Rajasthan Jail Prahari Exam Paper - 28 Oct. 2018 (Shift-2)

Rajasthan Jail Prahari Exam Paper – 28 Oct. 2018 (Shift-2)

61. संसद विधि द्वारा संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना कर सकेंगी । यह किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?

(A) अनुच्छेद 3
(B) अनुच्छेद 4
(C) अनुच्छेद 5
(D) अनुच्छेद 2

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

62. “बोस्टन चाय पार्टी’ नामक घटना कब हुई ?
(A) 1772 AD
(B) 1771 AD
(C) 1773 AD
(D) 1770 AD

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

63. समशीतोष्ण कटिबंधीय घास क्षेत्रों में निवास करने वाली जनजाति कौन सी है ?
(A) नागा
(B) एस्किमों
(C) पिग्मी
(D) किगीज

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

64. भारत का सबसे छोटा (क्षेत्रफल की दृष्टि से) केन्द्र शासित प्रदेश कौनसा है?
(A) पुंडुचेरी
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) दिल्ली
(D) दमन दीव

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

65. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड सेमीफाइनल में किस देश से पराजित हुआ?
(A) ब्राज़ील
(B) अर्जेंटीना
(C) बेल्जियम
(D) क्रोएशिया

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

66. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक भारतीय षडदर्शन का भाग नहीं है ?

(A) सांख्य और योग
(B) न्याय और वैशेषिक
(C) मीमांसा और वेदांत
(D) लोकायत और कापालिक

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

67. किन दो भौतिक राशियों का मात्रक समान है ?
(A) शक्ति एवं दाब
(B) दाब एवं बल
(C) बल एवं प्रतिबल
(D) प्रतिबल एवं दाब

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

68. डब्लूएचओ ने 2 मई, 2018 को विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के किस शहर को विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर बताया ?
(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) कानपुर
(D) चेन्नई

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

69. टर्नर सिन्ड्रोम का संबंध किससे है ?
(A) स्त्री से
(B) पुरूष से
(C) पौधो से
(D) स्त्री एवं पुरूष दोनों से

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

70. लिच्छवी दोहित्र किसे कहते है ?
(A) स्कन्दगुप्त
(B) कुमारगप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) समुद्रगुप्त

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

71. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद उपबंध कहता है, “प्रत्येक राज्य में एक राज्यपाल होगा।” ?
(A) अनुच्छेद 164
(B) अनुच्छेद 155
(C) अनुच्छेद 154
(D) अनुच्छेद 153

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

72. पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र स्थित है –
(A) डूंगरपुर में
(B) उदयपुर में
(C) बांसवाड़ा में
(D) सिरोही में

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

73 राजगुरू, दानगुरू, हालगुरू एवं परमगुरू नामक उपाधियां किस शासक की थी ?
(A) बप्पा रावल
(B) राणा सांगा
(C) राणा हमीर
(D) राणा कुम्भा

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

74. सवाई माधोपुर जिले की सीमा राजस्थान के किस जिले से नहीं लगती है ?
(A) धौलपुर
(B) दौसा
(C) कोटा
(D) टोंक

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

75. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है।
(A) सहरिया
(B) भील
(C) तेहरताली
(D) कालबेलिया

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

76. लोकदेवी जीणमाता मंदिर स्थित है –
(A) सीकर
(B) बिलाड़ा
(C) जालौर
(D) करौली

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

77. किस लेखक को फारसी ग्रन्थों का हिन्दी में अनुवाद का श्रेय है ?
(A) मुंशी देवी प्रसाद
(B) महनोत नैणसी
(C) गौरी शंकर हीरानन्द ओझा
(D) कविराता श्यामलदास

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

78. राजस्थान में तेहर पंथ के प्रर्वतक रहे है।
(A) जिनसेन जी
(B) धरणीवराह जी
(C) श्रमणनाथ जी
(D) भीखण जी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

79 तार लगा वाद्य यंत्र है
(A) खड़ताल
(B) डेरू
(C) अलगोजा
(D) जन्तर

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

80. मेवाड़ में अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य कौनसा है ?
(A) रम्मत
(B) भवाई
(C) गन्धर्व
(D) गवरी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.