Rajasthan Police Constable Exam 15 May 2022 – Shift 1

121. राजस्थान जैविक विविधता नियम किस वर्ष तैयार किए गए थे?
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2010
(D) 2008

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

122. निम्नलिखित में से कौन सा, 3162 km2 के क्षेत्र में फैला हुआ और थार मरुस्थल के पारिस्थितिकी तंत्र और इसके विविध जीवों का उत्कृष्ट उदाहरण है?
(A) भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) जैसलमेर का मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान
(C) सवाई माधोपुर का रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) अलवर का सरिस्का टाइगर रिज़र्व

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

123. देश के कुल तांबे के संसाधनों में राजस्थान का हिस्सा कितने प्रतिशत है?
(A) 45%
(B) 54%
(C) 36%
(D) 59%

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

124. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान में स्थित महत्वपूर्ण सीसा-जस्ता-चांदी के भंडार में से एक है?
(A) रामपुरा-आगुचा और पुर बनेड़ा (भीलवाड़ा)
(B) मोरिजा-नीमला (जयपुर)
(C) लालसोट (दौसा)
(D) छोटी-सर, बड़ी-सर (उदयपुर)

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

125. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल साक्षरता लगभग कितनी प्रतिशत है?
(A) 66.11%
(B) 56.10%
(C) 76.10%
(D) 60.10%

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

126. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के संबंध में कौन सा सही सुमेलित है?

(A) हिंदू – 79.93%
(B) मुसलमान – 20.07%
(C) ईसाई – 5.27%
(D) सिख – 1.27%

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

127. राजस्थान के विभिन्न जिलों में जनसंख्या वितरण के बढ़ते क्रम के संबंध में दिए गए सही विकल्प की पहचान करें।

(A) बीकानेर < अजमेर < जोधपुर < जयपुर
(B) अजमेर < जोधपुर < बीकानेर < जयपुर
(C) अजमेर < बीकानेर < जोधपुर< जयपुर
(D) जयपुर < जोधपुर < अजमेर < बीकानेर

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

128. निम्नलिखित में से कौन सा चयनित वस्तु एवं सेवा के खुदरा मूल्यों के सामान्य स्तर में समय के साथ परिवर्तनों को मापने के लिए निर्मित किया गया है, जिसे परिवार उपभोग के उद्देश्य से खरीदते हैं?
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)
(B) थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
(C) सकल स्थायी पूंजी निर्माण (GFCF)
(D) निवल राज्य मूल्य वर्धित (NICIN)

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

129. प्रत्येक महीने चार अलग-अलग प्रकार के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों का निर्माण किया जा रहा है, श्रम ब्यूरो, शिमला निम्नलिखित में से किस को छोड़कर उनमें से तीन का निर्माण करता है और उनको जारी करता है?
(A) ग्रामीण और शहरी (CPI-R&U)
(B) औद्योगिक श्रमिक (CPI-IW)
(C) ग्रामीण मजदूर (CPI-RL)
(D) कृषि मजदूर (CPI-AL)

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

130. द्रव्यवती नदी पुनर्जीवन परियोजना के विषय के संबंध में कौन सा कथन सही है?
(A) इसका शुभारंभ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा अजमेर में किया गया है।
(B) इसका उद्देश्य शहर के घटते भूजल को पुनर्जीवित करना है।
(C) इसे 2017 में पूर्ण किया गया था।
(D) योजना के अनुसार इसके उद्देश्य की पूर्ति हुई है।

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

131. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान राज्य का एकमात्र विशेष रूप से कमज़ोर (असुरक्षित) जनजातीय समूह है?
(A) भील
(B) सहरिया
(C) मीना
(D) कथौड़ी

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

132. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या लगभग ______ है।
(A) 92.38 लाख
(B) 88.54 लाख
(C) 90.12 लाख
(D) 89.28 लाख

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

133. विधवाओं के पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से राजस्थान राज्य सरकार ने विधवा पेंशन पाने वाली या विधवा पेंशन की पात्र विधवाओं को पुनर्विवाह पर अनुदान देने की योजना प्रारंभ की है। यह अनुदान की राशि कितनी थी?
(A) ₹50,000
(B) ₹ 12,000
(C) ₹ 15,000
(D) ₹20,000

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

134. राजस्थान राज्य को निर्मित करने के लिए कितनी रियासतों को एकीकृत किया गया था?
(A) 19
(B) 18
(C) 14
(D) 21

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

135. राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन 29 अगस्त, 1949 को हुआ था। निम्नलिखित में से किसने उसी दिन 11 अन्य न्यायाधीशों के साथ मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की थी?
(A) न्यायमूर्ति भंवर लाल बापना
(B) न्यायमूर्ति कुंवर अमर सिंह जसोल
(C) न्यायमूर्ति कमल कांत वर्मा
(D) न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

136. मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के तहत राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग (अध्यक्ष के अतिरिक्त) में सदस्य/सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

137. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC), राजस्थान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यह राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में एक एकल सदस्यीय आयोग है।
(B) इस आयोग में एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
(C) यह आयोग मानव और बाल अधिकारों से संबंधित है।
(D) यह आयोग अनुच्छेद 243ZA के तहत नगर निकायों के लिए निर्वाचन कराता है।

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

138. राजस्थान के राज्यपाल श्री. कलराज मिश्र के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) वे 2014-2019 तक 16वीं लोकसभा के सदस्य थे।
(B) वे दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे।
(C) वे 2009-2011 तक उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे थे।
(D) वे 22-07-2019 से 09-092019 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे थे।

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

139. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मेहरानगढ़ किला स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

140. जयपुर में ई.पी.आई.पी. (EPIP), उत्तर भारत का सबसे बड़ा निर्यात पार्क है। तो निम्नलिखित में से ई.पी.आई.पी. (EPIP) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एक्सपोर्ट प्रोहिबिशन इंडस्ट्रियल पार्क
(B) एक्सपोर्ट पब्लिक एंड इंडस्ट्रियल
(C) पार्क एक्सपोर्ट पायनियर इंडस्ट्रियल पार्क
(D) एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.