राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम

राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम

राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम : राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। इसलिए यहाँ राजस्थान के प्रमुख स्थलों के उपनाम दिए गए हैं। rajasthan ke sthano ke upnaam ki list in hindi pdf download.

राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम

उपनाम स्थान
राजस्थान का हृदय अजमेर
राजस्थान का नाका अजमेर
भारत का मक्का अजमेर
राजपूतानें की कुंजी अजमेर
राजस्थान का सिंह द्वार अलवर
राजस्थान का स्कॉटलैंड अलवर
पूर्वी राजस्थान का कश्मीर अलवर
प्रातः कालीन सूर्योदय की स्थली आरनोद
वराह नगरी बारां
सौ द्वीपों का शहर बांसवाड़ा
सागवान का उद्यान बांसवाड़ा
राजस्थान का प्रवेश द्वार भरतपुर
राजस्थान का पूर्वी सिंह द्वार भरतपुर
राजस्थान का मिनी खजुराहो भण्डदेवरा
हाड़ोती का खजुराहों भण्डदेवरा
राजस्थान का बेल्लोर भैंसरोडगढ़ दुर्ग
राजस्थान की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा
राजस्थान का मैनचेस्टर भीलवाड़ा
ऊन का घर बीकानेर
राटी घाटी बीकानेर
ऊंटों का देश बीकानेर
बांसवाड़ा का आधुनिक तीर्थ बोरखेड़ा
द्वितीय काशी बूंदी
छोटी काशी बूंदी
बावड़ियों का शहर बूंदी
थार का घड़ा चन्दन नलकूप (जैसलमेर)
राजस्थान का गौरव चित्तौड़गढ़
प्रतापगढ़ की स्वर्ण नगरी छोटी सादड़ी
गोगात्री की तीर्थस्थली चुरू
शेखावटी प्रदेश चुरू
पूर्वी राजस्थान का प्रवेश द्वार धौलपुर
रेड डायमण्ड धौलपुर
सूर्योदय की नगरी धौलपुर
जलमहलों की नगरी डीग (भरतपुर)
मेवाड़ का मैराथन दिवेर (राजसमंद)
पहाड़ों की नगरी डूंगरपुर
राजस्थान का अन्न भण्डार गंगानगर
राजस्थान का धान का कटोरा गंगानगर
राजस्थान में हरित क्रांति व श्वेत क्रांति का संगम स्थल गंगानगर
मंकी वेली गलता
राजस्थान का थर्मोपोली हल्दी घाटी
मरुगंगा का प्रवेश द्वार हनुमानगढ़
राजस्थान की सभ्यता का पहला स्थल हनुमानगढ़
ऋषि जाबलि की तपोभूमि जालौर
राजस्थान की ग्रेनाइट सिटी जालौर
राजस्थान की सुवर्ण नगरी जालौर
राजस्थान का ताजमहल जसवंत थड़ा
पूर्व का पेरिस जयपुर
गुलाबी नगर जयपुर
भारत का पेरिस जयपुर
रत्न नगरी जयपुर
वैभव नगरी जयपुर
आइलैंड ऑफ ग्लोरी जयपुर
स्वर्ण नगरी जैसलमेर
राजस्थान का अंडमान-निकोबार जैसलमेर
रेगिस्तान के गुलाब का शहर जैसलमेर
गलियों का शहर जैसलमेर
पीले पत्थर व हवेलियों की नगरी जैसलमेर
म्यूजियम सिटी जैसलमेर
हवेलियों का शहर जैसलमेर
राजस्थान का नागपुर झालावाड़
झालाओं की भूमि झालावाड़
सिटी ऑफ वेल्स झालरापाटन
घण्टियों का शहर झालरापाटन
सूर्य मंदिर नगरी झालरापाटन
शेखावटी का सिरमौर झुंझुनू
सूर्य नगरी जोधपुर
मरुस्थल का प्रवेश द्वार जोधपुर
किलों का शहर जोधपुर
रेगिस्तान का केन्द्र जोधपुर
राजस्थान का एलौरा कालवी गुफाएँ
कैला देवी की भूमि करौली
राजस्थान का खजुराहो किराडू
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा
राजस्थान का कानपुर कोटा
राजस्थान की औद्योगिक नगरी कोटा
उद्यानों का नगर कोटा
राजस्थान का राजकोट लूनकरणसर
तीर्थों का भांजा मचकुण्ड
राजस्थान का हरिद्वार मातृकुण्डिया
राजस्थान का शिमला माउण्ट आबू
हिमालय का पुत्र माउण्ट आबू
राजस्थान का धातु नगर नागौर
औजारों की नगरी नागौर
धातु नगरी नागौर
मध्यकालीन वैभव की नगरी नागौर
शेखावटी की स्वर्ण नगरी नवलगढ़
राजस्थान का भुवनेश्वर औसिया
जैन मन्दिरों का तीर्थ पाली
बिड़ला सिटी पिलानी
तीर्थराज/तीर्थों का मामा पुष्कर
देवताओं की नगरी पुष्कर
गुलाबों की नगरी पुष्कर
कोंकण तीर्थ पुष्कर
आदि तीर्थ पुष्कर
राजस्थान का विंडसर महल राजमहल (उदयपुर)
1444 खम्भों का नगर रणकपूर (पाली)
राजस्थान की अणु नगरी रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
प्राचीन भारत का टाटा नगर रेंड (टोंक)
राजस्थान का पंजाब सांचोर
बाघों की क्रीड़ा स्थली सवाई माधोपुर
शेखावटी का हृदय स्थल सीकर
देवस्थल सिरोही
राजस्थान का जिब्राल्टर तारागढ़ (अजमेर)
नवाबों का शहर टोंक
राजस्थान का कश्मीर उदयपुर
पूर्व का वेनिस उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर
फाउण्टेन और माउण्टेन का शहर उदयपुर
सैलानियों का स्वर्ग उदयपुर

 

Download PDF

पढ़ें राजस्थान का सामान्य ज्ञान (Topic wise)

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.