Q41 यदि कोई व्यक्ति, यथास्थिति वधू या वर के माता, पिता या अन्य रिश्तेदार से किसी प्रकार के दहेज़ की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से माँग करता है तो उस दहेज़ निषेध अधिनियम, 1961 की किस धारा के अंतर्गत जुर्माना देना होगा?
(A) धारा-67
(B) धारा-1
(C) धारा-4
(D) धारा-34
Show Answer
Hide Answer
Q42 एकी आंदोलन के नेता कौन थे जो 1920 में वर्तमान राजस्थान और गुजरात के आदिवासी बहुल सीमा क्षेत्रों में आंदोलनरत थे?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) प्रकाश चंद्र
(D) सज्जन सिंह
Show Answer
Hide Answer
Q43 राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किस वर्ष गठित किया गया?
(A) 1980 में
(B) 1990 में
(C) 1995 में
(D) 1975 में
Show Answer
Hide Answer
Q44 जून 2020 तक, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) न्यायाधिपति (जस्टिम) इंद्रजीत महंती
(B) संगीत राज लोढ़ा
(C) संदीप मेहता
(D) न्यायाधिपति (जस्टिस) सबीना
Show Answer
Hide Answer
Q45 राजस्थान का रेल नेटवर्क किस रेलवे जोन के अंतर्गत आता है?
(A) उत्तर रेलवे
(B) उत्तर पश्चिम रेलवे
(C) मध्य रेलवे
(D) पश्चिम रेलवे
Show Answer
Hide Answer
Q46 यदि एक निश्चित कोड भाषा में, ‘EXAMINATION’ को ‘NOITANIMAXE’ लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में ‘STUDENT’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) STUENDT
(B) TNEDUST
(C) TNERUTS
(D) TUVEFOU
Show Answer
Hide Answer
Q47 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
बस : सड़क :: जहाज : ?
(A) नाव
(B) टाइटैनिक
(C) कप्तान
(D) समुद्र
Show Answer
Hide Answer
Q48 एक कोड भाषा में , यदि ‘MANGO’ को ‘OCPIQ’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘APPLE’ को उसी भाषा का उपयोग करके कैसे कुटबद्ध किया जाएगा?
(A) CQQMF
(B) CRRNG
(C) BQQMF
(D) ELPPA
Show Answer
Hide Answer
Q49 उस विकल्प का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
5A, 10E, ?, 20O, 25U
(A) 15I
(B) 15J
(C) 15H
(D) 16
Show Answer
Hide Answer
Q50 उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
2, 4, 12, ?, 240, 1440
(A) 42
(B) 44
(C) 48
(D) 52
Show Answer
Hide Answer
Q51 उस वर्ण-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
CED, DFE, EGF, FHG ?
(A) GIH
(B) GHI
(C) HIG
(D) HGI
Show Answer
Hide Answer
Q52 यदि ‘-‘ का अर्थ ‘जोड़ना’, ‘*’ का अर्थ ‘घटाना’ और ‘/’ का अर्थ ‘गुणा करना’ है, तो निम्न व्यंजक का मान क्या होगा?
{(5*1)-(6/2)}
(A) 2
(B) 7
(C) 8
(D) 16
Show Answer
Hide Answer
Q53 यदि एक निश्चित कोड भाषा में, ‘NOTE’ को ‘OPUF’ लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में ‘TAKER’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) UBLFS
(B) SZJDQ
(C) VCMGS
(D) UBLFT
Show Answer
Hide Answer
Q54 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
स्पर्श : त्वचा :: गंध : ?
(A) दुर्गध
(B) सुगंध
(C) नाक
(D) खाना
Show Answer
Hide Answer
Q55 उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं में आपस में वही संबंध है, जो प्रश्न में दी गई संख्या-समुच्चय (सेट) में है।
(4, 2, 1)
(A) (2, 3, 5)
(B) (64, 16, 4)
(C) (3, 2, 1)
(D) (20, 10, 5)
Show Answer
Hide Answer
Q56 दिए गए समीकरणों में, का फंक्शन अपरिवर्तित रहता है। चौथे समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
(A) 29
(B) 30
(C) 28
(D) 21
Show Answer
Hide Answer
Q57 गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें दिए गए समीकरण में क्रमिक रूप से X के स्थान पर रख दिया जाए, तो समीकरण संतुलित हो जाएगा।
12X4X2X1
(A) ×,=,-
(B) ÷,=,+
(C) ×,-,=
(D) x,÷,+
Show Answer
Hide Answer
Q58 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
पटना में रहने वाले लोग, बिहार में रहने वाले लोग, भारत में रहने वाले लोग
Show Answer
Hide Answer
Q59 नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) गणित
(B) विज्ञान
(C) स्कूल
(D) भूगोल
Show Answer
Hide Answer
Q60 कीबोर्ड और माउस क्या कहलाते हैं:
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) प्रोसेसिंग डिवाइस
Show Answer
Hide Answer
Good Work For Next Comptions Exam thank More Sir ji