Rajasthan Patwari exam paper 2016

Rajasthan Patwari (राजस्थान पटवारी या पटवार) exam paper 2016

21. हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी?
(a) अमीर खाँ
(b) मीर अलाबन्दे खाँ
(c) मीर जुबेर खाँ
(d) मीर मुहम्मद शाह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. सुमेलित कीजिए –

सम्प्रदाय प्रमुख पीठ (गद्दी)
a) गूदड सम्प्रदाय I. जोधपुर
b) नवल सम्प्रदाय II. दाँतडा (भीलवाड़ा)
c) चरणदासी सम्प्रदाय III. दिल्ली
d) अलखिया सम्प्रदाय IV. बीकानेर

कूट

a b c d
A. I II III IV
B. II I III IV
C. II III I IV
D. I IV III II

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था?
(a) ओढ़नी का एक प्रकार
(b) कलात्मक जूतियाँ
(c) एक राजस्व कर
(d) सिंचाई करने का औजार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ग्रंथ ‘संगीत राज’ कितने कोषों में विभक्त है?
(a) 7 (सात)
(b) 4 (चार)
(c) 9 (नौ)
(d) 5 (पाँच)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. राजस्थान में ‘घुड़ला त्योहार’ कब मनाया जाता है?
(a) श्रावण शुक्ल अष्टमी
(b) श्रावण कृष्ण अष्टमी
(c) चैत्र कृष्ण अष्टमी
(d) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित चित्रकार हैं?

(a) अलवर शैली
(b) जोधपुर शैली
(c) मेवाड़ शैली
(d) जयपुर शैली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. 17 जुलाई, 1946 को किस राज्य में ‘बीरबल दिवस’ मनाया गया है?
(a) बीकानेर
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. ‘चिड़ावा का गाँधी’ किसे कहा गया है?
(a) सरदार हरलाल सिंह
(b) सेठ घनश्याम दास बिड़ला
(c) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(d) राधाकृष्ण बोहरा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. “इतिहास में तात्या टोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की?” ये कथन किसने कहा है?

(a) कैप्टन शाँवर्स
(b) ए.जी.जी. लॉरेंस
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मदनमोहन मालवीय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. मारवाड़ पब्लिक सोसाइटी ओर्डीनेंस कब जारी किया गया?
(a) 1938 ई.
(b) 1928 ई.
(c) 1941 ई.
(d) 1934 ई.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. राष्ट्रपति की शक्तियाँ हैं?
(a) कार्यपालिका एवं विधायी शक्तियाँ
(b) न्यायिक एवं वित्तीय शक्तियाँ
(c) आपातकालीन एवं सैनिक शक्तियाँ
(d) राष्ट्रपति शासन एवं प्रतिरक्षा शक्तियाँ
नीचे दिये हुए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) A और B केवल
(b) A, B एवं D केवल
(c) B, C एवं D केवल
(d) A, B एवं C केवल

Show Answer

Answer –

Hide Answer

32. निम्न में से एक असत्य है। पता लगाइये –
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1950 में की गयी थी।
(b) उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जयपुर एवं जोधपुर है।
(c) उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है।
(d) उच्च न्यायालय का एक न्यायासन जयपुर में है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. निम्न कथनों में से कौन-सा एक असत्य है?
(a) भारतीय संविधान में मई 2015 तक 100 संशोधन किये गये है।
(b) सातवें संशोधन 1956 से अप्रैल 2015 तक भारत के क्षेत्राधिकार में 29 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश है।
(c) गुजरात की राजधानी गाँधी नगर है।
(d) गंगटोक की राजधानी सिक्किम है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. संविधान का 73वां संशोधन एक्ट 1992 विचार करता है देश में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था पर, ने निम्न में से क्या प्रावधान किए?
I. जिला आयोजना समिति का गठन करना।
II. राज्य चुनाव आयोग का गठन करना।
III. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग नियुक्त करना।
नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) I केवल
(b) I एवं II केवल
(c) II एवं III केवल
(d) I, II एवं III केवल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. पंचायत राज व्यवस्था है
(a) स्थानीय शासन की
(b) स्थानीय प्रशासन की
(c) स्थानीय स्वशासन की
(d) ग्रामीण स्थानीय शासन की

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

36. निम्न में से एक असत्य है। पता कीजिए
(a) सरपंच ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए उत्तरदायी है।
(b) ग्राम सेवक पंचायत के अभिलेखों के संधारण के लिये उत्तरदायी है।
(c) सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण रखता है।
(d) सरपंच राज्य सरकार को प्रतिवेदन एवं अभिलेख उपलब्ध करवाता है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. भारत में सबसे ऊँचा विधि अधिकारी कौन है?
(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) न्यायाभिकर्ता
(d) विधि विभाग का महासचिव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. एक राज्य के राज्यपाल के संदर्भ में निम्न कथनों में कौन-से सही हैं?
I. राज्य की कार्यपालिका की शक्तियाँ इसमें निहित है।
II. इनकी उम्र 35 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
III. यह अपने पद पर राष्ट्रपति की मर्जी पर ही बने रहते हैं।
IV. इनकी बर्खास्तगी के कारण संविधान में उल्लेखित है।
नीचे दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) I, II एवं IV
(b) I, II एवं III
(c) I, III एवं IV
(d) I, II, III एवं IV

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. निम्न में से एक मौलिक अधिकार नहीं हैं
(a) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(b) संस्कृति एवं शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
(c) भारत की प्रभुता बनाए रखने का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. राजस्थान में पहली विधान सभा का समय
(a) 1952-57
(b) 1951-56
(c) 1954-59
(d) 1953-58

Show Answer

Answer – A

Hide Answer