दृष्टी से निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में राष्ट्रीय उद्यान की संख्या सर्वाधिक है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उतराखंड
Show Answer
Hide Answer
51. निम्नलिखित सूचि में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) ग्रेगोरियन कैलेण्डर – 1582 ई.
(B) हिजरी कैलेण्डर – 238 ई.
(C) शक संवत् – 78 ई.
(D) विक्रम संवत् – 57 ई. पू.
Show Answer
Hide Answer
52. किस एक्ट के द्वारा सिविल सेवको के चयन के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया ? (A) Act 1833
(B) Act 1853
(C) Act 1861
(D) Act 1858
Show Answer
Hide Answer
53. बर्फ पर उगने वाले शैवाल को क्या कहते है ?
(A) क्रिप्टो फाइट्स
(B) द्वेकियो फाइट्स
(C) लिथो फाइट्स
(D) टेरिडो फाइट्स
Show Answer
Hide Answer
54. भारत के महान्यायवादी (Attorney General) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –
(A) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(B) उसमे वहीं योग्यता होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती है।
(C) उसे संसद के किसी भी एक सदन का सदस्य होना चाहिए।
(D) संसद द्वारा महाभियोग लगा कर उसे हटाया जा सकता है।
उक्त कथनों में से कौनसे कथन सही है?
(A) 1 और 3
(B) 1 और 2
(C) 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
Show Answer
Hide Answer
55. टी.एन. शेषन का भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यकाल कौनसा है ?
(A) 1996-2001
(B) 2004-2005
(C) 1990-1996
(D) 1986-1990
Show Answer
Hide Answer
56. भारत के किस राज्य में केन्द्रीय काराग्रहों की संख्या सर्वाधिक है ?
(A) तमिलनाडु
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
Show Answer
Hide Answer
57. अरविन्द सुब्रह्मण्यम’ के चर्चा में होने का कारण है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आरबीआई का डायरेक्टर नियुक्त होने के कारण
(C) नीति आयोग की सदस्यता ग्रहण करने के कारण
(D) वित्त मंत्रालय के मुख्य सलाहकार पद से त्याग पत्र देने के कारण
Show Answer
Hide Answer
58. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किसमें उल्लेखित है ?
(A) कठोपनिषद्
(B) छांदोग्य उपनिषद्
(C) ऋग्वेद संहिता
(D) ऐतरेत ब्राह्मण
Show Answer
Hide Answer
59. निम्न में कौनसा विकार अनुवांशिक नहीं है ?
(A) फिनाइल कीटोन्यूरिया
(B) हीमोफिलिया
(C) डाउन सिंड्रोम
(D) वर्णान्धता
Show Answer
Hide Answer
60. डाउन्स घास के मैदान कहां पाए जाते है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) रूस
(D) ब्राज़ील
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |
Nice