RPSC RAS Pre exam paper 05 august 2018 Answer Key

RPSC RAS Pre एग्जाम पेपर 2018 (Answer Key)

81. सूची-1 व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कोड से उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I    –  सूची-II
(जिले)      (पर्वत)
A. जालौर (i) बरवाड़ा
B. जयपुर (ii) झारोला
C. अलवर (iii) रघुनाथगढ़
D. सीकर (iv) भानगढ़
कोड:
.       A    B     C   D
(1) (iii) (ii)   (i) (iv)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (i)   (ii)  (iii) (iv)
(4) (ii)   (i)  (iv) (iii)

Show Answer

Answer – 4 

Hide Answer

82. निम्न को सुमेलित कीजिए :
सूची-I    –    सूची-II
(मुख्य सिंचाई परियोजना) (सिंचाई सुविधाओं से लाभान्वित जिले)
A. सिद्धमुख परियोजना (i) जालौर एवं बाड़मेर
B. नर्मदा परियोजना (ii) जालौर, पाली एवं जोधपुर
C. जवाई परियोजना (iii) उदयपुर एवं प्रतापगढ़
D. जाखम परियोजना (iv) हनुमानगढ़ एवं चूरू
कोड :
.      A     B     C    D
(1) (i)   (ii) (iii) (iv)
(2) (iv) (i) (iii) (ii)
(3) (i)  (iv) (ii) (iii)
(4) (iv) (i) (ii) (iii)

Show Answer

Answer – 4 

Hide Answer

83. राजस्थान में मई-जून महीनों में उत्पन्न होने वाली 835 धूलभरी आँधियों के लिए उत्तरदायी है :
(अ) कुछ स्थानों पर संवहनीय धाराओं की उत्पत्ति
(ब) अरावली पहाड़ियाँ दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समांतर है।
(स) अति तीव्रगामी पूर्वी हवाओं की उत्पत्ति
(1) केवल (अ)
(2) (अ) एवं (ब)
(3) (अ), (ब) एवं (स)
(4) (अ) एवं (स)

Show Answer

Answer – 1 

Hide Answer

84. निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(अ) संगमरमर विकास एवं संरक्षण नियमावली – 2002
(ब) राजस्थान खनिज नीति – 2015
(स) जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट नियमावली – 2016
(द) राजस्थान अप्रधान खनिज रिआयत नियमावली (संशोधित मई 2016 तक)
कूट :
(1) ये सभी
(2) केवल (अ) एवं (द)
(3) केवल (अ), (ब) एवं (द)
(4) केवल (अ), (स) एवं (द)

Show Answer

Answer – 1 

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-कौन से महत्त्वपूर्ण खनिज आधारित उद्योग हैं ?
(अ) जस्ता गलन उद्योग
(ब) सीमेन्ट उद्योग
(स) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
(द) संगमरमर उद्योग
कूट :
(1) (अ), (ब), (स) एवं (द)
(2) (अ), (ब) एवं (द)
(3) (अ), (स) एवं (द)
(4) (अ) एवं (ब)

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

86. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में न्यूनतम है ?

(1) गंगानगर और हनुमानगढ़
(2) बीकानेर और नागौर
(3) झुन्झुनु और चूरू
(4) सीकर और धौलपुर

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

87. पचपदरा, बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी किसका संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) है ?
(1) HPCL एवं राजस्थान सरकार
(2) HPCL एवं भारत सरकार
(3) OIL एवं राजस्थान सरकार
(4) ONGCL एवं भारत सरकार

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से कौन से खनिजों का राजस्थान लगभग अकेला उत्पादक राज्य है ?
(अ) सीसा एवं जस्ता अयस्क
(ब) ताम्र अयस्क
(स) वोलेस्टोनाइट
(द) सेलेनाइट
कूट :
(1) (अ), (स) एवं (द)
(2) (अ), (ब) एवं (स)
(3) (अ), (ब) एवं (द)
(4) (अ) एवं (स)

Show Answer

Answer – 1 

Hide Answer

89. वर्ष 2017-18 (दिसम्बर 2017 तक) में राजस्थान के कौन से क्षेत्र से सर्वाधिक कच्चे तेल (Crude oil) का उत्पादन प्राप्त हुआ है ?

