Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 - Shift 1 (Answer Key)

Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q121 निम्नलखित वर्गों के बीच के संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें :
आम, फल, चाकू
question number 121

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q122 निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम जीयूआई (GUI) आधारित नहीं है?
(A) iOS
(B) MAC OS
(C) Android
(D) MS DOS

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q123 MS-Word डॉक्युमेंट में, टेक्स्ट पर आकार का पूर्वनिर्धारित स्वरूपण (फॉर्मेटिंग) सेट करने, रंग इत्यादि का प्रयोग करने के लिए ____का उपयोग किया जा सकता है।

(A) स्मार्ट आर्ट
(B) स्टाइल्स
(C) रिबन
(D) वर्ड आर्ट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q124 बैंक चेक को त्वरित प्रोसेस करने के लिए बैंकों द्वारा किस तकनीक का उपयोग किया जाता है ?
(A) MICR
(B) OCR
(C) OMR
(D) ITSC

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q125 निम्नलिखित में से किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) तापी
(D) साबरमती

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q126 निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के तहत कौन एक ‘मौलिक कर्तव्य नहीं है?

(A) हमारी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विसरात को मान देना और उसकी रक्षा करना
(B) वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद तथा अन्वेषण और सुधार की भावना का विकास करना
(C) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा और हिंसा का त्याग
(D) संसद में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q127 गारो पहाड़ियों भारत के किस भाग में स्थित हैं?
(A) उत्तर
(B) उत्तर – पूर्व
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण – पश्चिम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q128 घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम भारत की संसद द्वारा किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 2001 में
(B) 2003 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q129 राजस्थान में, ___ दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक जलवायु विभाजन के रूप में कार्य करता है।
(A) राजा पहाड़ियाँ
(B) खासी पहाड़ियाँ
(C) पश्चिमी घाट
(D) अरावली की

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q130 राजस्थान का कौन सा शहर पीले पत्थर (यलो स्टोन) के व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कोटा
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) चित्तौड़गढ़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q131 निम्नलिखित में से किसे चक्रपाणि मिश्रा द्वारा नहीं लिखा गया है?
(A) विश्व वल्लभ
(B) मुहूर्त माला
(C) राज्याभिषेक पद्धति
(D) देवमूर्ति प्रकरण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q132 निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें
एथलीट्स, नर्तक (डांसर्स), महिला
question number 132

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q133 निम्नलिखित में से क्या डब्ल्यू आई एम पी (WIMP) में सम्मिलित नहीं है?
(A) विंडोज
(B) आइकॉन्स
(C) पॉइंटरर्स
(D) माउस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q134 MS-Word और MS-Excel में, क्लिपबोर्ड पर सामग्री पेस्ट करने वाली शॉर्टकट कुंजी निम्नलिखित में से कौन सी है:
(A) Ctrl+V
(B) Ctrl+C
(C) Ctrl+X
(D) Ctrl+S

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q135 ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित में से क्या होता है:
(A) सॉफ्टवेयर
(B) डिवाइस
(C) हार्डवेयर
(D) पेरिफरल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q136 निम्नलिखित में से कौन सा शहर भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से लोकप्रिय है?
(A) बेंगलुरु
(B) लखनऊ
(C) चंडीगढ़
(D) नई दिल्ली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q137 सूर्य-प्रकाश के संपर्क में आने से मानव शरीर में कौन सा विटामिन उत्पन्न होता है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q138 भारतीय संविधान का प्रारूप, निम्नलिखित में से किस अवधि में तैयार किया गया था?
(A) अगस्त 1945 से नवंबर 1945
(B) दिसंबर 1946 से नवंबर 1949
(C) जुलाई 1946 से अक्टूबर 1948
(D) नवंबर 1948 से जनवरी 1949

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q139 निम्नलिखित में से कौन सा राज्य राजस्थान के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q140 राजस्थान के मरूस्थलीय भूभाग में जल आपूर्ति करने के लिए कौन सी नहर महत्वपूर्ण है?
(A) गंगनहर
(B) इंदिरा गांधी नहर
(C) भरतपुर नहर
(D) हनुमानगढ़ नहर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer