Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 - Shift 2

Rajasthan Police Constable Exam Paper 8 November 2020 – Shift 2

Q121 निम्नलिखित में से कौन सा एक इंटरनेट ब्राउज़र नही
(A) एप्पल सफारी
(B) अमेज़न सिल्क
(C) ओपेरा
(D) पिकासा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q122 सलीमउल्लाह और आगा खान तृतीय ने किस वपन र आगा खान तृतीय ने किस वर्ष में मुस्लिम लीग का गठन किया था?
(A) 1906 में
(B) 1910 में
(C) 1916 में
(D) 1915 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q123 किस वर्ष में ‘गंगा नदी की डॉल्फिन’ को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया था?
(A) 1990 में
(B) 2000 में
(C) 2003 में
(D) 2009 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q124 पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया का संबंध किस खेल से है?
(A) एथलेटिक्स
(B) भाला फेंक
(C) बैडमिंटन
(D) निशानेबाज़ी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q125 कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारत की संसद द्वारा पारित ‘पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम’ किस वर्ष लाग किया गया ?

(A) 1994 में
(B) 1995 में
(C) 1996 में
(D) 1997 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q126 अरवारी नदी का उद्गम ___ में है।

(A) सवाई माधोपुर जिले
(B) थानगाजी के पास सकरा बांध
(C) पाली जिले
(D) हेमवास बांध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q127 राजस्थान के पाँचवें राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) 2016-21
(B) 2017-22
(C) 2015-20
(D) 2014-19

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q128 निम्नलिखित में से किस राज्य दवारा भारत का प्रथम ‘जन सूचना पोर्टल’ प्रारंभ किया गया?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q129 किस शहर में दिलवाड़ा मंदिर स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) माउंट आबू

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q130 अंजू 200 m उत्तर की ओर चली। वहाँ से, वह दाएँ मुड़ी तथा 300 m तक चली। अब वह फिर से दाएँ मुड़ी ___ और 100 m तक चली। अंजू अब किस दिशा के सम्मुख खड़ी है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q131 निम्नलिखित में से कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव, CD-ROM ड्राइव और नेटवर्क ड्राइव की सामग्री (कन्टेन्ट) को कौन प्रदर्शित करता है?
(A) माई कंप्यूटर
(B) रीसायकल बिन
(C) कंट्रोल पैनल
(D) टास्क मैनेजर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q132 स्क्रीन पर चीजें चुनने और ड्राइंग करने के लिए उपयोग होने वाले इनपुट डिवाइस को ___ कहते हैं।
(A) इंक मार्कर
(B) इंक पेन
(C) मैग्रेटिक पेन
(D) लाइट पेन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q133 CMOS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Complex Metal-Oxide Semiconductor (कॉम्प्लेक्स मेटल-ऑक्साइड सेमीकंडक्टर)
(B) Complementary Metal-Oxide Semiprocessor (कॉम्प्लीमेन्ट्री मेटल-ऑक्साइड सेमीप्रोसेसर)
(C) Complementary Metal-Oxide Semiconductor (कॉम्प्लीमेन्टी मेटल-आक्साइड सेमीकंडक्टर)
(D) Complex Metal-Oxide Semiprocessor (कॉम्प्लेक्स मेटल-ऑक्साइड सेमीप्रोसेसर)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q134 मुस्लिम लीग द्वारा कब और कहाँ ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ पारित किया गया था?
(A) 1947 में लाहौर में
(B) 1930 में पंजाब में
(C) 1940 में लाहौर में
(D) 1935 में पंजाब में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q135 निम्नलिखित में से कौन सा स्थल यनेस्को की विश्व विरासत स्थलों (UNESCO World Heritage Sites) की सूची में सम्मिलित नहीं है?
(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य
(C) मानस वन्यजीव अभयारण्य
(D) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q136 भारतीय ओलंपिक संघ किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(A) 1950 में
(B) 1948 में
(C) 1950 में
(D) 1927 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q137 ‘महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न’, इस अधिनियम के अंतर्गत तैयार किए गए शिकायत समितियों को सबूत जुटाने में किस कोर्ट को अधिकार प्रदान किए गए है?
(A) महिला कोर्ट
(B) सिविल कोर्ट
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) स्पेशल कोर्ट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q138 निम्नलिखित में से कौन, उटंगन नदी भी कहलाती है?
(A) गंभीर नदी
(B) काली सिंध नदी
(C) लूनी नदी
(D) रूपारेल नदी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q139 राजस्थान पुलिस का प्रमुख कौन है?
(A) DIG राजस्थान
(B) पुलिस अधीक्षक राजस्थान
(C) पुलिस महानिदेशक राजस्थान
(D) पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q140 भारतीय सेना का दो दिवसीय सुदर्शन चक्र वाहिनी युद्धाभ्यास 2019, निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया गया?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.