Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 - Shift 1

Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q41 दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा-2 के अनुसार दहेज का अर्थ क्या है।
(A) शादी के लिए संपत्ति या बहुमूल्य प्रतिभूति देना
(B) उपहार देना
(C) विवाह में खर्च करना
(D) शादी के लिए एक पार्टी देना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q42 राजस्थान के किस स्थान से अंग्रेजी शिक्षा की सर्वप्रथम शुरूआत हुइ था!
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) उदयपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q43 राजस्थान भारत का ‘सरसों का राज्य’ क्यों कहलाता है?
(A) क्योंकि सरसों के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है
(B) क्योंकि सरसों की खपत में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है
(C) क्योंकि सरसों का फूल राजस्थान का राजकीय पुष्प है
(D) क्योंकि राजस्थान में खाना पकाने हेतु केवल सरसों के तेल का ही उपयोग किया जाता है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q44 2018 में राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने अपना ___ कार्यकाल प्रारंभ किया।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q45 किस एजेंसी द्वारा राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को वर्ष 2019 का तम्बाकू नियंत्रण पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(B) यूनेस्का (UNESCO)
(C) यूनिसेफ (UNICEF)
(D) विश्व बैंक (World Bank)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q46 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘TRAINING’ को ‘8’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में ‘TRAINER’ को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से से संबंधित है, जिस प्रकार दुसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।

काहिरा : मिस्र :: पेरिस : ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) इटली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q48 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PIN’ को ’39’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में SIN’ को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 42
(B) 36
(C) 30
(D) 45

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q49 नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) बाघ
(B) शेर
(C) भेड़
(D) तेंदुआ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q50 बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरुप का आकलन करें।
घटना A: सारा अपने मित्र पुनीत के घर पर उसके माता-पिता से मिलने गई।
घटना B : पुनीत के माता-पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q51 दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ, कथन में निहित है/हैं।
कथन :
एक पिता ने अपने पुत्र से कहा, “विदेश में नौकरी करने का निर्णय लेने से पहले एक बार मुझसे परामर्श कर लेना”।
धारणाएँ :
I. पिता चाहते है कि उनका पुत्र विदेश जाए।
II. अगर पुत्र अपने पिता से सलाह नहीं लेता है तो वह गलत फैसला कर सकता है।
(A) केवल धारणा I निहित है।
(B) केवल धारणा II निहित है।
(C) धारणा I और II दोनों ही निहित हैं।
(D) धारणा I और II दोनों ही निहित नहीं हैं।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q52 चार अक्षरांकीय समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं और चौथा भिन्न है। भिन्न अक्षरांकीय समूह का चयन करें।
(A) A1
(B) E5
(C) U21
(D) P12

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q53 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PHYSICS’ को ‘NFWQGAQ’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘CHEMISTRY’ किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) AJCKGQRPW
(B) AFCKGQRPW
(C) EJGOKUVTA
(D) DIFNJTUSZ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q54 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है. जिस प्रकार से दसरा पद पहले पद से संबंधित है।
पानी का जहाज : कप्तान :: हवाई जहाज : ?
(A) तेज
(B) अंतरिक्ष
(C) ड्राइवर
(D) पायलट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q55 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
72 : 9 :: 136 : ?
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 18

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q56 उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
A, Z, ?, Y, C, X
(A) B
(B) T
(C) V
(D) S

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q57 उस वर्ण-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
LUNA, ALUN, NALU, ?
(A) LAUN
(B) NAUL
(C) UNAL
(D) UALN

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q58 उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
92, 137, 182, 227, 272, ?
(A) 400
(B) 317
(C) 350
(D) 345

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q59 A, B, C, D, E और F एक ही परिवार के सदस्य हैं। F, E की बहन है। B, D का पिता है। A,C की माँ है। E, B और A की माँ है। E का C से क्या संबंध है?
(A) दादी/नानी
(B) चाची/मौसी/मामी/ताई/ बुआ
(C) बहन
(D) बेटी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q60 निम्नलिखित में से विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउजर कौन सा है?
(A) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(B) एर्विस
(C) क्रोम
(D) सफारी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer