21. A!@2M%&UA2I+?i ÷K<2A>
यदि दिया गया क्रम विपरीत क्रम में लिखा जाता है, तो परिणामी अनुक्रम में प्रतीक से पहले और किसी अक्षर या संख्या के बाद प्रतीकों की संख्या क्या होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0
Show Answer
Hide Answer
22.
उपरोक्त चित्र में समकोण चतुर्भुजों की संख्या क्या होगी है?
(A) 17
(B) 18
(C) 16
(D) 15
Show Answer
Hide Answer
23. दिये गए तर्क को पढ़े और निर्णय लें कि कौन-सी मान्यता/मान्यताएँ टिप्पणी का तर्कसंगत रूप से पालन करती है/हैं।
मान्यताएँः
1. 15% ब्याज निवेशकों की अच्छी संख्या को आकर्षित कर सकता है।
2. कोई अन्य बैंक एफ.डी. पर 15% ब्याज नहीं देता है।
(A) केवल मान्यता 1 पालन करती हैं।
(B) केवल मान्यता 2 पालन करती है।
(C) मान्यता । और मान्यता 2 दोनों ही पालन करती हैं।
(D) न तो मान्यता । न ही मान्यता 2 पालन करती हैं।
Show Answer
Hide Answer
24. निम्नलिखित तालिका विभिन्न राज्यों की परीक्षा में बैठने वाले (वे.वाले) और उत्तीर्ण (सफल) छात्रों की संख्या दिखाती हैं।
दिये गए आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2001 में राज्य डी (समग्रतः दशमलव के एक अंक तक) में सफल छात्रों का प्रतिशत क्या है?
(A) 92.5
(B) 92.3
(C) 92
(D) 93
Show Answer
Hide Answer
25. दिये गए प्रश्न चित्र को दिये गए उत्तर चित्रों में से किसी एक में संस्थापित किया गया है। वह चित्र कौन-सा है ?
Show Answer
Hide Answer
26. यदि U V और W का भाई हैं, और X W की माँ है और YU के पिता हैं, तो Y के पिता X के _____ है।
(A) ससुर
(B) चाचा
(C) दादी
(D) पिता
Show Answer
Hide Answer
27. उपरोक्त आकृति की दर्पण छवि क्या होगी?
DL3N469F
Show Answer
Hide Answer
28. उस आकृति का चयन करें जो समूह में मेल नहीं खाती है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
29. नीचे दी गई सीरीज को पूरा करने के लिए विकल्प चुनें।
AB, EF, IJ, ____, QR
(A) MN
(B) KL
(C) LM
(D) NO
Show Answer
Hide Answer
30.
उपरोक्त अनुक्रम में आने वाली आकृति का चयन करें।
Show Answer
Hide Answer
31. अर्ग, जुल, कैलोरी निम्नलिखित में से किसकी इकाइयां हैं?
(A) दबाव
(B) उर्जा
(C) बल
(D) चुंबकीय ध्रुव शक्ति
Show Answer
Hide Answer
32. अपेदिक धनच को मापने के लिए प्रयोग की जाने वाली इकाई क्या है?
(A) ग्राम घन सेंटीमीटर
(B) मोल्स/लीटर
(C) कोई इकाई नहीं
(D) न्यूटन/वर्गमीटर
Show Answer
Hide Answer
33. किसी वस्तु में उसकी स्थिति के कारण उपस्थित ऊर्जा को क्या कहा जाता है?
(A) चुंबकीय ऊर्जा
(B) भूतापीय ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
Show Answer
Hide Answer
34. पौधों में फ्लोएम का कार्य क्या होता है?
(A) पत्तियों से पौधे के अन्य भागों में भोजन का परिवहन
(B) पत्तियों से पौधे के अन्य भागों में पानी का परिवहन
(C) पत्तियों से पौधे के अन्य भागों में रोशनी का परिवहन
(D) पत्तियों से पौधे के अन्य भागों में सोडियम का परिवहन
Show Answer
Hide Answer
35. रसायनशास्त्र में, वह कौन सी वस्तु है जिसे छोटे सरल रासायनिक वस्तुओं में विभाजित नहीं किया जा सकता है। तथा वह एक प्रकार के अणुकणों से बनी होती हैं?
(A) कॅम्पाउंड
(B) तत्त्व
(C) गैस
(D) मिश्रण
Show Answer
Hide Answer
36. आई.आर.एन.एस.एस. का पूरा नाम क्या है?
(A) इडियन रेशनल न्यूमेरिक सेलेक्शन सिस्टम
(B) इंडियन रोटेशनल नोडल स्टेशनरी सिस्टम
(C) इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम
(D) इंडियन रेस्पॉन्सिव नेवल सर्च सिस्टम
Show Answer
Hide Answer
37. किट्टूर, कर्नाटक की पूर्ववर्ती राजकीय राज्य की रानी जिन्होंने क्षेत्र में भारतीय नियंत्रण को कायम रखने तथा डॉक्ट्रिन ऑफ़ लैप्स के विरोध में वर्ष 1824 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध मोर्चा उठाया था परंतु हार गई थी, का नाम क्या है?
(A) रानी थंगमा
(B) रानी कन्नग्मा
(C) रानी पोन्नम्मा
(D) रानी चेन्नम्मा
Show Answer
Hide Answer
38. यह कहा जा सकता है कि विश्व युद्ध 1 के चार प्रमुख कारण M= मिलिटेरिज्म, A= एलाएन्सेज, I= इम्पीरियलिज्म एवं N = _____ थे।
(A) नेशनलिज्म
(B) नासिसिज्म
(C) नेगेटिविज्म
(D) निहिलिउम
Show Answer
Hide Answer
39. भारत में दूसरा सर्वोच्च शिखर कौन सा है, जो पूर्ण रूप से देश में स्थित है ?
(A) कंचन जंगा
(B) नंदा देवी
(C) K2/सैवेज पर्वत
(D) कामेत
Show Answer
Hide Answer
40. सामान्यतः निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी पर सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है?
(A) बोरनियो
(B) न्यू गुइना
(C) ग्रीनलैंड
(D) मेडागास्कर
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |
Thank u so much sir
Very nice sir ji