Result Out 6 मई 2018 आयोजित परीक्षा परिणाम

Result Out : 6 मई 2018 आयोजित परीक्षा परिणाम

UKSSSC 06 May 2018 Exam Result Out :  UKSSSC द्वारा 06 मई 2018 को संपन्न कनिष्ठ सहायक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, कार्य पर्यवेक्षक, नलकूप चालक एवं ग्रेडिंग पर्यवेक्षक पदों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञप्ति संख्या- 04/उ0अ0से0च0आ0/2016, दिनांक 20 फरवरी, 2016 में कृषि विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी तथा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के लिए विज्ञापित पदनाम, कनिष्ठ सहायक, (पद कोड क्रमशः- 6.1, 6.2, 6.3, 6.4),

विज्ञापन संख्या- 05/उ0अ0से0च0आ0/2016, दिनांक 03 अगस्त, 2016 में परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के लिए विज्ञापित पदनाम कनिष्ठ सहायक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (पद कोड क्रमशः30.1, 302, 30.3, 30.4),

विज्ञापन संख्या- 07/उ0अ0से0च0आ0/2016,दिनांक 13 अक्टूबर, 2016 में सिंचाई विभाग के लिए विज्ञापित पदनाम क्रमशः नलकूप चालक, कार्य पर्यवेक्षक राजस्व सहायक (पद कोड क्रमशः- 64.1, 66.1, 69.1),

विज्ञापन संख्या- 08/ उ0अ0से0च0आ0/ 2017, दिनांक 3 जनवरी, 2017 भैषज विकास इकाई उद्यान विभाग के लिए विज्ञापित पदनाम ग्रेडिंग पर्यवेक्षक (पद कोड- 83.1)

एवं परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग अपील अधिकरण एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला विज्ञापित पदनाम कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर (पद कोड क्रमशः 74.1, 74.2, 74.3, 74.4, 74.5) हेतु दिनांक 6.05.2018 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गयी थी।

Download Junior Assistant / Data Entry Operator, Junior Assistant / Computer Operator, Junior assistant, revenue assistant, Work supervisor, tube-well operator, Grading supervisor Result

इस परीक्षा का प्रश्नपत्र देखने के लिए :— यहाँ क्लिक करें। 
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए :— यहाँ क्लिक करें
आयोग द्वारा आयोजित टंकण परीक्षा की प्रक्रिया एवं अनुदेश हेतु :— यहाँ क्लिक करें

 विभाग की वेबसाइट:— www.sssc.uk.gov.in

अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएँ।

उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी पत्रांक संख्या 1425/विज्ञप्ति/2018-19 पर आधारित है। 

 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.