141. टेलीफोन अभिग्राही में –
(1) विद्युत ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित होती हैं।
(2) ध्वनि ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती हैं।
(3) विद्युत ऊर्जा चुम्बकीय ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(4) कोई ऊर्जा परिवर्तन नहीं होता है।
Show Answer
Hide Answer
142. pH स्केल की खोज किसने की थी?
(1) एस.पी.एल. सोरेनसन
(2) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(3) हैनरी मोसले
(4) विलहम रोटजेन
Show Answer
Hide Answer
145. विद्युत् उपकरण में ‘अर्थ’ का उपयोग किस लिए होता है ?
(1) खर्च को कम करने के लिए
(2) क्यूंकि उपकरण तीन फेज में कार्य करते हैं
(3) सुरक्षा के लिए
(4) फ्यूज के रूप में
Show Answer
Hide Answer
146. मृग तृष्णा उद्हारण है
(1) अपवर्तन का
(2) पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(3) विछेपण का
(4) विवर्तन का
Show Answer
Hide Answer
147. किन गैसों के प्रदूषण से अम्ल वर्षा होती है ?
(1) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा कार्बन मोनो ऑक्साइड
(2) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन
(3) नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड
(4) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा ओज़ोन
Show Answer
Hide Answer
148. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है ?
(1) क्रोमियम और निकेल
(2) निकेल और ताम्बा
(3) क्रोमियम और ग्रेफाइट
(4) बेंजीन और एसीटोन
Show Answer
Hide Answer
149. निम्न में से कौनसा अम्ल सबसे प्रबल है?
(1) HClO4
(2) HClO3
(3) HClO2
(4) HF
Show Answer
Hide Answer
150. निम्नलिखित में से किसके लिये ओम नियम लागू नहीं होता?
(1) AC परिपथ
(2) चालक
(3) अर्धघातक
(4) चालकों के लिए जब तापमान में परिवर्तन होता है
Show Answer
Hide Answer