41. एक बड़े घन के सभी फलकों को लाल रंग से रंगा है तथा इसे 64 समान छोटे घनों में काटा गया है, तो दो निकटवर्ती फलकों पर रंग वाले घनों की संख्या कितनी है?
(A) 24
(B) 8
(C) 0
(D) 16
Show Answer
Hide Answer
42. बच्चों की किसी कतार में दीपा बायें से 5वें स्थान पर है और विजय दांए से 6वें स्थान पर है। जब ये दोनो आपस में अपना स्थान बदल लेते है, तो दीपा बायें से 13वें स्थान पर आ जाती है। बताइए कि दायें से विजय किस स्थान पर होगा?
(B) 24वां
(C) 12वां
(D) 14वां
Show Answer
Hide Answer
43. यदि एक आदमी अपना ठेला 720 रूपये में बेचे, तो उसे 25% की हानि होगी। 25% का लाभ के लिए विक्रय मूल्य है
(A) 1200 रूपये
(B) 960 रूपये
(C) 1000 रूपये
(D) 2100 रूपये
Show Answer
Hide Answer
44. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) शतरंज
(B) फुटबाल
(C) क्रिकेट
(D) वालीबॉल
Show Answer
Hide Answer
45. कोई धनराशि 2 वर्ष के अंत में 2250 रूपये और 5 वर्ष के अंत में 2625 रूपये हो जाती है। यदि व्यक्ति को केवल साधारण ब्याज मिलता है, तो ब्याज की दर कितनी है?
(A) 6.5%
(B) 8%
(C) 6.25%
(D) 5%
Show Answer
Hide Answer
46. जब भारतीय न्याय पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे
(A) पी. एन. भगवती
(B) ए. एस. आनंद
(C) ए. एम. अहमदी
(D) इ. एम. हिदायतुल्ला
Show Answer
Hide Answer
47. विम्बलडन चैम्पियनशिप 2018 का पुरूष एकल उप विजेता कौन है?
(A) रॉफेल नडाल
(B) केविन एण्ड्रसन
(C) माइक ब्रायन
(D) नोवाक जोकोविच
Show Answer
Hide Answer
48. निम्नलिखित में से किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ?
1. वित्त आयोग के अध्यक्ष 2. योजना आयोग के उपाध्यक्ष 3. संघ राज्य-क्षेत्र के मुख्यमंत्री
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1
Show Answer
Hide Answer
49. केन्द्र सरकार ने किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराज वीर विक्रम माणिक्य हवाई अड्डा कर दिया है ?
(A) दिसपुर
(B) गंगटोक
(C) अगरतला
(D) इम्फाल
Show Answer
Hide Answer
50. निम्नलिखित में से किसने वोस्कोडिगामा का कालीकट में स्वागत किया था ?
(A) गैस्पर कोरिया
(B) जमोरिन
(C) अल्बूकार्क
(D) डॉन अलमदा
Show Answer
Hide Answer
51. पैन्जिया के चारों ओर फैला महासागर कौनसा है ?
(A) पैन्यलासा
(B) टैथीस
(C) अटलाण्टिक
(D) आर्कटिक
Show Answer
Hide Answer
52. अबादान शहर किस देश का प्रमुख शहर है ?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) अफगानिस्तान
(D) सऊदी अरब
Show Answer
Hide Answer
53. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है ?
(A) MSIC
(B) ULSIC
(C) SSIC
(D) VLSIC
Show Answer
Hide Answer
54. निम्न में से किन किन स्थानों पर केन्द्रीय कारागार स्थित है –
1. उदयपुर 2. कोटा 3. जयपुर 4. गंगानगर
(A) 1, 2, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4
Show Answer
Hide Answer
55. प्रोटियम के परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(A) 2
(B) 0
(C) 4
(D) 1
Show Answer
Hide Answer
56. रेहला’ नामक पुस्तक किस शासक के समय की घटनाओं का विवरण है ?
(A) फिरोज तुगलक
(B) बहलोल लोदी
(C) इब्राहीम लोदी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Show Answer
Hide Answer
57. किस देश में जीवन की गुणवत्ता 2020′ कार्यक्रम 5 मई 2018 को लॉन्च की गई ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) साऊदी अरब
(D) जापान
Show Answer
Hide Answer
58. काबिनी, भवानी और अमरावती किस नदी की सहायक नदियाँ है ?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) कृष्णा
Show Answer
Hide Answer
59. भारतीय संविधान के भाग 5 के अंतर्गत कुल कितने अनुच्छेद है ?
(A) 26
(B) 29
(C) 28
(D) 27
Show Answer
Hide Answer
60. थेलोफायटा एवं ब्रायोफाईटा किस जगत के वर्ग है ?
(A) मोनेरा जगत
(B) जंतु जगत
(C) प्रोस्टेटा
(D) पादप जगत
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |