RPSC Assistant Agriculture Officer exam 28 May 2022 – Answer Key : RPSC Question Paper Assistant Agriculture Officer 28 May 2022 with Official Answer Key. RPSC Assistant Agriculture Officer (सहायक कृषि अधिकारी) conducted by RPSC (Rajasthan Public Service Commission) on 28/05/2022 in Rajasthan state with official answer key issued on 8 July 2022.
Exam :- RPSC Asst. Agriculture Officer 2021
Post :- Assistant Agriculture Officer (सहायक कृषि अधिकारी)
Exam Organiser :- RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date :- 28/05/2022
RPSC Asst. Agriculture Officer exam 2022 – Official Answer Key
1. “छप्पन की पहाड़ी” राजस्थान के कौन से भाग में अवस्थित है?
(1) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(2) उदयपुर
(3) बाड़मेर
(4) कोटा-झालावाड़
Show Answer
Hide Answer
2- सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए –
सूची -I
(A) शुष्क रेतीला मैदान
(B) लूनी बेसिन
(C) शेखावटी प्रदेश
(D) घग्गर का मैदान
सूची – II
(i) नाली
(ii) डेगाना
(iii) पचपदरां
(iv) बाप
(1) (A)- (iv), (B)- (iii), (C)- (ii), (D)- (i)
(2) (A) – (ii), (B)- (i), (C)- (iv), (D)- (ii)
(3) (A)- (iii), (B)- (iv), (C)-(ii), (D)- (i)
(4) (A)- (ii), (B)- (i), (C)- (iii), (D) – (iv)
Show Answer
Hide Answer
3. कौन सा (उद्गम स्थल – नदी) सुमेलित नहीं हैं?
(1) दिवेर – कोठारी
(2) खमनौर – लूनी
(3) बिजराल – खारी
(4) बीछामेड़ा – सोम
Show Answer
Hide Answer
4. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन से सही सुमेलित हैं?
(A) Aw – झालावाड़
(B) Cwg – बांसवाड़ा
(C) Bshw – अलवर
(D) Bwhw – बीकानेर
(1) (B) एवं (C)
(2) (A), (C) एवं (D)
(3) (B), (C) एवं (D)
(4) (A) एवं (D)
Show Answer
Hide Answer
5. राजस्थान में 31 दिसम्बर 2020 के अनुसार सर्वाधिक आरक्षित वन किस जिले में है?
(1) उदयपुर
(2) चित्तौड़गढ़
(3) अलवर
(4) सवाई माधोपुर
Show Answer
Hide Answer
6. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची -I (खनिज)
(A) लोह अयस्क
(B) ताबा
(C) सीसा व जस्ता
(D) टंगस्टन
सूची – II
(क्षेत्र)
(i) डेगाना भाकरी
(ii) चौथ का बरवाड़ा
(ii) खो-दरीबा
(iv) डाबला सिंघाना
(1) A – (i), B- (ii), C – (iii), D – (iv)
(2) A – (ii), B – (i), C – (iv), D – (iii)
(3) A – (iii), B – (ii), C – (i), D – (iv)
(4) A – (iv), B – (iii), C – (ii), D – (i)
Show Answer
Hide Answer
7. पशु जनगणना 2019 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसकी जनसंख्या सबसे अधिक है?
(1) बकरी
(2) भैंस
(3) भेड़
(4) ऊँट
Show Answer
Hide Answer
8. केसर बाग वन्यजीव अभ्यारण्य राजस्थान के कौन से जिले में अवस्थित है?
(1) बारां
(2) उदयपुर
(3) धौलपुर
(4) नागौर
Show Answer
Hide Answer
9. राजस्थान सरकार ने किस वर्ष ‘राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति (राजस्थान स्टेट एनवायरमेन्ट पॉलिसी) बनाई?
(1) 1996
(2) 2010
(3) 2002
(4) 2006
Show Answer
Hide Answer
10. निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष के अकाल में राजस्थान की सर्वाधिक जनसंख्या प्रभावित हुई?
(1) 2009-10
(2) 2004-05
(3) 2013-14
(4) 1991-92
Show Answer
Hide Answer
11. राजस्थान में मरू विकास कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ –
(1) वर्ष 1971-72
(3) वर्ष 1977-78
(2) वर्ष 1966-67
(4) वर्ष 1981-82
Show Answer
Hide Answer
12. निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की अन्तर-राज्यीय सिंचाई परियोजनाऐं नहीं है?
(A) जाखम परियोजना
(B) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(C) जवाई परियोजना
(D) ब्यास परियोजना
सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए –
(1) A और B
(2) B और C
(3) C और D
(4) A और C
Show Answer
Hide Answer
13. राजस्थान का जिला जिसकी 2001 से 2011 के मध्य दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर प्रतिशत सर्वाधिक है –
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) जोधपुर
(4) बांसवाड़ा
Show Answer
Hide Answer
14. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची -I (ऊर्जा)
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पवन
(C) सौर ऊर्जा
(D) परमाणु (आणविक) ऊर्जा
सूची – II
(स्थान)
(i) बड़ा बाग
(ii) भेरू खेड़ा
(iii) रामगढ़
(iv) रावतभाटा
(1) A – (ii); B – (ii), C- (i), D – (iv)
(2) A – (i), B – (ii), C – (iii), D – (iv)
(3) A – (ii), B – (ii), C – (i), D – (iv)
(4) A – (i), B – (ii); G – [ii), D – (iv)
Show Answer
Hide Answer
15. कौन सा युग्म गलत है?
(1) उदयपुर-गोमतेश्वर
(2) जैसलमेर-जीवाश्म पार्क
(3) हनुमानगढ़-बड़ोपल
(4) अलवर-हरसोरा
Show Answer
Hide Answer
16. बागोर के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –
(A) बागोर लघुपाषाणोपकरण मिले हैं।
(B) वी.एन. मिश्र बागोर के उत्खननकर्ताओं में से एक थे।
(1) A एवं B दोनों सही हैं
(2) केवल A सही है
(3) केवल B सही है
(4) A एवं B दोनों गलत हैं .
Show Answer
Hide Answer
17. राजस्थान में निम्न में से किस गणतांत्रिक जनजाति के सर्वाधिक सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(1) यौधेय
(2) मालव
(3) अर्जुनायन
(4) राजन्य
Show Answer
Hide Answer
18. ‘काकिलदेव’ निम्न में से किस वंश से सम्बन्धित हैं?
(1) गुहिल
(2) चौहान
(3) राठौड़
(4) कछवाहा
Show Answer
Hide Answer
19. निम्न में से किस मेवाड़ के शासक ने चित्तौड़गढ़ किले की मरम्मत करायी थी?
(1) महाराणा अमर सिंह
(2) महाराणा कर्ण सिंह
(3) महाराणा जगत सिंह
(4) महाराजा तख्त सिंह
Show Answer
Hide Answer
20. नवम्बर 1944 में आयोजित जोधपुर नगर पालिका चुनाव में नगरपालिका बोर्ड के अध्यक्ष कौन बने?
(1) जयनारायण व्यास
(2) मथुरादास माथुर
(3) द्वारकादास पुरोहित
(4) अचलेश्वर प्रसाद
Show Answer
Hide Answer