RPSC 2nd Grade (Group D) Exam Paper 29 January 2023 (Answer Key)

RPSC 2nd Grade (Group D) Exam Paper 29 January 2023 (Answer Key)

41. विकास केन्द्र से परिधि’ की ओर अग्रसर होता है । विकासात्मक दिशा का यह सिद्धांत क्या कहलाता है?
(1) प्रॉक्सीमॉडिस्टल (निकट से दूर)
(2) वर्तुलाकार
(3) रैखिक
(4) सिफैलो-कॉडल (मस्तकाधोमुखी)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

42. निम्नलिखित में से कौन से निर्धारक बालकों के शारीरिक विकास को प्रभावित करते हैं ?
(a) वंशानुक्रम
(b) पोषण
(c) विद्यालय में खेल
(d) अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ,
सही कूट का चयन कीजिए:
कूट :
(1) (c) एवं (d)
(2) (a), (b) एवं (d)
(3) (a), (b), (c) एवं (d)
(4) (a) एवं (b),

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से कौन सी जीन पियाजे द्वारा प्रदत्त संज्ञानात्मक विकास की निर्धारित अवस्था नहीं है?
(1) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(2) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
(3) अनौपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
(4) संवेदी गामक अवस्था

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से कौन सी कसौटी शिक्षा मनोविज्ञान को विज्ञान के रूप में मानने से सम्बन्धित नहीं है?
(1) इसमें व्यवहार के अध्ययन हेतु वैज्ञानिक विधि का प्रयोग किया जाता है।
(2) इसके सिद्धान्त सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य हैं ।
(3) इसमें वर्तमान ज्ञान के आधार पर भविष्यवाणी की जा सकती है।
(4) इसके सिद्धान्तों एवं नियमों में परिवर्तन सम्भव नहीं है।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

45. निर्मितिवाद के 5 ई उपागम के किस सोपान में शिक्षार्थी सीखी गई अवधारणा को अन्य सम्बन्धित अवधारणाओं के साथ जोड़ते हैं और अपने ज्ञान और समझ का उपयोग वास्तविक संसार में करते हैं?
(1) खोज
(2) व्याख्या
(3) विस्तार
(4) संलग्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

46. पुनर्बलन संबंध की मजबूती (शक्ति) को बढ़ा देता है जबकि दंड संबंध की शक्ति पर कुछ नहीं करता है। अधिगम का यह नियम जाना जाता है-

(1) साहचर्य स्थानांतरण का नियम
(2) प्रभाव कायम
(3) संशोधित प्रभाव का नियम
(4) बहु-अनुक्रिया का नियम

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

47. ऑलपोर्ट के अनुसार वे शीलगुण जो उन कुछ चारित्रिक प्रवृत्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका उपयोग आमतौर पर किसी व्यक्ति का वर्णन करने के लिए किया जा सकता है, को जाना जाता है-

(1) गौण शीलगुण
(2) सामान्य शीलगुण
(3) आधारभूत शीलगुण
(4) केंद्रीय शीलगुण

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

48. एक अध्यापक विद्यार्थियों को एक प्रकरण पढ़ाना चाहता है । पढ़ाने से पहले वह विद्यार्थियों को मानसिक रूप से तैयार करने का प्रयास करता है, वह कौन सा नियम उपयोग में ले रहा है?
(1) प्रभाव का नियम
(2) तत्परता का नियम
(3) उपयोग एवं अनुपयोग का नियम
(4) अभ्यास का नियम

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

49. जब कोई व्यक्ति अपने दुःखद अनुभवों को जानबूझकर भूलता है और उन्हें अचेतन मन में दबा देता हैं, तो समायोजन की यह रक्षात्मक युक्ति कहलाती है-
(1) प्रतिगमनै
(2) प्रक्षेपण
(3) विस्थापन
(4) दमन

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

50. निम्नलिखित में से कौन सा गिलफोर्ड द्वारा प्रतिपादित बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धांत के आयामों एवं उसके तत्त्वों का सही मिलान नहीं है?
आयाम – तत्व
(a) संक्रिया – मूल्यांकन
(b) विषयवस्तु – सज्ञान
(c) उत्पाद – स्मृति
सही कूट का चयन कीजिए:
कूट :
(1) केवल (b)
(2) (b) एवं (c)
(3) केवल (c)
(4) (a) एवं (b)

