Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper 21 May 2023 (Answer Key)

121. अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं-
(A) गिटार
(B) वीणा
(C) सितार
(D) सरोद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

122. यामिनी कृष्णमूर्ति निपुण प्रतिपादक हैं-
(A) कथक की
(B) भरतनाट्यम की
(C) ओडिसी की
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. …….. को लोकप्रिय रूप से फ्लाइंग सिख के नाम से जाना उद जाता है।
(A) मनिंदर सिंह
(B) युवराज सिंह
(C) संदीप सिंह
(D) मिल्खा सिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

124. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक थे-
(A) अमर्त्य सेन
(B) सी. वी. रमन
(C) हरगोबिंद खुराना
(D) सुब्रमण्यन चंद्रशेखर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125. भारत का शेक्सपियर किसे कहा जाता है ?
(A) महाकवि कालिदास
(B) रबींद्रनाथ टैगोर
(C) मदर टेरेसा
(D) भारथियार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. निम्नलिखित में से कौन सा क्योटो प्रोटोकॉल का प्राथमिक

(A) ग्रीनहाउस गैसों के मानवजनित स्रोतों को नियंत्रित करें ।
(B) खतरनाक अपशिष्ट का विनियमन
(C) परमाणु ऊर्जा के उत्पादन को विनियमित करें ।
(D) ग्लोबल वार्मिंग का विनियमन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

127. ‘नमामि गंगे’ परियोजना के मुख्य स्तंभ कौन से हैं?
(A) मल उपचार आधारभूत संरचना
(B) रिवर फ्रंट विकास
(C) रिवर सतह सफाई
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

128. रामसर संरक्षण क्या है ?
(A) यह आर्द्रभूमि के संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में है ।
(B) यह वनों के संरक्षण के बारे में है ।
(C) यह खनिज संसाधनों के संरक्षण के बारे में है ।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम, भूमि और अन्य संसाधनों पर जंगल में रहने वाले समुदायों के अधिकारों से संबंधित है ?

(A) भारतीय वन अधिनियम, 1927
(B) वन अधिकार अधिनियम (FRA), 2006
(C) भारतीय वन संशोधन अधिनियम, 2019
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

130. ओजोन परत की रक्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सम्मेलन है ?
(A) बेसल सम्मेलन
(B) बॉन सम्मेलन
(C) वियना सम्मेलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

131. इनमें से किस गैस को सरकार द्वारा प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम द्वारा निश्चित सीमा से अधिक जारी करने की अनुमति नहीं है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

132. जलवायु परिवर्तन का वनों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?
(A) जैव-विविधता में वृद्धि
(B) उत्पादकता में वृद्धि
(C) कार्बन पृथक्करण में वृद्धि
(D) जंगल की आग और कीट के प्रकोप में वृद्धि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. अम्लीय वर्षा स्मारक के संगमरमर को सक्षारित करती है। घटना को ………… भी कहा जाता है-
(A) संगमरमर वृद्धि
(B) संगमरमर विकास
(C) संगमरमर कैंसर
(D) संगमरमर अनियमता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

134. निम्नलिखित में से कौन-सा यूनेस्को सूची के अनुसार एक विरासत स्थल नहीं है-
(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) जयपुर शहर
(C) जंतर मंतर
(D) बीकानेर का किला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

135. राजस्थान का राज्य नृत्य क्या है ?
(A) देवरा
(B) थेवा
(C) फड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

136. राजस्थान की ………… कला सोने का उपयोग कर काँच पर एक सूक्ष्म चित्रकारी (मिनट पेंटिंग) है।
(A) मुंडारी
(B) घूमर
(C) भांगड़ा
(D) पोवाड़ा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

137. निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
(A) घग्गर
(B) लूनी
(C) माही
(D) चंबल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

138. प्रागैतिहासिक स्थल कालीबंगन राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) हनुमानगढ़

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

139. राजस्थान पर्यटन की टैगलाइन क्या है ?
(A) लैंड ऑफ गोड्स
(B) गोड्स ओन कंट्री
(C) द इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ़ इंडिया
(D) फुल ऑफ सरप्राइजेज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

140. खतौली के युद्ध में राणा साँगा ने किसे हराया था ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) अकबर
(C) सिकंदर लोदी
(D) बाबर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.