RPSC 2nd Grade (Group D) Exam Paper 29 January 2023 (Answer Key)

RPSC 2nd Grade (Group D) Exam Paper 29 January 2023 (Answer Key)

81. ‘कूदण’ की घटना किस किसान आंदोलन से सम्बन्धित है?
(1) बूँदी
(2) बेगूं
(3) सीकर
(4) बीकानेर

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

82. ‘नागणेची माता का मन्दिर’ स्थित है।
(1) बाड़मेर
(2) जालौर
(3) जोधपुर
(4) जयपुर

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

83. चिल्ह का टोला किस दुर्ग का पूर्ववर्ती नाम है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) गागरोन दुर्ग
(3) रणथम्भोर दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

84. निम्नलिखित में से वह कौन सा चित्रकार है जिसका बीकानेर चित्रशैली से सम्बन्ध नहीं है?
(1) हमीद
(2) अहमद
(3) साहिबराम
(4) अलीराजा

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

85. निम्नलिखित आभूषणों की सूची में से कान में पहने जाने वाले आभूषण को चिन्हित कीजिए:
(1) मटरमाला
(2) तकया
(3) मूंदडी
(4) सुरलिया

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

86. ‘शंकरिया नृत्य’ सम्बन्धित है।

(1) गरासियों से
(2) कालबेलियों से
(3) गुर्जरों से
(4) भीलों से

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

87. ‘नेमिनाथ बारहमासा’ के रचयिता हैं
(1) पल्हण
(2) राजशेखर सूरि
(3) जिनदत्त सूरि
(4) सुमतिगणि

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

88. मत्स्य संघ के मंत्रिमण्डल में निम्न में से कौन सम्मिलित नहीं था?
(1) चिरंजी लाल शर्मा
(2) भोलानाथ
(3) प्रेम नारायण माथुर
(4) युगल किशोर चतुर्वेदी

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

89. राजस्थान का राज्यपाल किसे पद की शपथ नहीं दिलाता है?
(1) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष को
(2) राजस्थान विधानसभा के सदस्य को
(3) राज्य के मंत्री को
(4) राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

90. अनुच्छेद 213 के तहत राज्यपाल को निम्न में से कौन सी शक्ति प्राप्त है?
(1) क्षमादान की शक्ति
(2) निषेधाधिकार की शक्ति
(3) मंत्रिपरिषद के निर्माण की शक्ति
(4) अध्यादेश जारी करने की शक्ति

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

91. वर्तमान मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से पूर्व कितनी महिलाएँ राजस्थान की मुख्य सचिव रही हैं?
(1) दो
(2) तीन
(3) दस
(4) एक

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

92. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है:
(1) राजस्थान के राज्यपाल को
(2) राजस्थान की राज्य विधानसभा को
(3) संघ लोक सेवा आयोग को
(4) भारत के राष्ट्रपति को

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

93. चारण चरजाएं से क्या अभिप्राय है?
(1) चारण लोकगीत
(2) चारण आख्यिकाएँ
(3) चारण उत्सव
(4) करणी माता की स्तुतियाँ

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

94. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) मानवाधिकार आयोग उच्च शक्ति प्राप्त एक स्वायत्तशासी निगरानी निकाय है जो अपनी सत्ता मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 से प्राप्त करता है।
(2) केवल किसी उच्च न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश ही राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।

(3) आयोग की अपनी एक निरीक्षण एजेन्सी है। जिसकी अध्यक्षता एक पुलिस अधिकारी द्वारा की जाती है जो कि पुलिस अधीक्षक से नीचे के रैंक का नहीं होना चाहिए।
(4) किसी लोक सेवक द्वारा मानवाधिकार का उल्लंघन करने पर आयोग उसके जाँच की शक्ति रखता है।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

95. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है?
(1) राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों में से यथाशक्य निकटतम एक-तिहाई ऐसे व्यक्ति होंगे जो अपनी-अपनी नियुक्ति की तारीख पर भारत सरकार अथवा राजस्थान सरकार के अधीन कम से कम दस वर्ष तक पद धारण कर चुके हैं।
(2) राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य छह वर्ष की अवधि तक या बासठ वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, अपना पद धारण करेगा।
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य आयोग के अध्यक्ष को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है।
(4) अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

96. राजस्थान विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति का अध्यक्ष कौन होगा?
(1) राजस्थान विधानसभा का नेता
(2) राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का नेता
(3) सदन का कोई सदस्य जिसे स्पीकर नियुक्त करें
(4) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

97. पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का स्पीकर कौन था?
(1) भंवर लाल शर्मा
(2) कैलाश त्रिवेदी
(3) महेश जोशी
(4) गुलाब चन्द कटारिया

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

98. राजस्थान विधानसभा में अंतिम बार किस वर्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया?
(1) 2009
(2) 1985
(3) 2018
(4) 1993

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

99. राजस्थान के डेल्फिक खेलों के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
I. 18 से 35 वर्ष की आयु के राजस्थान निवासी इसमें भाग ले सकते हैं।
II. यह 9 से 12 फरवरी, 2023 को उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
(1) केवल II सही है।
(2) I व II दोनों सही हैं।
(3) न तो I, न II सही है।
(4) केवल I सही है।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

100. निम्नांकित में से भारत के संविधान का कौन सा प्रावधान पंचायती राज से संबंधित नहीं है।
(1) अनुच्छेद 40
(2) अनुच्छेद 41
(3) ग्यारहवीं अनुसूची
(4) अनुच्छेद 243

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.