RPSC Food Safety Officer Exam 27 June 2023 (Answer Key): RPSC Food Safety Officer exam paper 27 June 2023 with Answer Key available here, this exam successfully conducted at various exam centers of Rajasthan state. Check out the official exam paper and answer key.
Exam Name : RPSC Food Safety Officer exam 2023
Subject : General Knowledge (GK) and Concerned Subject
Exam for Post : Food Safety Officer (Medical And Health Services Department)
Exam Organiser : RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date : 27/06/2023
Total Question : 150
RPSC Food Safety Officer Exam Paper 27/06/2023 (Answer Key)
1. बालर नृत्य, मांदल नृत्य, लूर नृत्य और कूद नृत्य किस जनजाति के नृत्य हैं ?
(1) भील जनजाति
(2) गरासिया जनजाति
(3) सहरिया जनजाति
(4) कंजर जनजाति
Show Answer
Hide Answer
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे किये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर को चुनिये :
सूची – I (पुस्तकें) सूची -II (लेखक)
(a) हम्मीरायण (i) चारण शिवंदास
(b) रणमल रौ छन्द (ii) बीठू सूजा
(c) अचलदास खींची री वचनिका (iii) पद्मनाभ
(d) राव जैतसी रौ छन्द (iv) श्रीधर व्यास
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (iii) (iv) (i) (ii)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (ii) (iii) (iv) (i)
(4) (iv) (i) (iii) (ii)
Show Answer
Hide Answer
3. डूंगरपुर – बाँसवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली ___ कहलाती है ।
(1) मारवाड़ी
(2) मालवी
(3) मेवाती
(4) वागड़ी
Show Answer
Hide Answer
4. निम्नलिखित में से अरावली का कौन सा शिखर सेर से नीचा किन्तु अचलगढ़ से ऊँचा है ?
(1) सायरा
(2) रघुनाथगढ़
(3) जरगा
(4) खौं
Show Answer
Hide Answer
5. कौन सा पर्वत जालौर पर्वतीय क्षेत्र में नहीं है ?
(1) रोजा भाकर
(2) झालोरा पहाड़
(3) इसराना भाकर
(4) गोगुन्दा
Show Answer
Hide Answer
6. वाकल तथा सेई धारा के मिलने से जो नदी बनती है, वो है –
(1) माही नदी
(2) साबरमती नदी
(3) पार्वती नदी
(4) बनास नदी
Show Answer
Hide Answer
7. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए :
सूची-I सूची -II
(झीलें) (जिले)
(a) नवलखा (i) धौलपुर
(b) तालछापर (ii) बूंदी
(c) तालाबशाही (iii) बाड़मेर
(d) पचपदरा (iv) चूरू
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iv) (i) (iii)
(2) (iii) (iv) (ii) (i)
(3) (ii) (iii) (iv) (i)
(4) (iv) (i) (iii) (ii)
Show Answer
Hide Answer
8. निम्नलिखित में से कौन सा जिला न्यूनतम औसत वार्षिक वर्षा प्राप्त करता है ?
(1) उदयपुर
(2) दौसा
(3) नागौर
(4) चित्तौड़गढ़
Show Answer
Hide Answer
9. उदयपुर तथा कोटा जिलों में अधिकांशत: है –
(1) कैल्सी ब्राउन मृदा
(2) नवीन भूरी मृदा
(3) पर्वतीय मृदा
(4) लाल दुमर
Show Answer
Hide Answer
10. वन विभाग, राजस्थान के प्रशासनिक प्रतिवेदन 2022-23 के अनुसार, उन जिलों के समूह का चयन कीजिए जहाँ 2021 के आकलन के अनुसार वनावरण उनके भौगोलिक क्षेत्र के 10% से अधिक हो ।
(1) सीकर, जालौर, झालावाड़
(2) राजसमन्द, करौली, धौलपुर
(3) बाँसवाड़ा, भरतपुर, दौसा
(4) पाली, भीलवाड़ा, अजमेर
Show Answer
Hide Answer