Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 - Shift 2

Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 – Shift 2

Q81 दिसम्बर 2019 तक के अनुसार, अशोक गहलोत कितनी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बन चुके हैं?
(A) एक बार
(B) तीन बार
(C) दो बार
(D) चार बार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q82 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
आँखें, अंग (ऑर्गन्स), हृदय
question number 82

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q83 नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) पौधा
(B) मेज
(C) कुर्सी
(D) बिस्तर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q84 ROM का पूर्ण स्वरूप क्या है?
(A) Random origin money (रैंडम ओरिजिन मनी)
(B) Random only memory (रेडम ओन्ली मेमोरी)
(C) Read only memory (रीड ओन्ली मेमोरी)
(D) Random Overflow memory (रेंडम ओवरफ्लो मेमोरी)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q85 MS वर्ड दस्तावेज़ के (शीर्ष (top) पर जाने के लिए, निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी (key) का उपयोग किया जाता है?

(A) Ctrl+ HOME
(B) Ctrl + End
(C) Alt + End
(D) Alt + Home

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q86 किस शासक से पराजित होने के पश्चात हुमायूँ को 15 वर्षों के लिए निर्वासित होना पड़ा था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) सिकंदर लोदी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) शेरशाह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q87 भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा क्रम, राज्यों को साक्षरता के बढ़ते क्रम में दर्शाता है?
(A) केरल, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार
(B) बिहार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, केरल
(C) बिहार, गोवा, केरल, अरुणाचल प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश, बिहार, गोवा, केरल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q88 किस मुगल सम्राट ने ‘दीनपनाह नगर’ की स्थापना की थी?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) हुमायूं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q89 धारा 376 डीए किससे संबंधित है?
(A) 16 साल से कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार
(B) 10 साल से कम उम्र की लडकी से सामूहिक बलात्कार
(C) 12 साल से कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार
(D) 8 साल से कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q90 राजस्थान में जोधुपर से 8km पश्चिम में स्थित कायलाना झील का निर्माण किसने कराया था?
(A) भीम सिंह
(B) तख्त सिंह
(C) अर्णोराज
(D) प्रताप सिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q91 राजस्थान की पवन ऊर्जा नीति निम्नलिखित में से किस वर्ष में तैयार की गई थी?
(A) 2002
(B) 1987
(C) 2012
(D) 2019

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q92 राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1994 में
(D) 1989 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q93 निम्नलिखित में से किस वर्ष में राजस्थान में राष्ट्रपति शासन था?
(A) 2008
(B) 1971
(C) 1967
(D) 1985

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q94 दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ, कथन में निहित है।
कथन :
राधिका में इतनी समझ है कि वह XYZ उत्पाद का बहिष्कार कर देगी।
धारणाएँ :
(i) XYZ उत्पाद लोकप्रिय नहीं है।
(ii) XYZ उत्पाद का बहिष्कार करना बुद्धिमानी की निशानी है।
(A) केवल धारणा (i) निहित है।
(B) केवल धारणा (ii) निहित है।
(C) दोनों धारणाएँ निहित हैं।
(D) न तो धारणा (i) और न ही धारणा (ii) निहित है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q95 दिए गए शब्द की सही जलीय छवि का चयन करें।
question number 95

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q96 निम्नलिखित में से सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का भाग कौन सा है?
(A) प्रिंटर
(B) की-बोर्ड
(C) माउस
(D) अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q97 दस्तावेज़ में अंतिम कार्यवाही पूर्ववत (Undo) करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी (key) का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl+U
(B) Ctrl+D
(C) Ctrl+X
(D) Ctrl+Z

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q98 किसके शासनकाल में चंगेज़ खान सिंधु नदी के तट पर आया था?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) सिकंदर लोदी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q99 भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात त रानी की वाव’

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q100 यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों (UNESCO World Heritage Site) की सूची में सम्मिलित ‘रानी की वाव’ किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.