Rajasthan Patwari exam paper 2016

Rajasthan Patwari (राजस्थान पटवारी या पटवार) exam paper 2016

121. किस शार्टकट कुंजी (की) द्वारा वर्तमान प्रजेन्टेशन में नई स्लाइड इन्सर्ट (डाली) की जा सकती है?
(a) Ctrl+N
(b) Ctrl+M
(c) Ctrl+S
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. ALU है
(a) अर्थमैटिक लाज़िक यूनिट
(b) ऐरे लाज़िक यूनिट
(c) एप्लीकेशन लाज़िक यूनिट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

123. सैल सीमा G2 से M12 के लिए सैल संदर्भ होगा –
(a) G2.M12
(b) G2;M12
(c) G2:M12
(d) G2-M12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

124. अगर कोई कम्प्यूटर दूसरे को डाटाबेस सुविधा प्रदान करता है तो वह जाना जाता है
(a) वेब सर्वर
(b) एप्लीकेशन सर्वर
(c) डाटाबेस सर्वर
(d) FTP सर्वर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

125. दिनांक एवं समय प्रदर्शित होता है
(a) टास्कबार पर
(b) स्टेटस बार पर
(c) सिस्टम ट्रे पर
(d) लाँच पैड पर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

126. निम्न में कौन-सा फांट स्टाइल (अंदाज) नहीं है?

(a) बोल्ड
(b) इटैलिक
(c) रेग्यूलर
(d) सुपरस्क्रिप्ट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

127. कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीकी का इस्तेमाल होता है
(a) यांत्रिक (मैकेनिकल)
(b) वैद्युतिक (इलेक्ट्रिकल)
(c) इलेक्ट्रो मैगनैटिक
(d) लेजर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

128. URL से तात्पर्य है
(a) यूनिवर्सल रिसर्च लिस्ट
(b) यूनिवर्सल रिसोर्स (संसाधन) लिस्ट
(c) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(d) यूनिफार्म रिसर्च लोकेटर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

129. आप अपने हैंडआउट में हैडर एवं फुटर जोड़ने के लिए प्रयोग कर सकते हैं
(a) टाइटल मास्टर
(b) स्लाइड मास्टर
(c) हैंडआउट मास्टर
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. कस्टम एनिमेशन टास्क पैन का कौन-सा विकल्प आपको प्रीसैट अथवा कस्टम घूर्णन पथ (मोशन पाथ) लागू करने की अनुमति प्रदान करता है?

(a) एड इफैक्ट
(b) एमफैसिस
(c) एनिमैट नाऊ
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

131. प्रस्तोता (प्रजेन्टर) पर उपलब्ध स्लाइड शो विकल्प सभी को समाहित करता है केवल निम्न को छोड़कर
(a) ट्रांजिशन (संक्रमण) कमांड
(b) स्पीकर नोट कमाण्ड
(c) मीटिंग रिमाइण्डर कमाण्ड
(d) नेविगेशन कमाण्ड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

132. अगर सिस्टम टाइम एवं दिनांक (डेट) गलत प्रदर्शित हो रही है तो इसका प्रयोग कर रिसैट कर सकते हैं
(a) राइट
(b) कलैण्डर
(c) राइट फाइल
(d) कंट्रोल पैनल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रस्तुत होता है
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वैक्यूम टयूब
(c) मैगनैटिक कोरस
(d) सिलिकान चिप

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

134. गीगाबाइट से तात्पर्य है
(a) 1024 बाइट
(b) 1024 किलोबाइट
(c) 1024 मेगा बाइट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

135. निम्न में से कौन आपके प्रदर्शन (प्रजेन्टेशन) की मुद्रित प्रतिलिपि उपलब्ध करवाता है?
(a) आउट लाइन्स
(b) स्पीकर नोट
(c) ऑडियन्स हैन्डआउट
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

136. सीक्रेट की इन्क्रप्शन, के रूप में भी जाना जाता है

(a) प्राइवेट इन्क्रप्शन
(b) सीक्रेट इन्क्रप्शन
(c) सिमैट्रिक इन्क्रप्शन
(d) एसिमैट्रिक इन्क्रप्शन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

137. वह साधन जिससे इन्टरनेट के द्वारा दूसरे कम्प्यूटर्स के बीच डाटा एवं फाइल्स का स्थानान्तरण किया जा सकता है
(a) TCP
(b) FTP
(c) आर्ची
(d) गोफर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

138. सूचना तकनीकी अधिनियम भारत में संशोधित किया गया
(a) 2000
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2010

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

139. इलेक्ट्रॉनिक कियोस्क एक रूप है
(a) गैर दुकान-खुदरा बिक्री/नान-स्टोर रिटेलिंग
(b) सुपर मार्केट
(c) छूट-खुदरा विक्रेता/डिस्काउंट रिटेलर
(d) सीमित लाइन विक्रेता/सीमित लाइन रिटेलर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. की बोर्ड इस तरह का एक यंत्र है
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) वर्ड प्रोसेसिंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer