61. निम्नलिखित में से किस शासक ने टोंक में प्रसिद्ध मंदिर ‘श्री कल्याण जी’ का निर्माण करवाया था?
(A) राव सुरजन हाडा
(B) राजा दिग्व
(C) महाराणा प्रताप
(D) राणा राज सिंह
Show Answer
Hide Answer
62. 1938 में जयपुर प्रजा मंडल के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) भंवरलाल सर्राफ
(B) बलवंत सिंह मेहता
(C) जमुनालाल बजाज
(D) जी.डी. बिड़ला
Show Answer
Hide Answer
63. 1916 में निम्नलिखित में से किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था?
(A) नानजी पटेल
(B) विजय सिंह पथिक
(C) माणिक लाल वर्मा
(D) मदन मोहन मालवीय
Show Answer
Hide Answer
64. राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) संप सभा
(B) ब्रह्म समाज
(C) ग्राम सभा
(D) आत्मीय सोसाइटी
Show Answer
Hide Answer
65. 1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) चार्ल्स मेटकाफ
(B) रिचर्ड वेलेस्ले
(C) रॉबर्ट हॉलैंड
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स
Show Answer
Hide Answer
66. ‘प्लाया झीलें राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं?
(A) अरावली पर्वत
(B) थार का मरुस्थल
(C) हाडौती का पठार
(D) पूर्वी मैदान
Show Answer
Hide Answer
67. थार के मरुस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध-चंद्राकार रेत के टीलों को क्या कहा जाता है।
(A) बरखान
(B) सम
(C) रण
(D) खड़ीन
Show Answer
Hide Answer
68. अरावली पर्वत का विस्तार है
(A) मध्यप्रदेश के सिहोर से दिल्ली तक
(B) राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली तक
(C) गुजरात के पालनपुर से दिल्ली तक
(D) उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल्ली तक
Show Answer
Hide Answer
69. कौनसा पर्वत राजस्थान दो प्रमुख भागों में विभाजित करता है?
(A) हिमालय पर्वत
(B) विन्ध्यांचल पर्वत
(C) नीलगिरी पर्वत
(D) अरावली पर्वत
Show Answer
Hide Answer
70. राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
(A) माउंट आबू
(B) भोराट पठार
(C) फलौदी
(D) फतेहपुर
Show Answer
Hide Answer
71. हरित राजस्थान कार्यक्रम का संबंध किससे है?
(A) कृषि विकास
(B) वृक्षारोपण
(C) जल संरक्षण
(D) पशुधन
Show Answer
Hide Answer
72. ‘कृष्ण मृग’ को देखने के लिए हमें राजस्थान के किस अभ्यारण्य का भ्रमण करना चाहिए ?
(A) फूलवारी की नाल
(B) सीतामाता
(C) तालछापर
(D) नाहरगढ़
Show Answer
Hide Answer
73. राजस्थान में सेवण शब्द का संबंध किससे है?
(A) घास
(B) फसल
(C) वृक्ष
(D) झाड़ी
Show Answer
Hide Answer
74. राजस्थान में 19वीं पशुगणना कब की गई थी?
(A) 2011
(B) 2015
(C) 2012
(D) 2014
Show Answer
Hide Answer
75. ‘स्थानान्तरित कृषि’ को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता है?
(A) झूमिंग
(B) वालरा
(C) कुमारी
(D) चेना
Show Answer
Hide Answer
76. राणा प्रताप सागर सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) बनास
(B) चंबल
(C) माही
(D) बाणगंगा
Show Answer
Hide Answer
77. भारत के किस राज्य को ‘खनिजों का संग्रहालय’ (Museum of Minerals) कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Show Answer
Hide Answer
78. जनगणना 2012 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले में रिकॉर्ड किया गया है?
(A) धौलपुर
(B) दौसा
(C) भरतपुर
(D) सवाई माधोपुर
Show Answer
Hide Answer
79. ‘झीलों’ की नगरी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है
(A) जयपुर
(B) माउंट आबू
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
80. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान का धार्मिक पर्यटन स्थल नहीं है
(A) रामदेवरा
(B) नाथद्वारा
(C) जयसमंद
(D) रणकपुर
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |