Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 - Shift 2

Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 – Shift 2

Q101 ___ साल से कम उम्र की बच्ची से बलात्कार करने पर मौत की सजा दी जाएगी।
(A) 23
(B) 12
(C) 18
(D) 30

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q102 महाराणा कुम्भा ने ___ पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में विजय स्तम्भ का निर्माण कराया।
(A) नागौर के शासक
(B) मालवा आर गुजरात की सेना
(C) दिल्ली के सुल्तान
(D) शाकंभरी के शासक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q103 माणिक्य लाल वर्मा गवर्मेंट टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज राजस्थान के किस शहर में स्थित है?
(A) दौसा
(B) भीलवाड़ा
(C) चुरु
(D) पाली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q104 राजस्थान में, प्रशिक्षकों या कोच को निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?
(A) एक्सीलेंस पुरस्कार (अवार्ड)
(B) राइजिंग स्टार पुरस्कार (अवार्ड)
(C) गुरु वशिष्ठ पुरस्कार (अवार्ड)
(D) महाराणा प्रताप पुरस्कार (अवार्ड)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q105 दिसंबर 2019 तक के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं?
(A) परसराम मदेरणा
(B) राम निवास मिर्धा
(C) सी.पी. जोशी
(D) कैलाश मेघवाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q106 यदि दी गई आकृति को दर्पण के बाएं ओर रखा जाए, तो सही दर्पण छवि कौन सी होगी?

question number 106

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q107 दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ, कथन में निहित है।
कथन :
वर्तमान राज्य सरकार, अगर आगामी राज्य चुनावों में जीत दर्ज करना चाहती है, तो उसे राज्य में सड़कों का निर्माण करवाना चाहिए।

धारणाएँ :
(i) राज्य के अधिकांश लोग चाहते हैं कि उनकी सरकार उनके राज्य में सड़कों का निर्माण करें।
(ii) राज्य के अधिकांश लोग वर्तमान सरकार को केवल तभी वोट देंगे जब वह सड़कों का निर्माण करेगी।
(A) केवल धारणा (i) निहित है।
(B) केवल धारणा (ii) निहित है।
(C) दोनों धारणाएँ निहित हैं।
(D) न तो धारणा (i) और न ही (ii) निहित है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q108 निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक
(D) प्रिंटर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q109 निम्नलिखित में से कौन जीयूआई (GUI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) MS-DOS
(B) विंडोज (Windows)
(C) मैक ओएस (MAC OS)
(D) क्रोम ओएस (Chrome OS)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q110 काकोरी कांड (1925) के लिए निम्नलिखित में से किसे फाँसी की सजा नहीं दी गई थी?
(A) रोशन सिंह
(B) राजेंद्र लाहिड़ी
(C) अशफाकउल्ला खान
(D) चंद्रशेखर आज़ाद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q111 मध्य प्रदेश का पन्ना जिला किस उत्पादन क लिए
(A) खनिज तेल
(B) कोयला
(C) हीरा
(D) सोना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q112 किस खेल के लिए प्रसिद्ध ट्राफी ‘थॉमस कप’ से पुरस्कृत किया जाता है?
(A) बैडमिंटन
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q113 बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार, ___ वर्ष से कम की लकड़ी और ___ वर्ष से कम के लड़के को नाबालिग माना जाता है।
(A) 21, 18
(B) 18, 21
(C) 18, 18
(D) 21, 21

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q114 जूनागढ़ किले का पुराना नाम निम्नलिखित में से कौन सा था?
(A) चिंतामणि
(B) लालगढ़ का किला
(C) करण चंद किला
(D) तारागढ़ का किला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q115 राजस्थान की युवा संबल योजना के अंतगर्त बेरोजगार युवकों को कितनी धनराशि दी जाती है?
(A) ₹2,500/-प्रति माह
(B) ₹2,000/-प्रति माह
(C) ₹3,000/-प्रति माह
(D) ₹3,500/-प्रति माह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q116 गोडावण को राजस्थान का राजकीय पक्षी किस वर्ष घोषित किया गया?
(A) 1981 में
(B) 1991 में
(C) 1983 में
(D) 1978 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q117 बरोली मंदिर परिसर का संबंध किस वंश के शासकों से है?
(A) गुर्जर-प्रतिहार
(B) चौहान
(C) परमार
(D) चालुक्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q118 नीचे एक ही पासे की दो स्थितियाँ दिखाई गई हैं। उस पैटर्न का चयन करें जो इस ⇒ चिन्ह वाली सतह के ठीक विपरीत सतह पर होगा।
question number 118

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q119 दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ कथन में निहित है।
कथन : अगर आप ‘स्पोकन इंग्लिश’ किताब पढ़ते हैं, तो आपकी अंग्रेजी बोलने की क्षमताओं में सुधार होता है।
धारणाएँ:
(i) ‘स्पोकन इंग्लिश’ किताब अंग्रेजी बोलने की क्षमताओं में सुधार कर सकती है।
(i) बातचीत के दौरान अंग्रेजी बोलने का एक नियमित अभ्यास अंग्रेजी बोलने की क्षमताओं में सुधार कर सकता है।
(A) केवल धारणा (i) निहित है।
(B) केवल धारणा (ii) निहित है।
(C) दोनों धारणाएँ निहित हैं।
(D) न तो धारणा (i) और न ही धारणा (ii) निहित है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q120 कंप्यूटर में डेटा दर्ज करने के लिए निम्ननिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) इनपुट डिवाइसेस
(B) आउटपुट डिवाइसेस
(C) कंट्रोलर
(D) एप्लिकेशन प्रोग्राम्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.