RPSC RAS/RTS pre exam Paper – 31 October 2013

41. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
1. 44वें संवैधानिक संशोधन, 1978 द्वारा राज्य नीति के सभी निदेशक तत्त्वों को अनुच्छेद-14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर प्राथमिकता की गई है।
2. मिनर्वा मिल्स वाद, 1980 के निर्णय में उच्चतम न्यायालय ने यह व्यवस्था दी है कि केवल अनुच्छेद 39(ख) एवं (ग) में उल्लिखित राज्य नीति के निदेशक तत्त्वों को अनुच्छेद-14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर
प्राथमिकता संवैधानिक है।
कूट :
(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 एवं 2 दोनों सही हैं।
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है।

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

42. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –

सूची-1   –   सूची-2
संवैधानिक संशोधन का प्रावधान   –  संवैधानिक संशोधन का क्रमांक
A. अनुच्छेद 19(1)(ग) के अंतर्गत सहकारी समितियां बनाने का अधिकार  –  1. 81वां संशोधन, 2000
B. रिक्तियों के बैकलॉग को भरने में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का संरक्षण  –  2. 91वां संशोधन, 2004
C. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का निर्माण   –  3. 97वां संशोधन, 2012
D. मंत्रिपरिषद् के आकार को परिमित करना   –  4. 99वां संशोधन, 2015
कूट :
.    A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 1 4
(d) 3 2 4 1

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

43. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1    –   सूची-2
वाद    –   विषय
A. ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य   1. शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु समानता
B. रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य      2. संविधान संशोधन की संसद की शक्ति
C. शंकरी प्रसाद बनाम भारतीय संघ    3. निवारक अवरोध की प्रक्रिया
D. चंपकम दोराइराजन बनाम मद्रास राज्य    4. स्वतंत्र भाषण पर रोक
कूट :
.    A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 4 1 3
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4

Show Answer

Answer -*

Hide Answer

44. कथन (A) : सरकारिया कमीशन की सिफारिश के अनसार अनच्छेद-356 का प्रयोग कम-से-कम होना चाहिए। कारण (R) : जिन राजनीतिक दलों ने केंद्र में सरकार बनाई उन्होंने अनुच्छेद-356 का दुरुपयोग किया।
(a) (A) और (R) सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
(d) (R) सत्य है, किंतु (A) असत्य है।

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

45. निम्नलिखित में से कौन जून, 2009 में सृजित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किए गए?
(a) श्री नंदन नीलेकणि
(b) श्री अशोक देसाई
(c) श्री राम सेवक शर्मा
(d) श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

46. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1    –    सूची-2
मानवाधिकार प्रलेख   –   वर्ष
A. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम     1. सन् 1990
B. बाल मजदूर (निषेध एवं नियामक अधिनियम)     2. सन् 1995
C. नि:शक्तजन (समान अधिकारिता, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण सहभागिता) अधिनियम    3. सन् 1986
D. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम    4. सन् 1993

कूट :
.    A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 1 2 4
(c) 3 1 4 2
(d) 2 1 3 4

Show Answer

Answer -*

Hide Answer

47. राजस्थान विधानसभा के लिए प्रथम आम चुनावों में कांग्रेस के बाद जिस राजनीतिक दल को द्वितीय सर्वाधिक स्थान प्राप्त हुए, वह था –
(a) भारतीय जनसंघ
(b) रामराज्य परिषद्
(c) किसान मजदूर प्रजा पार्टी
(d) हिंदू महासभा

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

48. किन वर्षों में संभागीय आयुक्त के पद को समाप्त और पुनर्स्थापित कर दिया गया था?
(a) 1962 में समाप्त और 1971 में पुनस्र्थापित।
(b) 1959 में समाप्त और 1987 में पुनस्र्थापित।
(c) 1966 में समाप्त और 1973 में पुनस्र्थापित।
(d) 1962 में समाप्त और 1987 में पुनस्र्थापित।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

49. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के बारे में क्या सत्य नहीं है ?
निम्नलिखित कथनों को पढिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. आयोग ने मई, 2000 से पूर्णतया कार्य करना शुरू किया।
2. आयोग में एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और दो सदस्य हैं।
3. आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश या पूर्व न्यायाधीश हो सकते हैं।
4. जुलाई, 2000 से जुलाई, 2005 तक न्यायाधीश ए.एस. गोदारा आयोग के अध्यक्ष थे।
कूट :
(a) 1, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

50. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1    –    सूची-2
भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं  –   सारतत्त्व
A. नई रोशनी कार्यक्रम    1. महिला सशक्तिकरण
B. दिशा     2. वित्तीय समावेशन
C. प्रधानमंत्री जन-धन योजना     3. नई पेंशन प्रणाली
D. स्वावलंबन योजना     4. सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण
कूट :
.    A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 1 4 2 3
(c) 2 3 4 1
(d) 3 1 2 4

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

51. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1    –   सूची-2
भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं    –   सारतत्त्व
A. मौलिक अधिकार     1. ब्रिटिश संविधान
B. राज्य की नीति के तत्त्व     2. कनाडा का निदेशक संविधान
C. मंत्रिमंडलीय सरकार     3. आयरिश संविधान
D. केंद्र-राज्य संबंध     4. अमेरिकी अधिकार पत्र
कूट :
.     A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 4 1 3 2
(c) 4 3 1 2
(d) 4 3 2 1

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

52. कथन (A) ; भारत की संघात्मक संरचना का मुख्य उद्देश्य इसकी बहु-आयामी विविधताओं में से एक राष्ट्र का निर्माण करना और राष्ट्रीय एकता को संरक्षित करना था।
कारण (R) : विविधताओं के समंजन से एक सशक्त, न कि कमजोर, भारतीय राष्ट्रीयता का निर्माण हुआ है।
(a) (A) और (R) दोनों अपने आप में सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों अपने आप में सत्य हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

53. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1    –   सूची-2
A. लोक लेखा समिति       1. मोहनलाल गुप्ता
B. लोक उपक्रम समिति   2. मदन राठौड़
C. प्राक्कलन ‘क’ समिति  3. प्रद्युम्न सिंह
D. प्राक्कलन ‘ख’ समिति  4. डॉ. गोपाल कृष्ण
कूट :
.     A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 1 3 4 2
(c) 4 2 1 3
(d) 3 4 1 2

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

54. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नहीं था?
(a) जस्टिस एन.के. जैन
(b) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(c) जस्ट्रिस कांता भटनागर
(d) जस्टिस प्रेमचंद जैन

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

55. कितनी सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारंटीड डिलीवरी अधिनियम, 2011 में गारंटी दी गई है?
(a) 106
(b) 107
(c) 108
(d) 109

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

56. पुनर्योगज डी.एन.ए. तकनीक के चरण नीचे दिए गए हैं –
A. आनुवंशिक पदार्थ की पहचान एवं पृथक्करण।
B. डी.एन.ए. का विखंडन।
C. बाह्य जीन उत्पाद की प्राप्ति।
D. प्रवाहिक प्रक्रिया।
E. डी.एन.ए. खंड को वाहक में जोड़ना।
F. इच्छित डी.एन.ए. खंडों का पृथक्करण।
G. रुचिवाले जीन का परिवर्धन।
H. पुनर्योगज डी.एन.ए का पोषी कोशिक/जीव में स्थानांतरण।
चरणों का सही अनुक्रम है –
(a) A → D → C → B → E → G → F → H
(b) A → B → F → G → E → H → C → D
(c) H → F → G → E → A → D → B → C
(d) C → A -→ B → D → F → E → G → H

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है –
(a) लाइगेसेज – आणविक कैंची
(b) लाइगेसेज – आणविक सीवनकार
(c) रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएजेज – आणविक सीवनकार
(d) डी.एन.ए. पॉलीमरेज – आणविक कैंची

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

58. एस्पिरीन के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) एस्पिरीन मादक दर्दनाशक दवाओं के अंतर्गत आता है।
(b) यह दर्द से राहत में प्रभावी है।
(c) यह खून में थक्के नहीं जमने देता है।
(d) यह न्यूरोलॉजिकली (तंत्रकीय रूप में) सक्रिय दवा है।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

59. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, स्थानीय नगर निकाय 2015 के सामान्य चुनाव में राज्य में मतदान दर थी –
(a) 75.19%
(b) 76.19%
(c) 77.19%
(d) 78.19%

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

60. 11 सितंबर, 2015 को यथाविद्यमान, राजस्थान का कौन सा जिला शौचालयों के निर्माण के वार्षिक लक्ष्य को अर्जित करने में पहले स्थान पर रहा है?
(a) सिरोही
(b) पाली
(c) अजमेर
(d) उदयपुर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.