Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

21. बिंदु B, बिंदु A के 7 किमी पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु E के 12 किमी दक्षिण में है। बिंदु A, बिंदु C के 5 किमी पूर्व में है। बिंदु D, बिंदु C के 8 किमी उत्तर में है। बिंदु G, बिंदु D के 6 किमी पश्चिम में है। बिंदु H, बिंदु G के 14 किमी दक्षिण में है। यदि शुभम बिंदु H 6 किमी पूर्व में खड़ा है और 6 किमी की दूरी पूरी करने में 1 घंटा लेता है, तो वह कितने समय में बिंदु E पर पहुँचेगा, अगर उसके द्वारा सबसे छोटा रास्ता लिया जाए?
(A) 120 मिनट
(B) 180 मिनट
(C) 115 मिनट
(D) 159 मिनट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर उपयुक्त उत्तर ढूँढ़िए।
16:22:36: ?
(A) 43
(B) 26
(C) 53
(D) 46

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

(प्र. सं. 23 एवं 24 ) : A से H तक के 8 व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठते हैं कि 2 व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठते हैं। मेज के एक ओर बैठे व्यक्तियों का मुख मेज के ठीक विपरीत ओर बैठे व्यक्तियों की ओर है। A, E के ठीक दायें बैठा है। G का मुख उस व्यक्ति की ओर है जो B के बायें दूसरे स्थान पर है। A और G के बीच 3 व्यक्ति बैठे हैं। F और D के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं (केवल एक तरफ से गिने जाने पर), जो E के निकट है G और C के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है (केवल एक ओर से गिने जाने पर)। A, F के निकट नहीं है। निम्नलिखित में से कौन E की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है?
(A) C
(B) D
(C) F
(D) या तो C या D

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. E और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. स्कूल के प्रधानाचार्य को मध्यावकाश के दौरान स्कूल के प्रांगण में धमकाने के बारे में माता-पिता से शिकायतें मिली हैं । वह जल्द से जल्द इस स्थिति की जाँच और इसे समाप्त करना चाहते हैं, इसलिए उसने मध्यावकाश सहायकों को बारीकी से देखने के लिए कहा है। मध्यावकाश सहायकों को किस स्थिति की सूचना प्रधानाचार्य को देनी चाहिए?
(A) एक लड़की एक बेंच पर एक किताब पढ़ रही है और अपने साथियों के साथ बात-चीत नहीं कर रही है।

(B) चार लड़कियाँ एक और लड़की के आस- पास हैं और ऐसा लगता है कि उसके बैकपैक पर कब्जा कर लिया गया है।
(C) दो लड़के बास्केट बॉल का एक-एक खेल खेल रहे हैं और आख़िरी बास्केट स्कोर पर बहस कर रहे हैं।
(D) तीन लड़के हाथ से चलने वाले वीडियो गेम के लिए आपस में उलझे हुए हैं, जो स्कूल के मैदान में नहीं होना चाहिए।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. श्रीमती दिक्षा ने लंच के लिए अपनी तीन सहेलियों से मिलने के लिए टैक्सी ली। वे रेस्टोरेंट के बाहर उसका इंतजार कर रही थीं जब वह कार में रुकी। वह अपनी सहेलियों से मिलने के लिए इतनी उत्साहित थी कि अपना बैग टैक्सी में ही छोड़ गई। जैसे ही टैक्सी चली गई, उसने और उसकी सहेलियों ने लाइसेंस प्लेट संख्या पर ध्यान दिया ताकि वे टैक्सी कंपनी को कॉल करने पर कार की पहचान कर सकें।
1: चारों महिलाएँ इस बात से सहमत प्रतीत होती हैं। कि प्लेट की शुरुआत J अक्षर से होती है।
2 : उनमें से तीन सहमत हैं कि प्लेट 12L के साथ समाप्त होती है।
3 : उनमें से तीन सोचती हैं कि दूसरा अक्षर X है, और अन्य तीन सोचती हैं कि तीसरा अक्षर K है।

नीचे दी गई चार लाइसेंस प्लेट संख्याएँ दर्शाती हैं कि चार महिलाओं में से प्रत्येक क्या सोचती है कि उसने क्या देखा । टैक्सी की लाइसेंस प्लेट संख्या कौन सी होने की संभावना सबसे अधिक है?
(A) JXK 12I
(B) JYK 12L
(C) JXK 12L
(D) JXX 12L

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. यदि किसी निश्चित कूट भाषा में DESERT को उसी कूट भाषा में BUDGET को कौसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) CVGKGU
(B) CWJGHU
(C) CWGJGU
(D) CVJGUG

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. निम्नलिखित आकृति में चतुर्भुजों की संख्या गिने:
question number 28
(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. निम्नलिखित प्रश्न में तीन आकृतियों X, Y और Z का एक सेट है जो कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम दर्शाता है। आकृति Z उस तरीके को दिखाता है जिसमें मुड़े हुए कागज को काटा गया है। नीचे दी गई चार उत्तर आकृतियों में से एक ऐसी आकृति चुनें जो आकृति Z के खुले हुए रूप से सबसे अधिक मिलती-जुलती हो।
question number 29

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. यदि रेखा पर एक दर्पण रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौनसी आकृति दी गई आकृति का सही प्रतिबिंब है?
question number 30

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31. चिह्न वाले फलक के विपरीत फलक पर कौनसा चिह्न होगा?
question number 31
(A) @
(B) 8
(C) $
(D) +
[show_more more='Show Answer' less='Hide Answer']Answer – [/show_more]

32. यदि दर्पण को रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौनसी आकृति दी गई आकृति का सही प्रतिबिम्ब है?
question number 32

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के क्रम के अनुसार क्रम में रखें:
1. Successor
2. Successive
3. Successful
4. Success
5. Succession
(A) 4,5,3,2,1
(B) 3,5,4,2,1
(C) 4,3,5,2,1
(D) 1,2,3,5,4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है:
LEGALIZATION
(A) ALERT
(B) GALLANT
(C) ALEGATION
(D) NATAL

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. एक आदमी सिर नीचे और पैर ऊपर करके योग कर रहा है। उसका मुख पश्चिम की ओर है, उसका बायाँ हाथ किस दिशा में है?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. दिये गये कूट के अनुसार उत्तर अंकित करें:
अभिकथन (A): कठोर जल में कपड़े ठीक से नहीं धोए जाते।
कारण (R) : कठोर जल में अनेक खनिज होते हैं।
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) ग़लत है।
(D) (A) ग़लत है, लेकिन (R) सही है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. संख्या 0.64204, 0.64203, 0.64202, 0.64201 का औसत ___ है।
(A) 0.64202
(B) 0.642021
(C) 0.642022
(D) 0.642025

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. 14 फरवरी, 2012 को सप्ताह का कौनसा दिन था?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. यदि किसी निश्चित कूट भाषा में HOPEFUL को KLSVIFO के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में CAPTAIN को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) FZSGZRO
(C) FZSGCLQ
(B) GEGSRDQ
(D) FZSGDRQ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. प्रवाचक चिह्न के स्थान पर उपयुक्त उत्तर ढूंढ़िए।
392: 15:521: ?
(A) 7
(B) 13
(C) 17
(D) 21

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.