(1) इनमें से कोई नहीं
(2) बाड़मेर-सांचोर बेसिन
(3) जैसलमेर बेसिन
(4) बीकानेर-नागौर बेसिन

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

90. जनगणना 2011 के अनुसार क्रमशः भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है ?
(1) 31.15% एव 24.87%
(2) 21.87% एव 34.15%
(3) 34.15% एवं 24.87%
(4) 24.87% एवं 31.15%

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

91. भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी.
(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी.
(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी.
(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी.
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
कूट :
(1) (A), (B), (C) और (D)
(2) (B) और (C)
(3) (A) और (B)
(4) (A) और (D)

Show Answer

Answer – 4 

Hide Answer

92. “भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की आयु ऐसे प्राधिकारी द्वारा और ऐसी रीति से अवधारित की जाएगी, जिसका संसद विधि द्वारा उपबन्ध करें; अन्त:स्थापित किया गया.
(1) 18वें संविधान संशोधन द्वारा
(2) 17वें संविधान संशोधन द्वारा
(3) 16वें संविधान संशोधन द्वारा
(4) 15वें संविधान संशोधन द्वारा

Show Answer

Answer – 4 

Hide Answer

93. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
जिला – शुभंकर
(1) जैसलमेर – गोडावण
(2) सवाई माधोपुर – शेर
(3) चूरू – कृष्ण मृग
(4) भीलवाड़ा – मोर

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

94. केन्द्रीय विधानसभा का के निम्नांकित में से कौन सा/से निर्वाचन भारत शासन अधिनियम, 1919 के तहत हुआ हुए ?
(A) 1926
(B) 1937
(C) 1945
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
कूट :
(1) (A), (B) और (C)
(2) (A) और (C)
(3) (B) और (C)
(4) केवल (A)

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

95. गांधियन कॉन्स्टीट्यूशन फॉर फ्री इण्डिया किसने लिखी ?
(1) हुमायूँ कबीर
(2) श्रीमन नारायण अग्रवाल
(3) अच्युत पटवर्धन
(4) अरुणा आसफ अली

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

96. निम्नांकित में से कौन सी तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा द्वारा यह घोषणा की कि गंभीर आपात् विद्यमान है, जिसके कारण आन्तरिक अशांति से भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा है ?
(1) 26 जून, 1975
(2) 25 जून, 1975
(3) 3 दिसम्बर, 1971
(4) 26 अक्टूबर, 1962

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

97. मूल अधिकारों से सम्बन्धित निम्नांकित निर्णयों का सही कालानुक्रम चुनिए :
(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(B) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(C) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(D) ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (D), (C), (B), (A)
(2) (D), (A), (B), (C)
(3) (A), (B), (C), (D)
(4) (D), (B), (C), (A)

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

98. निम्नांकित में कौन स्वर्णसिंह समिति (1976) के सदस्य रहे हैं ?
(A) ए.आर. अन्तुले
(B) एस.एस. रे
(C) हरिदेव जोशी
(D) सी.एम. स्टीफन
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए : कूट:
(1) (B), (C) और (D)
(2) (A), (B) और (D)
(3) (A), (B) और (C)
(4) (A), (B), (C) और (D)

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

99. भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) 240 (1) (घ) – दमण और दीव
(2) 240 (1) (ग) – पुडुचेरी
(3) 240 (1) (ख) – लक्षद्वीप
(4) 240 (1) (क) – अंडमान और निकोबार द्वीप

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

100. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से हटाए जाने की प्रक्रिया निम्नांकित में से किसके समान है?
(1) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(2) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
(3) भारत का महान्यायवादी
(4) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer

Answer – 2 

Hide Answer

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.