RPSC Asst. Agriculture Officer exam 28 May 2022 - Official Answer Key

RPSC Asst. Agriculture Officer exam 28 May 2022 – Official Answer Key

21. स्वामी गोपालदास जी ने 1907 ई. में हितकारिणी सभा की स्थपाना कहाँ की थी?
(1) चूरू
(2) अजमेर
(3) टोंक
(4) बांसवाड़ा

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

22. निम्न में से किस समिति की अनुशंसा पर ‘मत्स्य संघ’ का राजस्थान में विलय किया गया था?
(1) पी. सत्यनारायण राव समिति
(2) शंकर राव देव समिति
(3) एस.कें. धर समिति
(4) फजल अली समिति

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से कौनसा समुदाय अपने मंदिरों के लिए ‘बडेर’ पद का प्रयोग करता है?
(1) अहीर
(2) बंजारा
(3) सीरवी
(4) देवासी

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

24. निम्नलिखित में से कौन तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे?
(1) जय नारायण व्यास
(2) वसुंधरा राजे
(3) भैरों सिंह शेखावत
(4) शिव चरण माथुर

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

25. त्रिलोक, हीरानन्द, साहिबराम एवं रामजीदास किस देशी रियासत के चित्रकार थे?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) कोटा

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से कौन ‘राग कल्पद्रुम’ का रचनाकार है ?

(1) राधाकृष्ण
(2) भाव भट्ट
(3) पुण्डरीक विठ्ठल
(4) कृष्णानन्द व्यास

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

27. ‘नानासाहब का झालरा’ और ‘इब्राहिम का झालरा’ जलाशय किस किले में अवस्थित हैं?
(1) तारागढ़ (अजमेर)
(2) गागरोण दुर्ग (झालावाड़)
(3) बाला किला (अलवर)
(4) भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

28. दादू पंथ की नागा शाखा किसके द्वारा स्थापित की गई थी?
(1) गरीबदास
(2) मिस्किनदास
(3) बनवारीदास
(4) सुंदरदास

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से किस लोक देवता का मुख्य मंदिर ‘कोलू’ में है?
(1) गोगाजी
(2) तेजाजी
(3) पाबूजी
(4) मल्लीनाथजी

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

30. राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा कौनसी पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है ?
(1) जागती जोत
(2) मधुमती
(3) परम्परा
(4) मरू भारती

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

31. पुरवाई से तात्पर्य है –
(1) हवा पूर्व से पश्चिम की ओर चल रही है
(2) हवा पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है
(3) हवा दक्षिण से पूर्व की ओर चल रही है
(4) हवा उत्तर से पूर्व की ओर चल रही है

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

32. निम्न में से कौन सा ‘मेकारोनी गेहूँ’ है?
(1) ट्रिटिकम एस्टीवम
(2) ट्रिटिकम वल्गेयर
(3) ट्रिटिकम ड्यूरम
(4) ट्रिटिकम डाइकोकम

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

33. मृदा अपरदन के निम्न प्रकारों को ‘प्रथम से अग्रिम’ चरणों में क्रमबद्ध करें –
(a) गली अपरदन
(b) शीट अपरदन
(c) रिल अपरदन
(d) स्फुर अपरदन
प्रथम से अग्रिम चरण के क्रम की अवस्थायें हैं
(1) b,d,c,a
(2) d, b, c, a
(3) d, b, a,c
(4) b, a, c,d

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

34. एक ‘हैक्टेयर से.मी.’ पानी कितने लीटर पानी के समकक्ष होता है?
(1) 10,000 लीटर
(2) 20,000 लीटर
(3) 50,000 लीटर
(4) 1,00,000 लीटर

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

35. गन्ने की फसल की कुल जल माँग है –
(1) 100-200 है. सेमी.
(2) 200-300 है. सेमी.
(3) 300-400 है. सेमी.
(4) 400-500 है. सेमी.

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

36. …………..मि.मी. से अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला दिवस ‘फसल वर्षा दिवस’ कहा जाता है।
(1) 2.5
(2) 5.0
(3) 7.5
(4) 10.0

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

37. अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में वर्षा/अधिकतम वाष्पोत्सर्जन अनुपात होता है –
(1) 0.50 से 0.75
(2) 0.03 से 0.20
(3) 0.20 से 0.50
(4) 0.75 से 1.00

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

38. 2.0 हैक्टेयर क्षेत्र के लिए शाकनाशी की व्यापारिक मात्रा की गणना निम्न सूचना के आधार पर कीजिए –
(a) उपलब्ध फार्मुलेशन – 20% डब्ल्यू.पी.
(b) छिड़काव की मात्रा – 4 ग्राम सक्रिय तत्व/हैक्टेयर
(1) 8 ग्राम
(2) 20 ग्राम
(3) 40 ग्राम
(4) 100 ग्राम

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

39. निम्न फसलों को ‘कम से अधिक’ प्रोटीन की मात्रा के आधार पर क्रमबद्ध करें –
(a) गेहूँ
(b) मूंगफली
(c) चावल
(d) सोयाबीन
(1) a,c,b,d
(2) c,b,a,d
(3) c,a,d,b
(4) c,a,b,d

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

40. संकर धान की खेती हेतु इष्टतम बीज दर (कि.ग्रा. /हैक्टेयर) है –
(1) 15
(2) 25
(3) 35
(4) 45

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.