Rajasthan Police Constable Exam 15 May 2022 – Shift 1

61. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन पानीपत की दूसरी लड़ाई में एक-दूसरे के आमने सामने (प्रतिद्वंदी) थे?
(A) अकबर और हेमू
(B) अकबर और इब्राहिम लोदी
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी
(D) बाबर और हेमू

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

62. दुर्बल वर्गों के लिए सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए ज्योतिराव गोविंदराव फुले द्वारा स्थापित समाज ______ है।
(A) द्रविड़ प्रगतिशील संघ
(B) दक्षिण भारतीय उदार संघ (साउथ इंडियन लिबरल फेडरेशन)
(C) सत्यशोधक समाज
(D) श्री नारायण धर्म परिपालन योगम

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

63. कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान और संरक्षित जैवमंडल को किस वर्ष यूनेस्को (UNESCO) के विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया था?
(A) 2016
(B) 2017
(C) 2015
(D) 2014

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

64. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में कौन सा राज्य 2019-20 में देश में नारियल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

65. जनसंख्या अनुपात किसे कहते हैं?
(A) जनसंख्या के पाँच अधिक घटकों की तुलना को
(B) जनसंख्या के दो घटकों के बीच संतुलन की स्थिति (डिग्री) को
(C) जनसंख्या डेटा के असंबंधित घटकों के मूल्यांकन को
(D) जनसंख्या घनत्व के आकलन को

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

66. निम्नलिखित में से कौन सी कोयला खदान झारखंड में स्थित है?

(A) रामगढ़
(B) तालचेर
(C) कोरबा
(D) रानीगंज

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

67. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से संबंधित कथनों को पढ़ें और इनमें से सही विकल्प का चयन करें।

(A) PMJJBY 18 से 70 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है।
(B) यह INR 2 लाख का जीवन बीमा है।
(B) यह योजना जीवन बीमा निगम और अन्य सभी जीवन बीमा कंपनियों द्वारा दी जा रही है।
(D) बीमा शुल्क (प्रीमियम) वार्षिक आधार पर डेबिट किया जाएगा।

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

68. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा एक भारतीय लोक-कला शैली का रूप नहीं है?
(A) वारली
(B) फड़
(C) चेरियाल
(D) लोम्बोक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

69. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रतियोगिता में किस देश ने रजत पदक जीता?
(A) चेक रिपब्लिक
(B) जर्मनी
(C) बेलारूस
(D) स्वीडन

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

70. कामरूप वंश निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित था?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) असम
(D) ओडिशा

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

71. दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद महात्मा गांधी की पहली सार्वजनिक उपस्थिति निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(A) कराधान बढ़ाने के खिलाफ खेड़ा सत्याग्रह
(B) अहमदाबाद मिल-मज़दूर सत्याग्रह
(C) किसानों के लिए चंपारण सत्याग्रह
(D) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का उद्घाटन

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

72. हिमालय के तराई वन की सबसे पूर्वी सीमा में स्थित और बिहार से संबंधित बाघ अभयारण्य का नाम बताइए।
(A) पलामू बाघ अभयारण्य
(B) अमनगढ़ बाघ अभयारण्य
(C) वाल्मीकि बाघ अभयारण्य
(D) सीतानदी बाघ अभयारण्य

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

73. विश्व इस्पात संघ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में भारत की प्रति व्यक्ति इस्पात (स्टील) खपत कितनी थी?
(A) 69.7 kg
(B) 74.7 kg
(C) 60.7 kg
(D) 82.3 kg

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

74. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के जनसंख्या घनत्व को सही ढंग से पुनर्व्यवस्थित करें।
राज्य / संघ क्षेत्र – घनत्व (प्रति km2)
A. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली   I. 1,029
B. उत्तर प्रदेश  II. 11,297
C. पश्चिम बंगाल  III. 2,598
D. पुडुचेरी  IV. 828
(A) A-III; B-I; C-II; D-IV
(B) A-I; B-II; C-IV; D-III
(C) A-IV; B-II; C-III; D-I
(D) A-II; B-IV; C-I; D-III

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

75. भारत का कौन सा राज्य, देश में टिन अयस्क का एकमात्र उत्पादक है?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

76. पीएम (PM) गति शक्ति से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से सही कथन का चयन कीजिए।
A. यह मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए एक राष्ट्रीय योजना है।
B. यह 16 मंत्रालयों को एक डिजिटल मंच के अंतर्गत लाता है।
C. यह कार्यक्रम आर्थिक क्षेत्रों के अतिरिक्त रेल, अंतर्देशीय जलमार्ग और बंदरगाहों को एकीकृत करेगा।
D. यह कार्यक्रम भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान द्वारा विकसित इसरो (ISRO) इमेजरी का उपयोग करेगा।
(A) केवल A, B और C
(B) केवल A और B
(C) केवल A, B और D
(D) केवल A, C और D

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

77. दोस्मोचे और लोसार भारत के किस हिस्से में मनाए जाने वाले त्यौहार हैं?
(A) लद्दाख
(B) जम्मू
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

78. मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए रजत पदक जीता। ओलंपिक में उन्होंने जिस खेल का प्रतिनिधित्व किया, उसकी पहचान करें।
(A) महिला भारोत्तोलन
(B) महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी
(C) महिला कुश्ती
(D) महिला एकल बैडमिंटन

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

79. निम्नलिखित में से किस शासक की सैन्य अभियान के दौरान आकस्मिक विस्फोट से मृत्यु हो गई?
(A) हुमायूँ
(B) शेर शाह सूरी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) कुतुब-उद-दीन ऐबक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

80. 1916-18 में होम रूल लीग आंदोलन के संस्थापक सदस्य कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.