Q81 जोशना चिनप्पा किस खेल से संबंधित हैं?
(A) बैडमिंटन
(B) स्क्काश
(C) टेबल टेनिस
(D) बास्केट बॉल
Show Answer
Hide Answer
Q82 यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा का अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 2012 में
(B) 2013 में
(C) 2014 में
(D) 2015 में
Show Answer
Hide Answer
Q83 किस रणथंभौर शासक ने दिल्ली सल्तनत के जलालुद्दीन खिलजी को परास्त किया था, लेकिन अंततः 1301 में उन्हें अलाउद्दीन खिलजी से पराजित होना पड़ा?
(A) गुगा
(B) हम्मीर देव चौहान
(C) सपालदक्ष
(D) राजा जयंत
Show Answer
Hide Answer
Q84 1874 में, आगरा किला (उत्तर प्रदेश) और राजस्थान के निम्नलिखित स्टेशनों में से किस स्टेशन के बीच पहली ट्रेन चलती थी?
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
Show Answer
Hide Answer
Q85 भारतीय संविधान द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्यता संख्या कितनी निर्धारित की गई है?
(A) 543
(B) 552
(C) 555
(D) 525
Show Answer
Hide Answer
Q86 निम्नलिखित में से कौन सा खेल राजरथान का राज्य खेल है?
(A) बास्केटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) कंचा
Show Answer
Hide Answer
Q87 यदि ‘-‘ का अथ जोड़ना है, ‘×’ का अर्थ ‘घटाना है और ‘/’ का अर्थ ‘गणा करना है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
{(18×8)-(6/3)}
(A) 12
(B) 28
(C) 40
(D) 142
Show Answer
Hide Answer
Q88 चार शब्द-युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक भिन्न है। भिन्न शब्द-युग्म का चयन करें।
(A) बेल्ट-चमड़ा
(B) मेज-लकड़ी
(C) कमीज-कपड़ा
(D) जूता-मोची
Show Answer
Hide Answer
Q89 निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस है?
(A) डिजिटल कैमरा
(B) प्रिंटर
(C) प्रोजेक्टर
(D) मॉनीटर
Show Answer
Hide Answer
Q90 एक ___ एक मानक आउटपुट डिवाइस होता है, जो विभिन्न रंगों वाले हजारों पिक्सेल प्रकाशित करके टेक्स्ट, चित्र और यूजर इंटरफ़ेस तत्वों को प्रदर्शित करता है।
(A) मॉनीटर
(B) प्रोजेक्टर
(C) प्रिंटर
(D) प्लॉटर
Show Answer
Hide Answer
Q91 चौरी चौरा नामक स्थान उल्लेखनीय रूप से निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) रॉलेट सत्याग्रह
Show Answer
Hide Answer
Q92 गहिरमाथा समुद्री जीव गयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
Show Answer
Hide Answer
Q93 निम्नलिखित में से कौन एक आईपीएल (IPL) क्रिकेट टीम नहीं है?
(A) मुंबई इंडियन्स
(B) सनराइजर्स हैदराबाद
(C) दिल्ली कैपिटल्स
(D) बंगाल वारियर्स
Show Answer
Hide Answer
Q94 ‘मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल, के तहत जिला स्तर पर राज्य सरकार द्वारा निम्नलिन में से किस अधिकारी की नियुक्त की जाती है?
(A) एंटी ट्रैफिकिंग पुलिस अधिकारी
(B) नोडल अधिकारी
(C) राष्ट्रीय एंटी ट्रैफिकिंग ब्यूरो
(D) पुलिस अधिकारी
Show Answer
Hide Answer
Q95 कौन सा पुरातात्विक स्थल अपने जिले से सही सुमेलित नहीं है?
(A) कालीबंगा – हनुमानगढ़
(B) बागोर – भीलवाड़ा
(C) गणेश्वर – सीकर
(D) बैराठ – उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
Q96 झामर कोटड़ा रॉक फॉस्फेट खदानें कहाँ स्थित हैं?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
Q97 राजस्थान में ____ सीजन की फसल होती है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Show Answer
Hide Answer
Q98 प्रसिद्ध निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म ___ में राजस्थान में हुआ था।
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
Q99 दिए गए चार समीकरणों में से, पहले तीन को एक निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किया जाता है, जहाँ O का फंक्शन अपरिवर्तित रहता है। उसी प्रणाली के आधार पर अनसुलझे चौथे समीकरण के लिए सही उत्तर क्या होगा?
(A) 48
(B) 54
(C) 60
(D) 15
Show Answer
Hide Answer