RPSC Asst. Agriculture Officer exam 28 May 2022 - Official Answer Key

RPSC Asst. Agriculture Officer exam 28 May 2022 – Official Answer Key

41. आलू में ‘हरापन’ रोकने के लिये कौन सी क्रिया अपनाई जाती है?
(1) नजदीक बुवाई
(2) मिट्टी चढ़ाना
(3) जल्दी बुवाई
(4) सामान्य बुवाई

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

42. चुकन्दर किस कुल से सम्बन्धित है?
(1) चीनोपोडिएसी
(2) पैडेलीएसी
(3) यूफोर्बिएसी
(4) क्रुसीफेरी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

43. बीज का वास्तविक मान क्या होगा यदि शुद्धता 80 प्रतिशत व अंकुरण 70 प्रतिशत है?
(1) 48
(2) 52
(3) 54
(4) 56

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

44. एग्रीसिल्वीकल्चर किसे संदर्भित करता है?
(1) फसल + पशु
(2) फसल + घास
(3) फसल + फूल
(4) फसल + वृक्ष

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

45. कौन सी फसल ‘तेल व रेशा’ दोनों के उत्पादन के लिए उपयोगी है?
(1) अरण्डी
(2) जूट
(3) मेस्टा
(4) अलसी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

46. मृदा निर्माण का सक्रिय कारक है –

(1) जलवायु एवं जैव मण्डल
(2) पैतृक पदार्थ
(3) स्थलाकृति
(4) समय

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

47. उपस्तर निदान सूचक संस्तर कहलाता है –
(1) एपिपेडोन
(2) प्लेगन
(3) एन्डोपेडोनं
(4) हिस्टिक संस्तर

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

48. शुष्क क्षेत्र की लवण प्रभावित मृदाओं को किस मृदागण में वर्गीकृत किया जाता है?
(1) अल्टीसोल
(2) स्पोडोसोल
(3) मोलीसोल
(4) एरिडीसोल

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

49. मृदा में कार्बनिक पदार्थ किस तत्व के स्थिरीकरण को कम करता है?
(1) नत्रजन
(2) पोटेशियम
(3) फॉस्फोरस
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

50. पौधों में ताँबे की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
(1) डाई बैक रोग
(3) व्हिपटेल रोग
(2) खैरा रोग
(4) अगेंती अंगमारी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

51. मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों का डी.टी.पी.ए. निष्कर्षण परीक्षण किसके द्वारा दिया गया?
(1) सुबैया एवं आसीजा (1956)
(2) लिंडसे एवं नॉरवेल (1978)
(3) बर्जर एवं ट्रॉग (1939)
(4) एडेमस एवं हार्टविंग (1982)

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

52. निम्न में से कौन सी गैर खाद्य खली है?
(1) नारियल खली
(2) राया एवं सरसों की खली
(3) मूंगफली खली
(4) अरण्डी खली

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

53. कौन सा स्वपोषित सूक्ष्मजीवाणू अकार्बनिक पदार्थों के ऑक्सीकरण से ऊर्जा प्राप्त करता है?
(1) फोटोऑटोट्रोफ्स
(2) कीमोऑटोट्रोफ्स
(3) थर्मोऑटोट्रोफ्स
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

54. जिप्सम का उपयोग किस प्रकार की मृदाओं के सुधार हेतु किया जाता है?
(1) लवणीय
(2) क्षारीय
(3) अम्लीय
(4) जल भराव युक्त

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

55. निम्न में से किस मृदा की कुल रन्ध्रावकाश सबसे अधिक होता है?
(1) बलुई मृदा
(2) बलुई दोमट मृदा
(3) क्ले-दोमट मृदा
(4) दोमट मृदा

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

56. मृदा में नमी ज्ञात करने के लिए काम में लिया जाने वाला टेन्शियोमीटर मृदा की किस स्तर तक मृदा नमी तनाव पर कार्य करेगा?

(1) 0.85 वातावरण तनाव
(2) 3.0 वातावरण तनाव
(3) 5.0 वातावरण तनाव
(4) 12.0 वातावरण तनाव

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

57. छोटे एवं मध्यम आकार के खेत में भूमि ग्रेडिंग के लिये पशु शक्ति के उपयोग से सबसे कुशल यंत्र कौनसा है?
(1) बुलडोज़र
(3) लैण्ड प्लेन
(2) बक स्क्रैपर
(4) लकड़ी का फ्लोट

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

58. एक सिंचाई चैनल या कुएँ के आउटलेट स्त्रोत पर अपेक्षाकृत उच्च प्रवाह को मापने के लिए निम्न उपकरणों में से कौनसा सबसे श्रेष्ठतम है?
(1) ओरिफिस F
(2) आयताकार वियर
(3) वी-नॉच
(4) कट-थॉट फ्लूम’

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

59. पानी के दबाव (हेड) के निरपेक्ष किस प्रकार का पंप पानी की समान मात्रा का निर्वहन करता है?
(1) सेंट्रीफ्यूगल पंप
(2) ऊर्ध्व टरबाइन पंप
(3) रेसिप्रोकेटिंग पंप
(4) सबमर्सिबल पंप

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

60. …………. गेहूँ में बौनेपन के जीन का स्त्रोत है।
(1) नोरिन 10
(2) काफ़िर
(3) डी-जिओ-वू-जेन
(4) टेक्सास

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.