81. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –
(1) बुगरा खान
(2) उलुग खान
(3) मंगू खान
(4) नुसरत खान
Show Answer
Hide Answer
82. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?
(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i) और (ii)
(3) (i), (ii), (iii) और (iv)
(4) (i) और (iii)
Show Answer
Hide Answer
83. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?
(1) राठौड़
(2) शेखावत
(3) पाल
(4) सिसोदिया
Show Answer
Hide Answer
84. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे
(1) मलूकदास
(2) रज्जब
(3) सुंदरदास
(4) गरीबदास
Show Answer
Hide Answer
85. उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है
(1) मसूरिया
(2) रुणेचा
(3) बनेड़ा
(4) पोकरण
Show Answer
Hide Answer
86. उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए, जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया –
(1) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(2) रावल लूणकरण और राव जेतसी
(3) बीरमदेव और राव जैतसी
(4) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है?
(1) निष्कलंक
(2) निम्बार्क
(3) लालदासी
(4) वल्लभ
Show Answer
Hide Answer
88. उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए।
(i) बालमुकुंद बिस्सा
(ii) सागरमल गोपा
(iii) रमेश स्वामी
(iv) ज्वाला प्रसाद शर्मा
सही कूट का चयन कीजिए:
(1) (i), (ii) एवं (iii)
(2) (i) एवं (ii)
(3) (ii) एवं (iv)
(4) (i) एवं (iv)
Show Answer
Hide Answer
89. राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया?
(1) कोटा
(2) मारवाड़
(3) टोंक
(4) नसीराबाद
Show Answer
Hide Answer
90. निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?
(1) मास्टर चंद्रभान
(2) रामनारायण चौधरी
(3) नैनूराम शर्मा
(4) हरि ब्रह्मचारी
Show Answer
Hide Answer
91. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(1) अलगोजा
(2) रवाज
(3) कामायचा
(4) जंतर
Show Answer
Hide Answer
92. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?
(1) मांदल
(2) वालर
(3) भवाई
(4) राई
Show Answer
Hide Answer
93. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।
(2) कमला देवी
(3) विमला देवी
(4) सुशीला त्रिपाठी
Show Answer
Hide Answer
94. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?
(1) ढूंढाड़
(2) मेवाड़
(3) बूंदी
(4) मारवाड़
Show Answer
Hide Answer
95. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
बोली – जिला
(A) बागड़ी (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी (iv) सिरोही
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(1) (i) (iii) (ii) (iv)
(2) (iii) (ii) (i) (iv)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (i) (iii) (iv) (ii)
Show Answer
Hide Answer
96. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे
(1) बादर
(2) शिवदास
(3) श्रीधर व्यास
(4) हरिभद्र सूरि
Show Answer
Hide Answer
97. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है
(1) लिपि
(2) काव्य की शैली
(3) गद्य-गीत
(4) बोली
Show Answer
Hide Answer
98. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
सूची-I – सूची-II
भू-आकृति प्रदेश – दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र – (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार – (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश – (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान – (iv) अन्त:प्रवाहित अपवाह
कूट:
(A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (ii) (i) (iii) (iv)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)
Show Answer
Hide Answer
99. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है ?
(1) अचलगढ़ किले में
(2) गागरौण किले में
(3) कुम्भलगढ़ किले में
(4) जूनागढ़ किले में
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?
(1) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(2) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(3) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
(4) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर
Show Answer
Hide Answer
Bahut hi Shandar h sir ji aise hi question chahiye mujhe or add kro
Excellent respected Sir/ma’am
We are Great n proud of you.