RPSC Head Master Exam Paper with Answer Key - 2018 (First Shift)

RPSC Head Master Exam Paper with Answer Key – 2018 (First Shift)

21. अशोक के अधोलिखित अभिलेखों में कौनसा ब्राह्मी लिपि में नहीं है?
(1) शाहबाज़गढ़ी
(2) कलसी
(3) ऐरंगुढी
(4) भाबू

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

22. निम्न में से कौन सी कृति राजाराम मोहन राय द्वारा रचित नहीं है?
(1) ए गिफ्ट टू मोनोथिस्ट
(2) दी प्रिसेप्टा ऑफ जीसस
(3) दी डेस्टिनी ऑफ ह्यूमन लाइफ
(4) गौड़ीय व्याकरण

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

23. कौन पृथ्वीराज चौहान तृतीय का दरबारी विद्वान नहीं था?
(1) विद्यापति गौड़
(2) वागीश्वर जर्नादन
(3) विश्वरूप
(4) सारंगधर

Show Answer

Answer –

Hide Answer

24. रूस के इतिहास में ‘खूनी रविवार’ के रूप में जाना जाने वाला दिन है –
(1) 22 जनवरी, 1905
(2) 30 अक्टूबर, 1905
(3) 10 मार्च, 1917
(4) 7 नवम्बर, 1917

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

25. सूची – I से सूची – II को सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कुट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये –
सूची -I सुची -II
(शिक्षण संस्थान) (स्थान)
(A) विक्रमशिला (i) भागलपुर (बिहार)
(B) वल्लभी (ii) भावनगर (गुजरात)
(C) तक्षशिला (iii) पाटन (गुजरात)
(D) अन्हिलवाड़ (iv) रावलपिंडी (पाकिस्तान)
(A) (B) (C) (D)
(1) (i) (ii) (iv) (iii)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (i) (iii) (ii) ii)
(4) (ii) (i) (ii) (iv)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

26. अमेरिका स्वातंत्र्य संघर्ष से संबंधित निम्न घटनाओं और तिथियों को सुमेलित कीजिए –

(A) प्रथम महाद्वीपीय कांग्रेस (i) 3 सितंबर, 1783
(B) द्वितीय महाद्वीपीय कांग्रेस (ii) 10 मई, 1775
(C) स्वतंत्रता की घोषणा (iii) 5 सितम्बर, 1774
(D) पेरिस की संधि (iv) 4 जुलाई, 1776
सहीं कूट का चयन कीजिए –
(A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (ii) (iv) (i)
(2) (i) (i) (ii) (iv)
(3) (ii) (iv) (i) (iii)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

27. बाल गंगाधर तिलक ने किसके विरूद्ध लंदन में एक कानूनी दावा दायर किया था?
(1) लार्ड कर्जन
(2) ओ, डायर
(3) वी, शिरोल
(4) एन्ड्रयू फ्रेजर

Show Answer

Answer –

Hide Answer

28. किसके विरुद्ध शिवाजी ने प्रारंभिक दिनों में युद्ध लड़े?
(1) गोलकुण्डा
(2) बीजापुर
(3) हैदराबाद
(4) मुगल

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

29. योगाचार दर्शन संप्रदाय संबंधित हैं –
(1) सांख्य योग से
(2) शंकर वेदान्त से
(3) हीनयान से
(4) महायान से

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

30. पण्डित राज जगन्नाथ किस मुगल बादशाह के दरबार में राज कवि थे?
(1) अकबर
(2) औरंगजब
(3) हुमायूं
(4) शाहजहाँ

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

31. ‘कांग्रेस के उदारवादी नेता जिन्होंने 1912 से 1915 के मध्य भारतीय लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में सेवा दीं, वे थे –

(1) गोपाल कृष्ण गोखले
(2) दादा भाई नौरोजी
(3) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(4) फिरोजशाह मेहता

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

32. फ्रान्स में टेनिक कोर्ट शपथ की घटना कब घटित हुई?
(1) 5 मई, 1789
(2) 20 जुलाई, 1789
(3) 17 जून, 1789
(4) 20 जून, 1789

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

33. हर्षवर्धन को ‘परम माहेश्वर’ कहा गया है –
(1) बासखेड़ा ताम्रपत्र में
(2) प्रयाग प्रशस्ति में
(3) प्रबंधकोशा में
(4) हर्षचरित में

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

34. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिये –
सूची – I सूची – ॥
(युद्ध) (सबंधित संधियाँ)
(1) तृतीय कर्नाटक युद्ध (i) मंगलोर की संधि
(2) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (ii) एक्स ला चैपल की संधि
(3) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (iii) साल्बाई की संधि
(4) प्रथम कर्नाटक युद्ध (iv) पेरिस की संधि
(A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (iii) (i) (ii)
(2) (i) (iv) (i) (i)
(3) (i) (i) (iv) (ii)
(4) (i) (i) (iii) (iv)

Show Answer

Answer –

Hide Answer

35. 1857 ई. के संघर्ष की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
(A) मेरठ में विद्रोह
(B) लखनऊ में विद्रोह
(C) झाँसी में विद्रोह
(D) नसीराबाद में विद्रोह
सही कूट का चयन कीजिए –
(1) D, A, C, B
(2) A, D, B, C
(3) C, B, A, D
(4) B, C, D, A

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

36. सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट का उपयोग कर सही उत्तर पहिचानिए –
सूची -I सूची -II
(पुरावशेष) (स्थल)
(A) मस्त हाथी (i) साँची
(B) चार एशियन सिह (ii) धौली
(C) भव्य प्रवेश द्वार (iii) एलिफेन्टा
(D) त्रिमूर्ति प्रतिमा (iv) सारनाथ
(A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iv) (i) (iii)
(2) (iii) (iv) (i) (ii)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

37. कौन सा एक फ्रांस की क्रांति में बौद्धिक योगदानकर्ता नहीं था?
(1) दाते
(2) वाल्तेयर
(3) रूसो
(4) दिदरो

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

38. दुर्ग जो महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित नहीं है
(1) भैंसोरड़गढ़
(2) मचान दुर्ग
(3) भोमट दुर्ग
(4) बसन्ती दुर्ग

Show Answer

Answer –

Hide Answer

39. अमेरिका में ग्रीनविले द्वारा प्रस्तावित चार अधिनियमों में कौन सा एक निम्नांकित में से नहीं था।
(1) आयरन फैक्ट्रीज एक्ट
(2) मोलेसेज एक्ट (शीशा अधिनियम)
(3) सटाम्प एक्ट
(4) क्याटरिंग एक्ट

Show Answer

Answer –

Hide Answer

40. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के चारण साहित्यकार नहीं है।
(1) साईत
(2) बिद्र मेहा
(3) पृथ्वीराज राठौड़
(4) जयमल

Show Answer

Answer –

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.