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

51. रोहन पारम्परिक बुद्धि परीक्षणों में निम्न अंक प्राप्त करता है वास्तविक जीवन सम्बन्धित समस्याओं को तीव्रता से लेता है और संसार की कार्यप्रणाली के बारे में आसानी से ज्ञान प्राप्त कर लेता है । त्रितंत्रीय (ट्राईआर्किक) सिद्धान्त के अनुसार, इस प्रकार की बुद्धि कहलाती है।
(1) सामाजिक
(2) अंतर्वैयक्तिक
(3) व्यवहारिक
(4) विश्लेषणात्मक

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से कौन सी व्यक्तित्व आकलन की प्रक्षेपी विधियाँ नहीं हैं?
(a) शब्द साहचर्य
(b) वाक्य पूर्ति
(c) समाजमिति
(d) व्यक्ति अध्ययन
सही कूट का चयन कीजिए:
कूट :
(1) (c) एवं (d)
(2) (b) एवं (d)
(3) (a), (b) एवं (d)
(4) (a) एवं (c)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

53. किसी चीज को अपने से करने, उसे अच्छे से अच्छे ढंग से करने तथा उसमें विशिष्टता दिखाने की स्वीकारात्मक इच्छा को कहा जाता है।
(1) सत्ता अभिप्रेरणा
(2) आक्रमणशीलता का अभिप्रेरक
(3) उपलब्धि अभिप्रेरणा
(4) संबंधन अभिप्रेरणा

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

54. अभिप्रेरणा चक्र के किस घटक के परिणामस्वरूप दैहिक अथवा मनोवैज्ञानिक संतुलन स्थिति की पुनः प्राप्ति होती है?
(1) प्रणोदन
(2) प्रेरक
(3) प्रोत्साहन
(4) आवश्यकता

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिभाशाली बालकों के लिए संवर्धन कार्यक्रम नहीं है?
(1) विशेषज्ञ अध्यापक उपलब्ध कराना
(2) उन्नत कोर्स प्रदान करना
(3) कॉमन कक्षा कक्ष उपलब्ध कराना
(4) विशिष्ट कक्षाओं का आयोजन

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

56. सर्जनात्मकता की निम्नलिखित में से कौन सी अवस्था में व्यक्ति थीम (मूल विषय) का अचानक प्रत्यक्षीकरण करता है और समस्या के विभिन्न घटकों में सम्बन्ध देखता है?
(1) ऊष्मायन (उद्भवन)
(2) प्रदीपन
(3) संशोधन अथवा सत्यापन
(4) तैयारी

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘अभिवृत्ति’ के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) अभिवृत्ति जन्मजात होती है।
(b) अभिवृत्ति में संज्ञानात्मक एवं भावात्मक घटक होते हैं, किन्तु क्रियात्मक या व्यवहारात्मक नहीं ।
(c) अभिवृत्ति व्यवहार को एक निश्चित दिशा प्रदान करती है।
(d) अभिवृत्ति सदैव सकारात्मक होती है।
सही कूट का चयन कीजिए:
कूट :
(1) (a), (b) एवं (d)
(2) (b) एवं (c)
(3) (a) एवं (d)
(4) केवल (c)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

58. किसी विद्यार्थी को खाली समय में हमेशा चित्रकारी करते देखकर यदि एक शिक्षक उस विद्यार्थी की चित्रकारी में रुचि का अनुमान लगाता है, तो यह सुपर द्वारा वर्गीकृत किस प्रकार की अभिरुचि होगी?
(1) प्रकट
(2) आविष्कारिक
(3) मापित
(4) व्यक्त

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

59. आप मन्द गति अधिगमकर्त्ताओं की कक्षा को शिक्षण करवा रहे हैं। निम्नलिखित शिक्षण तकनीकों में से आप किन तकनीकों को अपनाएँगे?
(i) सरल शब्दों में निर्देश देंगे
(ii) श्रव्य दृश्य सामग्री का उपयोग
(iii) मौखिक रूप से अमूर्त विचारों की प्रस्तुति
(iv) उनके दैनिक जीवन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा
सही कूट को चुनिए :
कूट:
(1) (i), (ii), (iv)
(2) (ii), (iii), (iv)
(3) (i), (ii), (iii)
(4) (i), (ii), (iii), (iv)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

60. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्यतः 1 जुलाई से पूर्व आ जाता है?
(1) बीकानेर
(2) पाली
(3) हनुमानगढ़
(4) गंगानगर

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.