101. सती (निवारण) अधिनियम, 1987 की धारा 3 के तहत, जो कोई भी सती कर्म करने का करने का प्रयास करेगा या सती कर्म से संबंधित कोई कार्य करेगा, उसे कारावास का दंड दिया जाएगा, जिसकी अवधि ______ तक हो सकती है, या उस पर अर्थदंड लगाया जाएगा, अथवा दोनों दंड दिए जाएंगे।
(A) सात वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) छह माह
(D) तीन माह
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
102. बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम (निषेध और विनियमन), 1986 के अंतर्गत किसे, काम के घंटों के दौरान या जब किसी प्रतिष्ठान में काम किया जा रहा हो जिसमें किशोर कार्यरत हों, एक रजिस्टर को नियमित तौर पर अद्यतन रखना होता है, जिसे एक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के लिए हर समय उपलब्ध होना चाहिए?
(A) ठेकेदार को
(B) किशोरों के संघ को
(C) राज्य सरकार को
(D) श्रमिक संघ को
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
103. अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के अनुसार, अठारह वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति, जो जान-बूझकर, पूर्ण या आंशिक रूप से, किसी अन्य व्यक्ति की वेश्यावृत्ति की कमाई पर जीवनयापन करता है, उसे ____ वर्ष तक के कारावास की सजा दी जा सकती है।
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) पाँच वर्ष
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
104. कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 की धारा 9 के अनुसार, कोई पीड़ित महिला कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत घटना की तारीख से ____ की अवधि के भीतर लिखित रूप में आंतरिक समिति को कर सकती है, यदि यह गठित हो, और यदि ऐसी किसी समिति का गठन न किया गया हो, तो स्थानीय समिति के पास शिकायत कर सकती है।
(A) तीन माह
(B) पाँच माह
(C) छह माह
(D) एक माह
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
105. दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 8B के अनुसार, राज्य सरकार ______ दहेज निषेध अधिकारी नियुक्त कर सकती है और उन क्षेत्रों को निर्दिष्ट कर सकती है जिनके संबंध में वे इस अधिनियम के अंतर्गत अपने अधिकार क्षेत्र और अधिकारों का प्रयोग करेंगे।
(A) कितने भी ( जितने वह ठीक समझे)
(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
106. लोकप्रिय मान्यता वैदिक स्तुतियों में ‘ब्रह्मावर्त’ की भूमि के रूप में संदर्भित क्षेत्र के एक हिस्से को वर्तमान में राजस्थान के ______ भाग से जोड़ती है।
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
107. इन दिनों जोधपुर के संग्रहालय में रखे उत्तर गुप्त काल से संबंधित लाल बलुआ पत्थर में आदमकद ‘स्थानक’ (खड़े) विष्णु में मिले थे।
(A) भीनमाल
(B) मंडोर
(C) पाली
(D) बीकानेर
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
108. राजस्थान के प्राचीन शहर शाकंभरी (अब सांभर) को सातवीं शताब्दी में नामक चौहान राजा ने बसाया था।
(A) वासुदेव
(B) सामंतदेव
(C) सोमेश्वर
(D) विग्रहराज
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
109. मंडोर के प्रतिहार शासकों में निम्नलिखित में से कौन व्याकरण, तर्कशास्त्र, ज्योतिष, कला और काव्य रचना में कुशल थे और उन्हें, प्रत्यक्ष रूप से, एक से अधिक भाषाओं में प्रतिष्ठित कवि के रूप में स्वीकार किया गया था?
(A) झोता
(B) भीलादित्य
(C) कक्का
(D) बाउका
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
110. कोफ्तगिरी, राजस्थान का पारंपरिक शिल्प, एक प्रकार की सजावट है जिसकी उत्पत्ति भारत में _____ साथ हुई है।
(A) गुप्तों
(B) मराठों
(C) मुग़लों
(D) सिंधियाओं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
111. निम्नलिखित में से कौन शाही प्रतिहार सम्राट महेंद्रपाल प्रथम का गुरु था?
(A) चंद्रप्रभ
(B) धनपाल
(C) राजशेखर
(D) फिरदौसी
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
112. रणथंभौर के निम्नलिखित में से किस चौहान नरेश के सेनापति ने झाईं के निकट जलालुद्दीन खिलजी को हराया था?
(A) हम्मीर
(B) जैत सिंह
(C) वीर नारायण
(D) वाग्भट
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
113. 1947 में स्वतंत्रता और भारत के विभाजन के समय, राजपूताना की रियासतों के अधिकांश क्षेत्र समस्यामुक्त रहे, लेकिन निम्नलिखित में से किस राज्य में व्यापक स्तर पर हिंसा हुई?
(A) उदयपुर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
114. दलितों और उपेक्षित समूहों से सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए, जयपुर राज्य की विधान सभा ने _____ में ‘जयपुर हरिजन (अक्षमता निवारण) विधेयक, 1947’ पारित किया था।
(A) मार्च, 1946
(B) जनवरी, 1947
(C) अगस्त, 1947
(D) जनवरी, 1950
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
115. 1945-46 में अखिल भारतीय राज्य जनता सम्मेलन (AISPC) किस स्थान पर आयोजित किया गया था जिसमें यह कहा गया था कि केवल उन राज्यों या राज्यों के समूहों को जिनकी न्यूनतम जनसंख्या पचास लाख और राजस्व तीन करोड़ रुपए या अधिक का है, को ही स्वतंत्र और संघीय भारत में स्वतंत्र इकाई का दर्जा दिया जाना चाहिए?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
116. अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी ‘गुरु शिखर राजस्थान में ______ के पास स्थित है।
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) माउंट आबू
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
117. बेराच, कोठारी और खारी निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) घग्गर
(B) बनास
(C) लूनी
(D) ब्यास
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
118. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला किस दिशा में फैली है?
(A) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
119. भारत में, राजस्थान निम्नलिखित में से किस खनिज का एकमात्र उत्पादक है?
(A) यूरेनियम
(B) क्वार्ट्ज
(C) वोलस्टोनाइट
(D) मैग्नेटाइट
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
120. राजस्थान में पाई जाने वाली निम्नलिखित प्रजातियों में से कौन सी प्रजाति IUCN लाल सूची और राष्ट्रीय वन्यजीव कार्य योजना (2002-2016) में गंभीर रूप से विलुप्तप्रायः प्रजातियों में से एक है?
(A) चिंकारा
(B) कृष्णमृग
(C) महान भारतीय सारंग (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)
(D) महान भारतीय महाश्येन (ग्रेट इंडियन स्पॉटेड ईगल)
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |