RPSC Revenue Officer & Executive Officer Exam 24 March 2025 (Answer Key)

RPSC Revenue Officer & Executive Officer Exam 24 March 2025 (Answer Key)

RPSC Revenue Officer & Executive Officer Exam 24 March 2025 (Answer Key) RPSC RO / EO Exam : RPSC Revenue Officer Gr. II & Executive Officer Gr. IV exam paper 24 March 2025 with Answer key available here, this exam paper conducted today from 12 PM to 2 PM at various exam centers of Rajasthan state. Check out the official model answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results. 

Exam Name : RPSC EO/RO Exam 2025
Subject : G.K (General Knowledge) & Others
Exam for Post : EO/RO [अघिकारी ग्रेड II एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग IV / Revenue Officer Gr. II & Executive Officer Gr. IV]

Exam Organiser : RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date : 24/03/2025
Exam Time : 12 PM to 2 PM
Total Question : 120

RPSC EO/RO Exam Paper – 24/03/2025 (Answer Key)

G.K (General Knowledge) & Others

1. निम्न में से कौनसा / से मन्दिर, आमेर में स्थित है / हैं?
(अ) जगत शिरोमणि मन्दिर
(ब) अम्बिकेश्वर महादेव मन्दिर
(स) रक्तदंतिका माता मन्दिर
कूट
(1) (अ), (ब) और (स)
(2) (अ) और (ब)
(4) केवल (अ)
(3) केवल (ब)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

2. निम्न में से किस किसान आन्दोलन से ‘कांगड़ काण्ड’ का सम्बन्ध था ?
(1) शेखावाटी
(2) मारवाड़
(3) बीकानेर
(4) बेगूं
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

3. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (शासक) सूची -II (वंश)
(अ) बाउक (i) प्रतिहार
(ब) राव सीहा (ii) राठौड़
(स) बप्पा (iii) गुहिल
(द) वासुदेव (iv) चौहान
कूट
(1) (अ)- (ii), (ब)- (i), (स)- (iii), (द)-(iv)
(2) (अ)- (i), (ब)- (ii), (स)- (iii), (द) – (iv)
(3) (अ)- (iv), (बं)- (iii), (स)- (ii), (द)- (i)
(4) (अ)- (iii), (ब)- (i), (स) -(iv), (द)- (ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

4. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने बूंदी के शासक राव राजा बिशन सिंह पर दबाव डालकर सती प्रथा के विरुद्ध वातावरण तैयार करने में सफलता प्राप्त की?
(1) रॉबिन्सन
(2) सी. ई. बर्टन
(3) जेम्स टॉड
(4) जॉन, लुड़लो
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

5. रानी रंग देवी का ऐतिहासिक जौहर सम्बन्धित था
(1) चित्तौड़गढ़ से
(2) सिवांणा से
(3) रणथम्भौर से
(4) जालौर से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

6. प्रजामण्डल आन्दोलन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए –
(अ) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी के अथक प्रयासों से बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना हुई।
(ब) कृष्ण दत्त पालीवाल की अध्यक्षता में धौलपुर प्रजामण्डलं की स्थापना हुई ।
(1) केवल (अ) सत्य है
(2) केवल (ब) सत्य है
(3) (अ) और (ब) दोनों सत्य हैं
(4) (अ) और (ब) दोनों असत्य हैं
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

7. निम्नलिखित में से कौनसा / से राजस्थानी लोक संगीत का / के सुषिर वाद्य यंत्र है / हैं?
(अ) अंलंगोजा
(ब) भपंग
(स) सतारा
(द) नड़
कूट
(1) (अ), (ब) और (स)
(2) केवल (अ)
(3) (अ) और (ब)
(4) (अ), (स) और (द)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

8. “लोक देवता कल्लाजी राठौड़ की समाधि” कहां स्थित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) गागरोण दुर्ग
(3) मेहरानगढ़
(4) कुंभलगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

9. नाना साहब का झालरा एवं इंब्राहीम का झालरा नामक जलाशय अवस्थित हैं
(1) गागरोण (झालावाड़) में
(2) तारागढ़ (अजमेर) में ‘
(3) बयाना दुर्ग (भरतपुर) में
(4) जयगढ़ (जयपुर) में
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

10. निम्न में से कौन वृहद राजस्थान के एकीकरण के लिए गठित “राजस्थान आन्दोलन समिति का अध्यक्ष था?
(1) जय नारायण व्यास
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) हीरालाल शास्त्री
(4) राम मनोहर लोहिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.