Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 - Shift 1

Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q121 Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘Date and Time’ कहाँ स्थित होता है?
(A) माई डॉक्यूमेंटस
(B) टास्कबार
(C) रिसाइकिल बिन
(D) माई कंप्यूटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q122 ढाका में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग का गठन किस वर्ष में किया गया।
(A) 1905 में
(B) 1907 में
(C) 1908 में
(D) 1906 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q123 शंकुधारी वनों में वृक्षों की एक महत्वपूर्ण प्रजाति इनमें से कौन सी है?
(A) तुलसी
(B) अदरक
(C) देवदार
(D) काला जीरा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q124 सुल्तान मुहम्मद गोरी को वर्ष 1191 में किसने पराजित किया, लेकिन वर्ष 1192 में वह उससे हार गया?
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेंद्र प्रथम
(D) रामनराजा द्वितीय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q125 ‘बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम’ किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1986 में
(B) 1987 में
(C) 1988 में
(D) 1989 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q126 गुहिल वंश का पहला शासक कौन था?

(A) अमर सिंह
(B) बप्पा रावल
(C) राणा रीत
(D) क्षेत्र सिंह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q127 निम्नलिखित विकल्पों में से राजस्थान राज्य में कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग सर्वाधिक व्यस्त है?
(A) NH 8
(B) NH 15
(C) NH 14
(D) NH 3A

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q128 दिसंबर 2019 तक के अनुसार, भारतीय संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कितने सदस्यों द्वारा किया जा रहा है?
(A) 40
(B) 20
(C) 10
(D) 5

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q129 राजस्थान के किस शहर में प्रत्येक वर्ष विश्व प्रसिद्ध उर्स का आयोजन किया जाता है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q130 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें:
बेसबॉल, फुटबॉल, खेल
question number 130

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

0131 Windows 10 किस वर्ष में लॉन्च किया गया था?
(A) 2014 में
(B) 2015 में
(C) 2016 में
(D) 2017 में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q132 बैंकिंग उद्योगों में, चेक सत्यापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है?

(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR
(D) Card reader (कार्ड रीडर)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q133 निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?
(A) वेब कैमरा
(B) स्पीकर
(C) लाइट पेन
(D) OMR

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q134 छोटी नदियाँ जब बड़ी नदियों में मिलती हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं?
(A) डेल्टा
(B) नहरें
(C) सहायक नदियाँ
(D) जलप्रपात

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q135 निम्नलिखित दिये गये विकल्पों में से किस वर्ष पूरे भारत में, आम चुनावों के दौरान पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया गया था?
(A) 2014 में
(B) 1999 में
(C) 2004 में
(D) 2009 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q136 सोन निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सिंधु
(C) गंगा
(D) कावेरी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q137 मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल’ के तहत नोडल अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार किस स्तर पर करती है?
(A) जिला स्तर
(B) राष्ट्रीय स्तर
(C) राज्य स्तर
(D) केंद्रीय स्तर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q138 राजस्थान का मरुस्थल किस नाम से जाना जाता है?
(A) गोबी
(B) सहारा
(C) कालाहारी
(D) थार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q139 राजस्थान में प्रथम आधुनिक खुली (ओपनकास्ट) लिग्नाइट खदान – गिरल माइन्स किस जिले में स्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) नागौर
(D) झुंझुनूं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q140 राजस्थान के गठन के समय, दूसरे चरण में संघ की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer