REET Level 1 Shift 1 Exam Paper 23 July 2022 - Answer Key

REET Level 1 Shift 1 Exam Paper 23 July 2022 – Answer Key

खण्ड -II
भाषा -I
हिन्दी

इस खण्ड में कुल 30 प्रश्न हैं ।

31. किण्डरगार्टन शिक्षण विधि के संबंध में सत्य कथन है :
(A) यह एक अमनोवैज्ञानिक प्रणाली है ।
(B) यह उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिक उपयोगी है।
(C) कुक महोदय ने इस विधि को निश्चित रूप प्रदान किया।
(D) भाषा के व्याकरण एवं साहित्य की शिक्षा इस विधि से नहीं दी जा सकती।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. बेसिक शिक्षा प्रणाली में भाषा की शिक्षा निम्नलिखित में से किस माध्यम से दी जा सकती है ?
(A) केवल किताबी ज्ञान से ।
(B) सामाजिक पर्यावरण से ।
(C) प्रगति-सूचक लेखाचित्र से।
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. भाषा शिक्षण के संदर्भ में वैयक्तिक अनुदेशन प्रणाली की क्या सीमा है ?
(A) इसमें विद्यार्थी को भाषा के तत्त्वों का ज्ञान प्रभावी रूप से करवाया जा सकता है।
(B) इसमें विद्यार्थी को भाषायी कौशल में दक्ष किया जा सकता है ।
(C) इसमें वैयक्तिक शिक्षण पर अधिक बल दिया जाता है।
(D) यह शिक्षण प्रणाली अधिक विद्यार्थियों वाली बड़ी कक्षा में अध्यापन के लिए उपयोगी नहीं है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. इनमें से कौन सा ‘परिवीक्षित अध्ययन उपागम’ का सोपान नहीं है ?
(A) अध्ययन कार्य का आवंटन ।
(B) अध्ययन हेतु निर्देश ।
(C) विद्यार्थियों द्वारा स्वाध्याय एवं शिक्षक द्वारा मार्गदर्शन ।
(D) कलात्मक प्रायोजना ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. ‘सर्वप्रथम सरल तथा समान आकृति के वर्णों को लिखवाना प्रारंभ कराएँ ।’ उल्लेखित बात किस स्तर के विद्यार्थियों हेतु कही गयी है ?

(A) प्राथमिक स्तर के।
(B) उच्च प्राथमिक स्तर के ।
(C) माध्यमिक स्तर के।
(D) उच्च माध्यमिक स्तर के।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. भाषा-कौशलों में से अभिव्यक्ति कौशल है :
(A) सुनना और बोलना ।
(B) लिखना और पढ़ना।
(C) बोलना और लिखना ।
(D) पढ़ना और बोलना ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. अनुलेख किस भाषा कौशल से संबंधित है ?
(A) श्रवण
(B) वाचन
(C) लेखन
(D) वादन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. लिंग्वाफोन (रिकॉर्ड प्लेयर) किस प्रकार की अधिगम सामग्री है ?
(A) प्रक्षेपक सामग्री
(B) दृश्य सामग्री
(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(D) श्रव्य सामग्री

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. भाषा प्रयोगशाला के अनुभाग में सम्मिलित नहीं है :
(A) परामर्श कक्ष ।
(B) श्रवण कक्ष ।
(C) नियंत्रण कक्ष ।
(D) विश्राम कक्ष ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. सस्वर वाचन का गुण है :
(A) अस्पष्ट उच्चारण
(C) उचित ध्वनि निर्गम
(B) क्षिप्रता
(D) अस्वाभाविकता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.