RPSC RAS Pre exam paper 05 august 2018 Answer Key

RPSC RAS Pre एग्जाम पेपर 2018 (Answer Key)

41. 24 जून, 2018 को भारत के चार पैरा-तैराकों के एक दल ने 12 घंटे और 26 मिनट के रिकार्ड समय में इंग्लिश चैनल को पार किया। उनमें से एक राजस्थान का था । वह कौन था ?
(1) सत्येन्द्र सिंह
(2) वीरेन्द्र कुमार
(3) जगदीश चंद्र
(4) महेश चंद्र

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

42. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है ?
(1) 100 गीगा वॉट
(2) 80 गीगा वॉट
(3) 40 गीगा वॉट
(4) 20 गीगा वॉट

Show Answer

Answer – 1 

Hide Answer

43. साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2018 के लिए 23 लेखकों का चयन किया गया है । उनमें से राजस्थानी भाषा के लिए किसको चुना गया है ?

(1) सी.एल. सांखला
(2) मोहन आलोक
(3) डॉ. ज्योति पुंज
(4) डॉ. चेतन स्वामी

Show Answer

Answer – 1 

Hide Answer

44. चुनावी बाँड योजना 2018 के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें :
(अ) राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना इस योजना का उद्देश्य है।
(ब) चुनाव आयोग द्वारा मान्यताप्राप्त केवल वही राजनीतिक दल चुनावी बाँड प्राप्त कर सकेंगे जिन्होंने पिछले लोकसभा या राज्य की विधानसभा चुनावों में न्यूनतम दो प्रतिशत मत प्राप्त किए हैं।
(स) चुनावी बाँड जारी होने की तिथि से पन्द्रह कैलेंडर दिवस तक वैध रहेंगे.
(द) पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा कराए गए चुनावी बाँड का भुगतान उसी दिन किया जाएगा. उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं ?
(1) केवल (अ), (स) और (द)
(2) केवल (ब), (स) और (द)
(3) केवल (अ), (ब) और (स)
(4) केवल (अ) और (ब)

Show Answer

Answer -1 

Hide Answer

45. किस अंतरिक्ष एजेन्सी ने हाल ही में उपग्रह को ले जाने वाले विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया ?
(1) जाक्सा
(2) सी.एन.एस.ए.
(3) इसरो
(4) नासा

Show Answer

Answer – 1 

Hide Answer

46. राजस्थान की डॉ. कृष्णा जाखड़ को साहित्य अकादमी का राजस्थानी अनुवाद पुरस्कार 2017 दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी कौन सी अनुवाद-कृति के लिए दिया गया है ?

(1) टोबा टेक सिंह
(2) अडाणै धोडी आँख्याँ
(3) भींत
(4) गाथा तिस्ता पार री

Show Answer

Answer – 4 

Hide Answer

47. दिल्ली सल्तनत में दीवान-ए-अर्ज विभाग की स्थापना किसने की ?
(1) फिरोज़ तुग़लक
(2) अलाउद्दीन खिलजी
(3) इल्तुतमिश
(4) बलबन

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

48. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश       –  राजधानी
A. शुग           i. महोबा
B. सातवाहन  ii. बनवासी
C. कदम्ब       iii. पैठन
D. चन्देल        iv. पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
.    A B C D
(1) i ii iii iv
(2) i iv ii iii
(3) iv ii iii i
(4) iv iii ii i

Show Answer

Answer – 4 

Hide Answer

49. मंदिर स्थापत्य के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(i) स्वतंत्र आधार (चूना-पत्थर) के मंदिरों का उद्भव गुप्तकाल में माना जाता है।
(ii) लाड़खां, जो कि एक प्रारंभिक मंदिर है, बादामी के चालुक्यों से संबद्ध है।
(iii) खजुराहों के मंदिरों में, मंदिर के समस्त खण्ड आंतरिक और बाह्य रूप से जुड़े हुए हैं।
(iv) कांची का कैलाशनाथ मंदिर द्रविड़ शैली का सबसे प्रारंभिक स्वतंत्र आधार का मंदिर है।
सही उत्तर चुनिए :
(1) (i), (ii) एवं (iii)
(2) (i), (ii) एवं (iv)
(3) (i) एवं (ii)
(4) (i), (iii) एवं (iv)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

50. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन प्राचीन भारत की श्रेणी व्यवस्था के बारे में असत्य है ?
(1) श्रेणी व्यवस्था मात्र उत्तर भारत में प्रचलित थी।
(2) श्रेणी अपने सदस्यों के आचरण पर भी नियंत्रण रखा करती थी।
(3) उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता और कीमत संबंधित श्रेणी द्वारा निर्धारित की जाती थी।
(4) श्रेणी व्यापारियों और कारीगरों का संगठन थी।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

51. क्रांतिकारी, जो हार्डिंग बम काण्ड में शामिल नहीं था :
(1) अवध बिहारी
(2) भाई बालमुकुन्द
(3) भगवती चरण वोहरा
(4) मास्टर अमीर चंद

Show Answer

Answer – 3 

Hide Answer

52. गांधी-इरविन समझौते में किसने मध्यस्थ की भूमिका अदा की ?
(1) चिन्तामणी
(2) एनी बेसेन्ट
(3) तेज बहादुर सप्रू
(4) मोतीलाल नेहरू

Show Answer

Answer – 3 

Hide Answer

53. वरकरी संप्रदाय की मुख्य पीठ अवस्थित है।
(1) वाराणसी में
(2) नदिया में
(3) पंढरपुर में
(4) श्रृंगेरी में

Show Answer

Answer – 3 

Hide Answer

54. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम चुनिए :
(i) लखनऊ समझौता
(ii) स्वराज दल की स्थापना
(iii) जलियांवाला हत्याकाण्ड
(iv) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु
निम्नलिखित कूट में से उत्तर चुनिए :
(1) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(2) (i), (iii), (iv) एवं (ii)
(3) (iv), (iii), (i) एवं (ii)
(4) (i), (iv), (iii) एवं (ii)

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
संस्था  –  प्रवर्तक
(1) सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन – श्रीराम बाजपेयी
(2) सेवा समिति – एच. एन. कुंजरू
(3) सोशल सर्विस लीग – एन.एम. जोशी
(4) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी – जी.के. गोखले

Show Answer

Answer -1 

Hide Answer

56. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में ‘नैमित्तिक’ पदनाम का प्रयोग किया जाता था
(1) मुख्य न्यायिक अधिकारी के लिए ।
(2) राजकीय ज्योतिष के लिए।
(3) लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के लिए।
(4) राजकीय कवि के लिए।

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

57. क्रांतिकारी, जिसे महन्त प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी
(1) विजयसिंह पथिक
(2) केसरीसिंह बारहठ
(3) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(4) जोरावरसिंह

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

58. निम्नलिखित में से किसने राजपूताना की देशी रियासतों के साथ 1817-18 की अधीनस्थ संधि की बातचीत की थी ?
(1) जॉन जॉर्ज
(2) आर्थर वेलेजली
(3) चार्ल्स मैटकॉफ
(4) डेविड ऑक्टरलोनी

Show Answer

Answer – 3 

Hide Answer

59. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/कौन से सत्य है/हैं ?
(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।
(B) 1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रान्तों के गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया ।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (A) और (B) दोनों
(2) ना तो (A) ना ही (B)
(3) केवल (B)
(4) केवल (A)

Show Answer

Answer – 1 

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(1) नगर
(2) रैढ़
(3) नगरी
(4) बैराठ

Show Answer

Answer – 4 

Hide Answer

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.