Rajasthan Police Constable Exam 15 May 2022 – Shift 2

41. मेमोरी मापन की निम्नलिखित इकाइयों को व्यवस्थित करें (बड़े आकार से छोटे आकार के क्रम में)।
A) किलोबाइट,
B) गीगाबाइट,
C) ज़ेटाबाइट,
D) योटाबाइट
(A) D, C, B, A
(B) D, C, A, B
(C) C, D, B, A
(D) D, B, C, A

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

42. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के भाग निम्नलिखित में से कौन से हैं?
(A) A) कंट्रोल यूनिट B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(B) A) इनपुट यूनिट B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) A) कंट्रोल यूनिट B) आउटपुट यूनिट
(D) A) सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

43. सही मिलान करें।
यूनिटस – डिवाइस /पार्ट्स
a) इनपुट यूनिट i) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट और कण्ट्रोल यूनिट
b) आउटपुट यूनिट ii) स्कैनर
c) प्रोसेसिंग यूनिट iii) डेज़ी व्हील प्रिंटर
(A) A-II, B-III, C-I
(B) A-I, B-III, C-II
(C) A-II, B-I, C-III
(D) A-III, B-I, C-II

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से कौन सी यूनिट अंत्य प्रयोक्ता (end users) को डेटा प्रस्तुत करती है?
(A) इनपुट यूनिट
(B) आउटपुट यूनिट
(C) प्रोसेसिंग यूनिट
(D) स्टोरेज यूनिट

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

45. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस आमतौर पर कंप्यूटर गेम में उपयोग किया जाता है?
(A) लाइट पेन
(B) जॉयस्टिक
(C) की-बोर्ड
(D) टच स्क्रीन

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

46. निम्न में से कौन सा, माउस का एक प्रकार नहीं है?

(A) मैकेनिकल माउस
(B) ऑप्टिकल माउस
(C) लेज़र माउस
(D) हाइब्रिड माउस

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

47. निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें।
A) एक ट्रैकबॉल को नियमित माउस की तुलना में कम हाथ और कलाई की गति की आवश्यकता होती है और इसलिए यूजर के लिए संचालन हेतु वह अक्सर कम तनावपूर्ण होता है।
B) एर्गोनोमिक की-बोर्ड यूजर की कलाई की समस्या से निपटने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो कि आमतौर पर की-बोर्ड पर लगातार दबाव बनाने के कारण विकसित होती है।
C) लाइट पेन को कई ग्राफिक्स सिस्टम के साथ मानक पिक डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

(A) A-सही, B-सही, C-सही
(B) A-गलत, B-सही, C-सही
(C) A-सही, B-गलत, C-सही
(D) A-सही, B-सही, C-गलत

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

48. प्रिंटर की इमेज गुणवत्ता मापने के लिए निम्न में से किस यूनिट का उपयोग किया जाता है?
(A) डॉट्स प्रति इंच (DOTS PER INCH)
(B) डॉट्स प्रति सेंटीमीटर (DOTS PER CENTIMETER)
(C) डॉट्स प्रति मिनट (DOTS PER MINUTE)
(D) लाइन प्रति सेकंड (LINE PER SECOND)

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

49. निम्न में से कौन सा, एक हार्ड कॉपी डिवाइस है?
(A) ड्रम प्रिंटर
(B) मॉनिटर
(C) प्रोजेक्टर
(D) स्पीकर

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

50. सही कॉलम का मिलान करें।
प्रिंटर – कार्य
a) बबल जेट प्रिंटर i) यह स्याही स्प्रे के लिए पीजोइलेक्ट्रिक क्रिस्टल का उपयोग करता है।
b) लेज़र प्रिंटर ii) यह स्याही तैयार करने के लिए तापन तत्वों का उपयोग करता है।
c) इंक-जेट प्रिंटर iii) यह ड्रम को धनात्मक रूप से चार्ज करने के लिए तप्त तार का उपयोग करता है, जिस पर बाद में एक लेजर पसार की जाती है जो उन क्षेत्रों में चार्ज को उलट देती है जहां यह हिट करती है।
(A) A-II, B-III, C-I
(B) A-III, B-II, C-I
(C) A-I, B-III, C-II
(D) A-II, B-I, C-III

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

51. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम फंक्शन, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस को मैनेज करता है?
(A) मेमोरी मैनेजमेंट
(B) इनपुट /आउटपुट मैनेजमेंट
(C) फ़ाइल एंड डिस्क मैनेजमेंट
(D) प्रोसेस मैनेजमेंट

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

52. निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें।
A) कर्नेल – लिनक्स का एक मुख्य भाग (कोर पार्ट) है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रमुख गतिविधियों के लिए उत्तरदायी है।
B) विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम एक मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) A – सही, B – सही
(B) A – गलत, B – सही
(C) A – सही, B – गलत
(D) A – गलत, B – गलत

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) सूसे (SUSE)
(B) टैली (TALLY)
(C) ओरेकल (ORACLE)
(D) एमएस-एक्सेस (MS ACCESS)

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

54. ऑपरेटिंग सिस्टम का निम्न में से कौन-सा फंक्शन, सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया पर फाइलों के लिए स्थान आवंटित करने हेतु उत्तरदायी है?
(A) मेमोरी एलोकेशन
(B) फ़ाइल एंड डिस्क मैनेजमेंट
(C) प्रोसेस मैनेजमेंट
(D) यूजर मैनेजमेंट

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

55. MS-वर्ड में, पैराग्राफ को सेंटर (मध्य में) करने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) CTRL+E
(B) CTRL+J
(C) CTRL+L
(D) CTRL+M

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

56. MS-वर्ड में, पैराग्राफ इंडेंट को हटाने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) CTRL+SHIFT+M
(B) CTRL+T
(C) CTRL+SHIFT+T
(D) CTRL+Q

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

57. MS-वर्ड में, पैराग्राफ को बाईं ओर संरेखित करने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) CTRL+L
(B) CTRL+R
(C) CTRL+2
(D) CTRL+0 (शून्य)

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

58. MS-वर्ड में, डोक्युमेंट में फ़ाइल ऑब्जेक्ट डालने के लिए, ऑब्जेक्ट डायलॉग प्रदर्शित करने हेतु निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) ALT+N, J, J
(B) CTRL+H
(C) CTRL+SHIFT+V
(D) CTRL+SHIFT+C

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

59. MS-Excel 365 के निम्नलिखित में से किस मेनू में ‘फ़िल्टर्स (Filters)’ विकल्प मौजूद होते हैं?
(A) इन्सर्ट (INSERT)
(B) फॉर्मूला (FORMULA)
(C) डेटा (DATA)
(D) रिव्यु (REVIEW)

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

60. MS-एक्सेल में क्रिएट टेबल डायलॉग को प्रदर्शित करने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) CTRL+T
(B) CTRL+Q
(C) CTRL+SHIFT+G
(D) CTRL+K

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.