Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

Section – C / भाग-स
General Awareness/ सामान्य जागरूकता

101. निम्नलिखित में से कौन सा सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता प्रस्तुत करता है-

(A) जली हुई ईंट की इमारतें
(B) पहले वास्तविक मेहराब
(C) पूजा की इमारतें
(D) केला और वास्तुकला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

102. ब्राह्मण ग्रन्थ वे पुस्तकें हैं जिनका संबंध है-
(A) भक्ति सिद्धांत से
(B) कर्मकांड से
(C) योग से
(D) ध्यान से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

103. अजंता के चित्र किसकी कहानियों को चित्रित करते हैं ?

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक
(D) पंचतंत्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

104. स्वतंत्रता सेनानी श्री सूरजमल बसानिया ……… के थे-
(A) बीकानेर
(B) बाँसवाडा
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

105. इलाहाबाद का अशोक स्तंभ किसके शासनकाल के बारे में जानकारी प्रदान करता है ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

106. दक्षिण भारत के मंदिरों में पाए जाने वाले शक्तिशाली प्रवेशद्वार कहलाते हैं-

(A) शिखर
(B) गोपुरम्
(C) मीनार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

107. निम्नलिखित में से किस शासक को “अभिनव भारताचार्य” के नाम से जाना जाता है ?
(A) राणा प्रताप
(B) राणा कुंभा
(C) हेमचंद्र विक्रमादित्य
(D) महाराजा सूरजमल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

108. 1940 के ‘अगस्त प्रस्ताव’ ने……….. की गारंटी देकर कांग्रेस से समझौता करने की कोशिश की।
(A) एक नया संविधान बनाने के लिए एक प्रतिनिधि भारतीय निकाय की स्थापना
(B) अल्पसंख्यकों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार का आश्वासन
(C) भारत का कोई विभाजन नहीं होगा
(D) दलित वर्गों के लिए अलग निर्वाचक मंडल प्रदान नहीं किया जाएगा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

109. भारत की सबसे उत्तरी सीमा है-
(A) 36°4’N अक्षांश
(B) 37°08’N अक्षांश
(C) 37°6’N अक्षांश
(D) 36°12’N अक्षांश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

110. 10,000 फीट से ऊपर विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 3
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 18

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

111. अरब सागर में स्थित द्वीपों (भारतीय) की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ?
(A) वे सभी आकार में बहुत छोटे हैं।
(B) वे सभी प्रवाल मूल के हैं ।
(C) उनके पास बहुत शुष्क जलवायु है ।
(D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित हिस्से हैं ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

112. उत्तर-पश्चिम में अंतर – उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र के मध्य में, शुष्क और गर्म हवाओं को ‘____’ के रूप में जाना जाता है।

(A) लू
(B) मैंगो शावर
(C) नोर वेस्टर्स
(D) ब्लोसम विंड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

113. भारत____ का विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(A) मूँगफली
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) दालों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

114. तुमल्लापल्ले, जहाँ यूरेनियम के विशाल भंडार पाए जाते हैं, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) झारखंड
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

115. FSI 2021 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

116. अहोम जनजातियाँ कहाँ से प्रवासित हुईं ?
(A) श्रीलंका
(B) अफ़गानिस्तान
(C) स्यांमार
(D) ईरान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

117. निम्नलिखित में से कौन पहली भारतीय महिला थी जो अंतरिक्ष में गई थी ?
(A) शिरिषा बंदला
(B) सुनीता विलियम्स
(C) कोनेरू हम्पी
(D) कल्पना चावला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

118. निम्नलिखित कभी कार्यवाहक राष्ट्रपति में से कौन नहीं बना ?
(A) वी.वी. गिरि
(B) जाकिर हुसैन
(C) बी.डी. जत्ती
(D) एम. हिदायतुल्लाह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

119. निम्नलिखित में से किस महिला को स्वतंत्रता आंदोलन की ” ग्रैंड ओल्ड लेडी” के रूप में जाना जाता है ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) अरुणा आसफ अली
(D) एनी बेसेंट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

120. किस व्यक्ति को “भारत का बर्ड मैन” कहा जाता है ?
(A) सलीम अली
(B) डॉ. रहेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
(D) सलमान खान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.