Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

Section – D / भाग- द
Hindi / हिन्दी

151. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?
शब्द-युग्म अर्थ-भेद

(A) सबल-संबल शक्तिशाली – सहारा
(B) हिय-हय हृदय – घोड़ा
(C) हेम- हिम स्वर्ण – पर्वत
(D) शोक- शौक दुःख – आदत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

152. ‘छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल’ कहावत का सही अर्थ बताइये ।
(A) योग्य पात्र को अच्छी वस्तु की प्राप्ति
(B) अयोग्य पात्र को अच्छी वस्तु की प्राप्ति
(C) तेल की खुशबू
(D) सिर में दर्द होना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

153. ‘टाट उलटना’ – मुहावरे का अर्थ है

(A) चालाकी से ले लेना
(B) बेकार का काम करना
(C) दिवाला निकलना
(D) बेइज्जती करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

154. निम्नलिखित में से किम विकल्प सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?
(A) अभिमुख, अधिगृह
(B) अधिकार, प्रतिनायक
(C) प्रतिनिधित्व, पारिश्रमिक
(D) स्वदेशी, प्रतिकूल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

155. किस शब्द में ‘आवट’ प्रत्यय

(A) रुकावट
(B) महावट नहीं है ?
(C) सजावट
(D) थकावट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

156. निम्न में से किस शब्द का संधि विच्छेद सही नहीं है?

(A) सम् + विधान
(B) नमः + कार
(C) महा + उष्ण
(D) गा + अक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

157. ‘समुद्रोर्मि’ शब्द किस संधि से बना है ?
(A) दीर्घ संधि
(C) गुण संधि
(B) वृद्धि संधि
(D) यण संधि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

158. इनमें से कौन बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है ?
(A) नीलकंठ
(B) गिरिधारी
(C) चन्द्रभाल
(D) कमलनयन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

159. किसी सार्थक शब्द का प्रयोग वाक्य में होता है तो उसे कहते हैं
(A) पद
(B) शब्द
(C) वाक्य
(D) प्रोक्ति

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

160. इनमें से सकर्मक क्रिया का उदाहरण नहीं है।
(A) रमेश कविता लिखता है।
(B) अध्यापक पुस्तक लाता है।
(C) मोहन रोता है।
(D) माँ रोटी पकाती है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.