101. कर्क रेखा भारत में कितने राज्यों से गुजरती है ?
(1) 6
(2) 7
(3) 8
(4) 9
Show Answer
Hide Answer
102. भारत में निम्नांकित फसलों में से कौन-सी का उत्पादन 2016-17 वर्ष की तुलना में 2017-18 में कम होने का अनुमान किया गया?
(1) चावल
(2) कपास
(3) गेहूँ
(4) गन्ना
Show Answer
Hide Answer
103. ग्रीनलैण्ड और बेफिन हॉप विभक्त है
(1) हडसन जलडमरूमध्य द्वारा
(2) पिस जलडमरूमध्य द्वारा
(3) यूकाटन जलछममध्य द्वारा
(4) टोरिस जलममध्य द्वारा
Show Answer
Hide Answer
104. निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
खनिज – खनन क्षेत्र
(1) बॉक्साइट – कालाहाण्डी व कोरापुट
(2) मगनीज – बालाघाट व छिदवाड़ा
(3) टंगस्टन – डेगाना न बकरा
(4) ताँबा हुट्टी व रामगिरि
Show Answer
Hide Answer
105. राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन से एक जिले की सीमा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश से मिलती हैं?
(1) करौली
(2) भरतपुर
(3) धौलपुर
(4) सवाई माधोपुर
Show Answer
Hide Answer
106. निम्नलिखित में से कौन से सही सुनेलित है।
(A) घग्घर का मैदान – गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिले
(B) ऑसतावटी प्रदेश – भारतरिक अपवाह क्षेत्र
(C) उदयपुर बेसिन – गिरवा
(D) भोट का पठार – रघुनाथगढ़ शिखर
नीचे दिए कूट से उतर चुनिए-
(1) A. C एवं D सही है
(2) A, B एवं C सही है
(3) B, C एवं D सही है।
(4) A, B एवं D सही है।
Show Answer
Hide Answer
107. राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में न्यूनतम लिंगानुपात रहा?
(1) 1901
(2) 1921
(3) 1991
(4) 2017
Show Answer
Hide Answer
108. ओडिशा व आन्ध्रप्रदेश में स्थानान्तरित कृषि कहलाती हैं
(1) पेंडा
(2) पोडू
(3) ओणम
(4) झूम
Show Answer
Hide Answer
109. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए फुटों से कीजिए:
(A) वन (i) भरतपुर
(B) सीमेंट (ii) गड़ेपान
(C) रसायन (iii) विजयनगर
(D) इंजीनियरिंग (iv) मोडक
कूटः
(A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iv) (ii) (i)
(2) (ii) (ii) (iv) (i)
(3) (ii) (iv) (i) (i)
(4) (iv) (ii) (i) (1)
Show Answer
Hide Answer
110. टिटिकाका झील किस महाद्वीप में स्थित है
(1) दक्षिणी अमेरिका
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) यूरोप
(4) उत्तरी अमेरिका
Show Answer
Hide Answer
111. मालपुरा – करोली मैदान भाग है –
(1) माही बेसिन का
(2) बाणगंगा बेसिन का
(3) चम्बल बेसिन का
(4) बनास बेसिन का
Show Answer
Hide Answer
112. निम्नलिखित में से कौन सा एक क्षेत्र भूमध्यसागरीय प्रकार की जलवायु का नहीं हैं।
(1) मध्य केलिफोर्निया
(2) उत्तरी न्यूजीलैंड
(3) मध्य चिली
(4) अफ्रीका का दक्षिणी छोर
Show Answer
Hide Answer
113. राजस्थान के बारे में निम्नांकित कथनों में हो कौन सा एक सही नहीं है?
(1) उत्तर–दक्षिण की अपेक्षा पूर्व-पश्चिम विस्तार अधिक है।
(2) छत्तर–दक्षिण की अपेक्षा पूर्वपश्चिम विराम कम है।
(3) इसकी कुल स्थल सीमा 6000 कि मी से कम है।
(4) इसका अहसाशीय विस्तार 7° अक्षांश से अधिक है।
Show Answer
Hide Answer
114. भारत में सर्वाधिक क्रोमाइट उत्पादक राज्य है –
(1) कर्नाटक
(2) ओडिशा
(3) महारा
(4) झारखण्ड
Show Answer
Hide Answer
115. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में BShw प्रकार का जलवायु पाई जाती है।
(1) बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सीकर
(2) भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
(3) झालावाड़, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, बारा
(4) जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर
Show Answer
Hide Answer
116. कौन सा सुमेलित नहीं हैं?
खनिज – खनन क्षेत्र
(1) जिप्सम – जामसर
(2) मैंगनीज – लालवानी
(3) तामड़ा – राजमहल
(4) फेल्सपार – डेगाना
Show Answer
Hide Answer
117. ‘सवाना प्रकार की जलवायु विशेषतः किन अक्षांशों के मध्य अवस्थित है?
(1) 20°उ. से 30°उ. और 20°द. से 30°द.
(2) 30° से 40°उ. और 30°द से 40°द.
(3) 5° से 20°उ. और 5°द. से 20°द.
(4) 25°उ. से 35°उ. और 25°द से 35°द
Show Answer
Hide Answer
118. निम्नांकित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(1) भिलाई लौहा-इस्पात संयन्त्र ताप विद्युत कोरबा ताप विद्युत गृह से प्राप्त करता है।
(2) राउरकला लोहा-इस्पात संयन्त्र हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड के नियन्त्रण में है।
(3) विश्वश्वरैया लोहा इस्पात लिमिटेड की स्थापना जर्मन के सहयोग से की गई है।
(4) TISCO अपने लिए हेमेटाइट लौह अयस्क आपूर्ति नौमुण्डी से करता है।
Show Answer
Hide Answer
119. झामर कोटड़ा खाने जानी जाती हैं
(1) रोक फट
(2) अभ्रक
(3) बॉक्साइट
(4) बेराइट्स
Show Answer
Hide Answer
120. सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए।
सूची । – सूची II
(A) दस्त-ए-लुट (i) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) नुबियन मरुस्थल (ii) इसन
(C) मोजाबे मरुस्थल (iii) सूडान
(D) रब-अल-खाली (iv) सऊदी अरब
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iii) (iv) (i)
(2) (iv) (iii) (i) (ii)
(3) (ii) (iii) (i) (iv)
(4) (iv) (i) (ii) (ii)
Show Answer
Hide Answer