Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 - Shift 2

Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 – Shift 2

Q61 MS वर्ड (MS-Word) में सेलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी (Key) उपयोग की जाती है?
(A) ALT+C
(B) Ctrl+C
(C) Ctrl+X
(D) Ctrl+V

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q62 हड़प्पा कालीन कालीबंगा शहर कहाँ स्थित है?
(A) पाकिस्तान
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q63 स्वतंत्रता के पश्चात किस वर्ष में भारत में प्रथम बार जनगणना की गई थी?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1948
(D) 1951

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q64 निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य असम में प्रसिद्ध है?
(A) कुम्मी नृत्य
(B) सत्त्रिया नृत्य
(C) गरबा नृत्य
(D) बिहू नृत्य

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q65 दहेज़ निषेद अधिनियम व संशोधन अधिनियम के अनुसार भारतीय दंड संहिता धारा 304 किस से संबंधित है ?
(A) सामूहिक बलात्कार
(B) दहेज के कारण मौत
(C) बाल शोषण
(D) बच्चों का अवैध व्यापार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q66 सरकार ने राजस्थान जागीर उन्मूलन अधिनियम किस वर्ष पारित किया था?

(A) 1952 में
(B) 1925 में
(C) 1962 में
(D) 1972 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q67 राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में, राजस्थान राज्य, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों में से ___ की श्रेणी में आता है।

(A) दूसरा
(B) सातवाँ
(C) दसवाँ
(D) ग्यारहवाँ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q68 राजस्थान विधानसभा में कितनी महिला मुख्यमंत्री रही हैं?
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q69 भारत की स्वतंत्रता के तुरंत बाद राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) मोहन लाल सुखाड़िया
(B) हीरा लाल शास्त्री
(C) जय नारायण व्यास
(D) बरकतुल्ला खान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q70 निम्नलिखित वर्गों के बीच का सर्वोत्तम निरुपण करन बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
माँ, चाची, औरतें
question number 70

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q71 नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) बकरी
(B) शेर
(C) गाय
(D) भैंस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q72 किसी कंप्यूटर सिस्टम में, सभी ऑपरेशन्स कहाँ प्रोसेस किए जाते हैं।
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q73 वर्ड दस्तावेज प्रिंट करने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉटकट कमांड का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl+O
(B) Ctrl+P
(C) Ctrl+V
(D) Ctrl+D

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q74 कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक ने कौन सा धर्म स्वीकार किया?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) ईसाई धर्म
(D) हिन्दु धर्म

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q75 ‘लिंगानुपात’ का क्या अर्थ है?
(A) प्रति 100 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
(C) प्रति 10000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या
(D) प्रति 100000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q76 मंजूषा पेंटिंग का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) पंजाब

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q77 नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 2015-16 के अनुसार, भारत में बच्चे के खिलाफ अपराध लगभग ___ हो गया है।
(A) तीन गुना
(B) आधी
(C) चार गुना
(D) दोगुना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q78 राजस्थान विश्वविद्यालय का पुराना नाम निम्नलिखित में से कौन सा था?
(A) जयपुर विश्वविद्यालय
(B) मारवाड़ विश्वविद्यालय
(C) राजपूताना विश्वविद्यालय
(D) मराठा विश्वविद्यालय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q79 निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजस्थान से होकर गुजरता है ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग -2
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग -3
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग -4
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग -5

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q80 जून 2020 तक राजस्थान के राज्यपाल कौन है?
(A) अशोक गहलोत
(B) वसुंधरा राजे
(C) कैलास मिश्र
(D) कलराज मिश्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.