Rajasthan Jail Prahari Exam Paper - 29 Nov. 2018 (Shift-1)

Rajasthan Jail Prahari Exam Paper – 29 Nov. 2018 (Shift-1)

41. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये। 1. भूण 2. बच्चा 3. शीशु 4. प्रौढ 5. युवा
(A) 1,2,4,3,5
(B) 1,3,2,5,4
(C) 1,5,3,4,2
(D) 5,4,2,3,1

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

42. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
29s1
(A) 12
(B) 10
(C) 9
(D) 14

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

43. निम्न में से असंगत को चुनिये।
(A) गेंदा
(B) केला
(C) लीली
(D) गुलाब

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

44. 12 वस्तुओं को रूपये 10 की दर से खरीदा जाता है जबकि 10 वस्तुओं को 12 रूपये की दर से बेचा जाता है, तो प्रतिशत लाभ क्या है?

(A) 42
(B) 46
(C) 38
(D) 44

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

45. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात किजीए।
29s1
(A) 330
(B) 225
(C) 227
(D) 224

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

46. केन्द्रशासीत प्रदेश लक्ष्यद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौनसा उच्च न्यायालय करता है?

(A) मुंबई
(B) केरल
(C) कलकत्ता
(D) तमिलनाडू

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

47. निम्न से कौनसा तत्व अधातु है?
(A) सल्फर
(B) लिथियम
(C) सोडियम
(D) आयरन (लौहा)

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

48. डेन्यूब नदी किस महाद्वीप की नदी है?
(A) अस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रिका
(D) उत्तरी अमेरीका

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

49. पादपों में जायलम उतक किसके लिए उत्तरदायी है?
(A) भोजन का वहन
(B) जल का वहन
(C) अमिनो अम्लों का वहन
(D) ऑक्सिजन का वहन

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

50. निम्न में से कौन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नहीं रहे है?
(A) टी.एन. शेषन
(B) डा. नगेन्द्र सिंह
(C) सुकुमार सेन
(D) हीरालाल जे. कानिया

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

51. भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के तहत विवाहेत्तर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए उच्चतम न्यायालय ने उसे रद्द कर दिया है?
(A) धारा 343
(B) धारा 121
(C) धारा 497
(D) धारा 288

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

52. गलत तरीके से हिरासत के खिलाफ निम्नलिखित में से कौनसी रिट जारी की जाती है? Options (A) परमादेश
(B) बंदीप्रत्यक्षी करण
(C) अधिकार प्रच्छा
(D) निषेध

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

53. 15 किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु चार मीटर प्रति सेकण्ड के एक समान वेग से गतिशील है तो वस्तु की गतिज उर्जा कितनी होगी?
(A) 240 जूल
(B) 660 जूल
(C) 80 जूल
(D) 120 जूल

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

54. ज्ञानपीठ पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) विज्ञान
(B) साहित्य
(C) खेल
(D) नृत्य

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

55. निम्न लिखित में से क्या संवैधानिक निकाय नहीं है?
(A) निति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) चुनाव आयोग
(D) संघ लोकसेवा आयोग

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

56. विश्व के प्रसिद्ध दार्शनिक कार्ल मार्क्स का जन्म किस देश में हुआ?
(A) इटली
(B) आस्ट्रिया
(C) जर्मनी
(D) रूस

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

57. आपरेशन फ्लड का संबंध किस से है?
(A) नीली क्रांति
(B) श्वेत क्रांति
(C) हरित क्रांति
(D) भूरी क्रांति

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

58. भारतीय मूल की किस महिला अधिकारी को हाल ही में अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री
नियुक्त किया गया है?
(A) गीता गोपीनाथ
(B) महिमा निगम
(C) अपूर्वा शास्त्री
(D) अंकिता पटेल

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

59. मिल्कमेन उपन्यास की लेखिका कौन है?
(A) अन्धति रॉय
(B) नम्रता बत्रा
(C) एना बार्स
(D) किरण देसाई

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

60. बंगाल में राजस्व का स्थायी बंदोबस्त किसने लागू किया था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड हैन्सटिंग
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड कलाईव

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.