141. एकस्ल वर्कशीट के प्रथम सैल को ऐसे लेबल किया जाता है
(a) AA
(b) A1
(c) Aa
(d) A0
Show Answer
Hide Answer
142. Ctrl+R को, के लिए प्रयुक्त किया जाता
(a) आखिरी में बंद किये गये डाक्यूमैंट को पुनः खोलने के लिए
(b) अन्तिम मुद्रित पृष्ठ को पुनः मुद्रित करने के लिये
(c) पैराग्राफ की अन्तिम फार्मेटिंग को पुनः लागू करने के लिये
(d) चुने गये पैराग्राफ को राइट एलाइन करने के लिये
Show Answer
Hide Answer
143. MS Word में Ctrl+S होता है
(a) सिनेरियो के लिये
(b) साइज के लिये
(c) सेव करने के लिये
(d) स्पैलिंग जाँचने के लिये
Show Answer
Hide Answer
144. कौन-सा अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) प्रदर्शन तैयार करने के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) फोटोशाप
(b) पावर पाइंट
(c) आउटलुक एक्सप्रेस
(d) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
Show Answer
Hide Answer
145. कितने बिट 1 बाइट के बराबर होते हैं?
(a) 32
(b) 1024
(c) दस लाख
(d) 8
Show Answer
Hide Answer
146. ए पिक्सल होता है
(a) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो तस्वीर बनाता
(b) द्वितीयक स्मृति में संग्रहित तस्वीर
(c) तस्वीर का सबसे छोटा ढूँढने वाला भाग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
147. डिजिटल सिग्नेचर है –
(a) कम्प्यूटर पर स्कैन किये हुए हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
(b) हस्ताक्षर (सिग्नेचर) को पहचानने वाला अनुप्रयोग
(c) पब्लिक की कुँजी इनक्रप्शन
(d) सेन्डर का कोड नम्बर
Show Answer
Hide Answer
148. ब्लूटूथ एक उदाहरण है –
(a) व्यक्तिगत क्षेत्र नेटवर्क (पर्सनल एरिया नेटवर्क)
(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (लोकल एरिया नेटवर्क)
(c) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(d) उल्लेखित में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
149. नेटवर्क में कन्जैशन घटित होता है
(a) जब सिस्टम टर्मिनेट होता है।
(b) जब दो नोड के बीच कनैक्शन टर्मिनेट होता है।
(c) ट्रैफिक (यातायात) ओवर लोडिंग की स्थिति में।
(d) उल्लेखित में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
150. Wi-Fi का विस्तार है
(a) वायरलैस फ्लो
(b) वायर लेस फिडीलिटी
(c) वाइड फिडीलिटी
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
151. गुण संधि का उदाहरण है
(a) महोत्सव
(b) महौषधि
(c) अन्वेषण
(d) गायन
Show Answer
Hide Answer
152. अति + उक्ति शब्दों की संधि करने पर शब्द बनेगा
(a) अत्योक्ति
(b) अत्युक्ति
(c) अतियुक्ति
(d) अतिउक्ति
Show Answer
Hide Answer
153. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है
(a) त्रिफला
(b) चक्रधर
(c) यथासंभव
(d) धर्मवीर
Show Answer
Hide Answer
154. निम्नलिखित में कौन-सा पद तत्पुरुष समास है?
(a) नवरात्र
(b) अनुदिन
(c) पदगत
(d) धर्माधर्म
Show Answer
Hide Answer
155. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है?
(a) अधिपति
(b) अभ्यागत
(c) अभिमान
(d) अभिभावक
Show Answer
Hide Answer
156. ‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बना है?
(a) प्रयत्न
(b) प्रबल
(c) प्रत्यक्ष
(d) पराजय
Show Answer
Hide Answer
157. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द है जिसमें ‘हारा’ प्रत्यय नहीं है?
(a) पनिहारा
(b) पालनहारा
(c) लकड़हारा
(d) किस्मतहारा
Show Answer
Hide Answer
158. ‘गवैया’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) इया
(b) ऐया
(c) एया
(d) ईया
Show Answer
Hide Answer
159. ‘भौंरा’ का पर्यायवाची शब्द है?
(a) शिलीमुख
(b) सारंग
(c) पादप
(d) केकी
Show Answer
Hide Answer
160. ‘संधि’ शब्द का सही विलोम है?
(a) विग्रह
(b) ह्रास
(c) सृष्टि
(d) व्यष्टि
Show Answer
Hide Answer
good
daily current affairs plz.