Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 - Shift 1 (Answer Key)

Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q21 दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ, कथन में निहित है/हैं।
कथन :
मेरे बॉस ने मुझसे कहा, “यदि तुम्हें पदोन्नति चाहिए तो कल तक अपना काम पूरा कर लो”।
धारणा :
I. मुझे पदोन्नति पाने में कोई दिलचस्पी है।
II.मुझे पदोन्नति पाने में कोई दिलचस्पी नही है।
(A) केवल धारणा I निहित है।
(B) केवल धारणा II निहित है।
(C) I और II दोनों धारणाएँ निहित हैं।
(D) I और II दोनों धारणाएँ निहित नहीं हैं।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q22 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘DRAW’ को ‘WARD’ लिखा जाता है। ‘OFFICE’ को उसी कूट भाषा में किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) CEFIFO
(B) ICEOFF
(C) ECIFOF
(D) ECIFFO

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q23 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द

से संबंधित है।
शेर : शेरनी :: भतीजा/भांजा : ?
(A) भतीजी/भांजी
(B) चाचा/मामा/ताऊ/मौसा
(C) बेटा
(D) पुरुष

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q24 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
कमीज : परिधान :: टेबल : ?
(A) अध्ययन
(B) कुर्सी
(C) फर्नीचर
(D) चीनी मिट्टी के बर्तन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q25 दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ, कथन में निहित है/हैं।
कथन :
एक पति ने अपनी पत्नी से अनुरोध किया “मुझे अगले महीने उस फर्नीचर को खरीदने के बारे में याद दिला देना”।
धारणा :
I. पति का मानना है कि वह अगले महीने में फर्नीचर खरीदना संभवतः भूल जाएगा।
II. सभवतः पत्नी इस अनुरोध को स्वीकार कर लेगी।
(A) केवल धारणा I निहित है।
(B) केवल धारणा II निहित है।
(C) I और II दोनों धारणाएँ निहित हैं।
(D) I और II दोनों धारणाएँ निहित नहीं हैं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q26 नीचे चार शब्द-युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी प्रकार से आपस में समान हैं, जबकि एक भिन्न है। भिन्न शब्द-युग्म का चयन करें।

(A) ऊँचा-नीचा
(B) सरल-कठिन
(C) बहादुर-कायर
(D) काला-चमकदार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q27 नीचे चार शब्द-युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी न किसी प्रकार से आपस में समान हैं, और एक भिन्न
है। भिन्न शब्द-युग्म का चयन करें।
(A) इंजीनियर-साइट
(B) बावर्ची-रसोई
(C) शिक्षक-विद्यालय
(D) डॉक्टर-रोगी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q28 यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की छवि कौन सी होगी?
question number 28

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q29 www.google.co.in निम्नलिखित में से क्या है?
(A) सर्च इंजन
(B) वेब ब्राउज़र
(C) इंटरनेट क्लाउड
(D) सोशल नेटवर्किंग साइट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q30 कार्यालय के उपयोग हेतु सामान्य लैपटॉप में प्रायः निम्नलिखित में से क्या होने की संभावना नहीं होती है?
(A) 512GB RAM
(B) 512GB हार्ड डिस्क (512GB hard disk)
(C) USB पोर्ट (USB Port)
(D) कीबोर्ड (Keyboard)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q31 महात्मा गांधी द्वारा प्रसिद्ध दांडी मार्च का मार्ग किस स्थान से प्रारंभ हुआ था।
(A) साबरमती आश्रम, गुजरात
(B) महालक्ष्मी मंदिर, मुंबई
(C) संसद भवन, दिल्ली
(D) जलियाँवाला बाग, पंजाब

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q32 निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति नीलगिरि पहाड़ियों की मूल निवासी है?
(A) टोडा
(B) जारवा
(C) कोंध
(D) खडिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q33 चौखंडी स्तूप किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(A) लद्दाख
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q34 स्त्री-धन का अर्थ बताएँ?
(A) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़के (वर) को दिए जाते हैं
(B) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़की (वधू) को दिए जाते हैं
(C) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़का (वर) लड़की (वधू) को दिए जाते हैं
(D) विवाह के समय जो उपहार और जेवर लड़की (वधू) के सास-ससुर को दिए जाते हैं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q35 निम्नलिखित में से किसने, ‘अमरदास वैरागी’ छद्म नाम रखकर अपना अधिकांश समय मालवा और वागर के क्षेत्र में व्यतीत किया?
(A) जोरावर सिंह बारहठ
(B) राव गोपाल सिंह खारवा
(C) प्रताप सिंह बारहठ
(D) अर्जुन लाल सेठी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q36 राजस्थान का कौन सा जिला चने का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) हनुमानगढ़
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) झालावाड़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q37 राजस्थान का राजकीय पशु निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) चिंकारा
(B) बाघ
(C) स्लॉथ भालू
(D) सारस क्रेन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q38 राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य को यूनेस्को (UNESCO) द्वारा विरासत सूची में सूचीबद्ध किया गया है?
(A) भवई नृत्य
(B) तेराताली नृत्य
(C) घूमर नृत्य
(D) कालबेलिया नृत्य

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q39 उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
12, 37, 62, 87, 112, ?
(A) 127
(B) 132
(C) 137
(D) 142

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q40 एक लड़की अपने स्कूल से उत्तर की ओर 100 m चली। अब वह बाएँ मुड़ी और 200 m चली। इसके बाद वह लगातार दो बार दाएँ मुड़ी। लड़की अब किस दिशा के सम्मुख खड़ी है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer