Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 - Shift 1

Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q81 किस महाकाव्य की रचना महाकवि माघ द्वारा की गई?
(A) पृथ्वी राज रासो
(B) शिशुपाल वध
(C) कादम्बरी
(D) मेघदूतम्

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q82 दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
question number 82
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 15

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q83 दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पनी यह मानते हए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।

कथन :
सभी नर्तक अच्छे इंसान हैं
निष्कर्ष :
(i) कुछ अच्छे इंसान नर्तक हैं।
(ii) सभी अच्छे इंसान नर्तक हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q84 2GB निम्नलिखित में से कितनी होता है?
(A) 2 × 1024 × 1024 × 1024 Bytes
(B) 2 × 1024 × 1024 Bytes
(C) 2 × 1022 × 1022 × 1022 Bytes
(D) 2 × 1022 × 1022, Bytes

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q85 पाम ओएस (Palm OS) किस प्रकार के कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है?
(A) सिंगल-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) मल्टी-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) मल्टी-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) मल्टी-थ्रेडिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q86 पत्थर और ईंट से बने भवनों के अवशेषों तथा पेंटिंग और मूर्तिकला का अध्ययन करने वाले को क्या कहा जाता है:
(A) इतिहासकार
(B) पुरातत्वविद
(C) भूवैज्ञानिक
(D) जीवशास्त्री

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q87 भारत में मुख्यतः कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q88 देवेंद्र झाझड़िया का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(A) कबड्डी
(B) बॉक्सिंग
(C) जैविलन थ्रोअर
(D) शतरंज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q89 आई. पी. सी. की धारा 376 जमानती अपराध या गैर जमानती अपराध है?
(A) जमानती
(B) गैर जमानती
(C) दोनों है
(D) दोनों नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q90 हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सम्राट अकबर की सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बहलोल खान
(B) जय सिंह
(C) अमीर खान
(D) मान सिंह प्रथम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q91 निम्नलिखित में से कौन सी नदी चंबल की एक सहायक नदी है?
(A) लूनी
(B) बाणगंगा
(C) बनास
(D) सागी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q92 राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का निर्वाचन क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) सरदारपुरा (जोधपुर)
(B) नोखा (बीकानेर)
(C) अनूपगढ़
(D) सूरतगढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q93 किला, और उसकी अवस्थिति (location) वाले जिले का निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कुंभलगढ़ – राजसमंद
(B) मेहरानगढ़ – जोधपुर
(C) जूनागढ़ – बूंदी
(D) रणथंभौर – सवाई माधोपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q94 नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्न: क्या विद्यालयों को स्कूलों की सफाई के काम में विद्यार्थियों को लगाना चाहिए।
तर्क I: हाँ, विद्यालयों को छात्रों के ऊपर अपने नियंत्रण और शक्ति का उपयोग करना चाहिए।
तर्क II: नहीं, यह छात्रों के शैक्षिक अध्ययन के लिए आवंटित समय को प्रभावित करेगा।
(A) केवल तर्क I मज़बूत है।
(B) केवल तर्क II मज़बूत है।
(C) या तो तर्क I या तर्क II मज़बूत हैं।
(D) तर्क I और II दोनों ही मज़बूत नहीं हैं।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q95 यदि ‘-‘ का अर्थ ‘जोड़ना’ है, ‘×’ का अर्थ ‘घटाना है और ‘/’ का अर्थ ‘गुणा करना है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
{(4×2)-(3/2)}
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 9

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q96 निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी नहीं है?
(A) कैश
(B) रैम
(C) ए.एल.यू
(D) रोम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q97 MS-Word में ‘New Blank’ डॉक्युमेंट खोलने की शॉर्टकट कुंजी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) CTRL+B
(B) CTRL+N
(C) CTRL+D
(D) CTRL+M

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q98 शस्त्र अधिनियम (आर्स एक्ट) लार्ड लिटन द्वारा कब पारित हुआ था ?
(A) 1880 में
(B) 1878 में
(C) 1879 में
(D) 1881 में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q99 निम्नलिखित से कौनसा एक जैव संसाधन नहीं है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) खनिज पदार्थ
(D) पौधे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q100 निम्नलिखित में से किस देश में 2024 के ओलिंपिक का आयोजन होने वाला है?
(A) बीजिंग
(B) दक्षिण कोरिया
(C) सिडनी
(D) पेरिस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer