121. मार्च 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजस्थान में पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री कौन हैं?
(A) प्रमोद भाया
(B) हेमाराम चौधरी
(C) डॉ. महेश जोशी
(D) लालचंद कटारिया
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
122. राजस्थान की निम्नलिखित में से किस सिंचाई परियोजना द्वारा दाब (छिड़काव (स्प्रिंकलर)) सिंचाई प्रणाली को अनिवार्य बना दिया गया?
(A) नर्मदा नहर परियोजना
(B) चंबल नहर परियोजना
(C) साबरमती नहर परियोजना
(D) बाणगंगा नहर परियोजना
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
123. एच.पी.सी.एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एच.आर.आर.एल.) को वर्ष ______ में निगमित किया गया था।
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
124. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की ग्रामीण जनसंख्या लगभग कितनी है?
(A) 66.3%
(B) 75.1%
(C) 55.4%
(D) 88.2%
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
125. जैसलमेर मरुस्थल महोत्सव वर्ष के निम्नलिखित में से किस महीने में आयोजित किया जाता है?
(A) अक्टूबर
(B) दिसंबर
(C) फ़रवरी
(D) जनवरी
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
126. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री. शिव चरण माथुर किस राजनीतिक दल से संबंधित थे?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(D) भारतीय जन संघ
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
127. राजस्थान लोक सेवा आयोग ______ से प्रभाव में आया।
(A) 22 नवंबर, 1949
(B) 22 दिसंबर, 1949
(C) 22 जनवरी, 1950
(D) 22 फरवरी, 1950
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
128. मार्च 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष कौन हैं?
(A) श्री. अशोक मीणा
(B) श्री. गोपाल कृष्ण व्यास
(C) श्री. महेश गोयल
(D) श्री. सविता राठी
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
129. राज्य निर्वाचन आयोग (एस.ई.सी.), राजस्थान का गठन ______ किया गया था।
(A) 1994
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1989
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
130. मार्च 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त कौन हैं?
(A) राम कुमार शर्मा
(B) देवेंद्र भूषण गुप्ता
(C) नीरज वर्मा
(D) उपेंद्र सिंह
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
131. राजस्थान में कृषि क्षेत्र की कुल हिस्सेदारी 2011-12 में 28.56 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर ______ प्रतिशत हो गई है।
(B) 31.56
(C) 29.45
(D) 36.64
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
132. राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना (राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आर.यू.आई.डी.पी.)) निम्नलिखित में से किस वर्ष में शुरू की गई थी?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
133. निम्नलिखित में से किस वित्तीय संस्थान ने राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना (आर.यू.आई.डी.पी.) का समर्थन किया है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड
(C) विश्व बैंक
(D) एशियाई विकास बैंक
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
134. राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, वर्ष ______ में चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई थी।
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
135. राजस्थान उड़ान योजना ______ से सम्बंधित है।
(A) अनुसूचित जाति के लिए नि:शुल्क शिक्षा
(B) सेनेटरी नैपकिन के नि:शुल्क वितरण
(C) गरीबों के लिए निःशुल्क अनाज
(D) ग्रामीण आबादी के लिए नि:शुल्क आवास सुविधा
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
136. राजस्थान सरकार की आस्था कार्ड योजना का उद्देश्य ______ लाभ पहुंचाना है।
(A) बालिकाओं
(B) दिव्यांग व्यक्तियों
(C) भूतपूर्व सैनिकों
(D) गर्भवती महिलाओं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
137. राजस्थान में नाहरगढ़ जैविक उद्यान का उद्घाटन वर्ष ______ में किया गया था।
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
138. निम्नलिखित में से किस वर्ष में जयपुर शहर को यूनेस्को (UNESCO) के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया गया था?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2020
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
139. उदयपुर सिटी पैलेस राजस्थान के स्थापत्य अजूबो (माल) में से एक है, जो ______ के तट पर शांतिपूर्वक स्थित है।
(A) दूध तलाई झील
(B) पिछोला झील
(C) फतेह सागर झील
(D) रंग सागर झील
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
140. राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में पुरुषों की पगड़ी क्या कहलाती है?
(A) पग्गड़
(B) साफ़ा
(C) पगड़ी
(D) पेटा
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |
Searies H 14 may 2022 1st shift