161. ‘पत्र’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह सही है
(a) पन्ना, पंख, मोती
(b) पानी, पत्र, सूर्य
(c) पन्ना, साँप, पवित्र
(d) पत्ता, चिट्ठी, पंख
Show Answer
Hide Answer
162. ‘शक्ति’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह
(a) शिवा, लक्ष्मी
(b) शक्ति, दुर्गा
(c) शिव, साँप
(d) स्त्री, हनुमान
Show Answer
Hide Answer
163. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द-युग्म सही है?
(a) नीरज-बादल, नीरद-कमल
(b) नीर-जल, नीड़-मकान
(c) मूल-जड़, मूल्य-माप
(d) निर्झर-झरना, निर्जर-देवता
Show Answer
Hide Answer
164. निम्न में से कौन-सा शब्द-युग्म सही हैं
(a) प्रसाद-भोग, प्रसाद-चारदीवार
(b) मेघ-बादल, मेध-यज्ञ
(c) रंक-राई, रंग-वर्ण
(d) बल-शक्ति, बल-पत्थर
Show Answer
Hide Answer
165. निम्न में शुद्ध शब्द है
(a) मन:योग
(b) पुरष्कार
(c) युधिष्ठर
(d) पुरस्कार
Show Answer
Hide Answer
166. निम्न में अशुद्ध शब्द है
(a) मैथिली
(b) प्रज्वलित
(c) पैतृक
(d) मान्यनीय
Show Answer
Hide Answer
167. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है
(a) हमतो अवश्य ही आयेंगे।
(b) तब शायद यह काम जरूर हो जायेगा।
(c) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
(d) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।
Show Answer
Hide Answer
168. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है
(a) कोयल आम की डार पर कूक रही है।
(b) इस कमरे की छत बहुत ऊँची है।
(c) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है।
(d) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।
Show Answer
Hide Answer
169. ‘अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्य है
(a) कर्मवाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
170. ‘मोहन से पढ़ा नहीं जाता है’ वाक्य है
(a) भाव वाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
171. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
(a) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी।
(b) माली पेड़ों को पानी देता है।
(c) वीना सामान लाती है।
(d) बच्चा जोर से रोया।
Show Answer
Hide Answer
172. जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) संयुक्त क्रिया
(c) अकर्मक क्रिया
(d) सकर्मक क्रिया
Show Answer
Hide Answer
173. पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है
(a) निशीथ पानी पीकर दौड़ते चला गया।
(b) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है।
(c) चोर भाग गया।
(d) राम बैठा है।
Show Answer
Hide Answer
174. ‘उर्वरा’ शब्द के लिए वाक्यांश है
(a) बंजर भूमि
(b) उपजाऊ भूमि
(c) ऊसर भूमि
(d) समतल भूमि
Show Answer
Hide Answer
175. ‘व्याकरण जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(a) व्याकरण ज्ञाता
(b) व्याकरण-विशेषज्ञ
(c) वैयाकरण
(d) व्याकरण पंडित
Show Answer
Hide Answer
176. ‘बाँछे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) बाल बिखर जाना
(b) बहुत खुश होना
(c) बगल झाँकना
(d) कलि खिलना
Show Answer
Hide Answer
177. ‘पक्षपात पूर्ण व्यवहार करना’ भाव की अभिव्यक्ति हुई है
(a) चिराग तले अँधेरा।
(b) दाल में काला होना।
(c) अँधा बाँटे रेवड़ी फिर-फिर अपनों को दें।
(d) तिनके की ओट में पहाड़।
Show Answer
Hide Answer
178. BALLOT का सही हिन्दी शब्द है
(a) मतपत्र
(b) परिपत्र
(c) सूची पत्र
(d) आवेदन-पत्र
Show Answer
Hide Answer
179. BUREAUCRACY का समानार्थक हिन्दी शब्द है
(a) जनतंत्र
(b) शासन-तंत्र
(c) अधिकारी-तंत्र
(d) राजतंत्र
Show Answer
Hide Answer
180. MINUTES का समानार्थक हिन्दी शब्द है
(a) कार्यवृत्त
(b) टिप्पणी
(c) कार्यालय-ज्ञापन
(d) निविदा
Show Answer
Hide Answer
Rajasthan Patwari (राजस्थान पटवारी या पटवार) exam paper 2013
good
daily current affairs plz.