Rajasthan Patwari exam paper 2016

Rajasthan Patwari (राजस्थान पटवारी या पटवार) exam paper 2016

81. आठ मजदूर एक काम को 16 दिन में पूरा कर लेते हैं। आठों ने मिलकर 2 दिन काम किया और उसके बाद 8 मजदूर और आ गये तो शेष कार्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे
(a) 8 दिन में
(b) 10 दिन में
(c) 9 दिन में
(d) 7 दिन में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. ‘ए’ अकेला एक काम को 16 घंटे में, ‘बी’ अकेला 20 घंटे में तथा ‘सी’ अकेला 24 घंटे में पूरा कर सकते हैं। तीनों ने मिलकर काम पूरा किया जिसकी मजदूरी ₹ 777/- मिली। मजदूरी में ‘बी’ का हिस्सा होगा?
(a) ₹ 213/-
(b) ₹ 252/-
(c) ₹ 280/-
(d) ₹315/-

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. एक वर्ग की चारों भुजाओं को स्पर्श करने वाले एक मीटर त्रिज्या के गोले से बने छायांकित भाग का क्षेत्रफल होगा –
(Square meter = वर्गमीटर )

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. का मान होगा –
(a) 2.0
(b) 2.4
(c) 2.6
(d) 2.2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसमें 15,18,27 तथा 35 का भाग देने पर 9 शेष बचे –

(a) 1910
(b) 2190
(c) 1890
(d) 1899

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. एक वर्ग की प्रत्येक भुजा में 50% वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी –

(a) 100%
(b) 125%
(c) 150%
(d) 225%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. हरी के पास कुछ गायें तथा कुछ मुर्गे हैं। उनके सिरों की संख्या 48 तथा पैरों की संख्या 140 है। तो उसके पास कितनी गायें हैं
(a) 20
(b) 22
(c) 26
(d) 24

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. का मान होगा –
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. एक वायुयान की हवाई अड्डे से सीधी दूरी 1170 मीटर है। वह हवाई पट्टी से θ° कोण बना रहा है। sin θ = 12/13 है तो वायुयान की हवाई अड्डे से क्षैतिजीय दूरी होगी –
(a) 450 मीटर
(b) 550 मीटर
(c) 650 मीटर
(d) 750 मीटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. यदि तीन संख्याएँ 5:7:9 के अनुपात में हैं और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 1260 है तो सबसे बड़ी संख्या होगी
(a) 63
(b) 54
(c) 45
(d) 36

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

91. निम्न श्रेणी क्रम में आगामी संख्या क्या होगी?
1, 2, 4, 7, 11, 16, ___
(a) 18
(b) 36
(c) 22
(d) 25

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. निम्न श्रेणी क्रम में आगामी संख्या क्या होगी?
3, 3, 6, 18, 72, ____
(a) 360
(b) 364
(c) 288
(d) 320

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. एक गोल पत्थरों के ढेर से 66 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बनायी जा सकती है। एक ढेरी में पत्थरों की अधिकतम संख्या 7 हो तो कौन-सा कथन गलत है?
(a) इस ढेर से 11 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती हैं।
(b) इस ढेर से 3 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती है।
(c) इस ढेर से 33 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती है।
(d) इस ढेर से 26 बराबर संख्या के पत्थरों की ढेरी बन सकती है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

94. आगामी चित्र क्या होगा?

(a)
(b)
(c)
(d)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. दो संख्याओं X और Y के वर्गों का योग 85 है और उनका गुणनफल 42 है। यदि X>Y तो X-Yका मान होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. यदि घड़ी की मिनट की सुई 12 पर है और घंटे की सुई उससे उसकी चाल की दिशा में 120° का कोण बना रही है। तो घड़ी में समय होगा?
(a) 4.00 बजे
(b) 5.00 बजे
(c) 3 घंटे 50 मिनट
(d) 4 घंटे 30 मिनट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. एक कक्षा के 34 छात्रों का औसत भार 46.5 किलोग्राम है। यदि अध्यापक भार और जोड़ लिया जाये तो औसत भार 500 ग्राम बढ़ जाता है। अध्यापक का भार है –
(a) 61 किलोग्राम
(b) 62 किलोग्राम
(c) 60 किलोग्राम
(d) 64 किलोग्राम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

98. किसी भिन्न के हर और अंश प्रत्येक में एक जोड़ने पर भिन्न का मान 2/3 हो जाता है और इसके हर और अंश प्रत्येक में से एक घटाने पर मान 1/2 हो जाता है भिन्न होगी –
(a) 2/5
(b) 3/5
(c) 2/6
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. विमल और अरुण की आयु का अनुपात 3:5 है। उनकी आयु का योग 80 वर्ष है। 10 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा –
(a) 2:3
(b) 1:2
(c) 3:2
(d) 3:5

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. नदी के एक किनारे पर स्थित पेड़ की चोटी का नदी के दूसरे किनारे से उन्नयन कोण 60° है और उससे 20 मीटर दूर बिन्दु से यह 30° है। नदी की चौड़ाई है
(a) 10√3 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 20√3 मीटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer